Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

अनुभूतियाँ 131/18 : राम लला जी के प्राण प्रतिष्ठा पर

 अनुभूतियाँ 131/18 :


:1:

राम लला जी के मंदिर का

संघर्षों की एक कहानी

नई फ़सल अब क्या समझेगी

प्राण दिए कितने बलिदानी 


;2:

पावन क्षण में पावन मन से

पूजन अर्चन शत शत वंदन

स्वागत में हम  खड़े राम के

लेकर अक्षत रोली चंदन 

:3:

जन मन में अब राम बसे हैं

हर्षित हैं सब अवध निवासी

सब पर कृपा राम की होती

जन साधारण या सन्यासी 

:4:

रामराज की बातें तब तक

जब तक राम हृदय में बसते

वरना तो कुरसी की खातिर

सबके अपने अपने  रस्ते


-आनन्द.पाठक-



Share the post

अनुभूतियाँ 131/18 : राम लला जी के प्राण प्रतिष्ठा पर

×

Subscribe to गीत ग़ज़ल औ गीतिका

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×