Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

चमकी बुखार :-ईंसफेलाईटिस

चमकी बुखार से बच्चो को बचाने के लिऐ बच्चो को
1- धुप से दुर रखे।
2-अधिक से अधिक पानी का सेवन कराऐ।
3-हलका साधारण खाना खिलाऐ ,बच्चो को जंक फुड से दुर रखे।
4-खाली पेट लिची ना खिलाऐ।
5-रात को खाने के बाद थोरा मिठा ज़रूर खिलाऐ।
6-घर के आसपास पानी जमा न होने दे ।किटनाशक दवाओ का छिरकाओ करे।
7-रात को सोते समय मछर दानी का ईस्तेमाल करे ।
8- पुरे बदन का कपड़ा पेहनाऐ।
9-सड़े गले फल का सेवन ना कराऐ ।ताज़ा फल ही खीलाऐ।
10- बच्चो के शरीर मे पानी की कमी ना होने दें।अधिक से अधिक बच्चो को पानी पीलाऐ ।

चमकी बुखार लक्षण :-

बच्चो को –
1-अचानक तेज बुखार आना।
2-हाथ पेर मे अकड़ आना/टाईट हो जाना ।
3-बेहोश हो जाना।
4-बच्चो के शरीर का चमकना/शरिर का कांपना ।
5-शरीर पे चकत्ता निकलना ।
6-गुलकोज़ का शरीर मे कम हो जाना ।
7-शुगर कम हो जाना। ईत्यादि

ईंसफोलाईटिस/ चमकी बोखार 

यह बिमारी 10 साल तक के बच्चो को अधिक अटेक कर रहा है। आप अपने बच्चो का पुरा ध्यान रखे ,कोई भी लक्षण नज़र आइऐ, तो शिघ्र अस्पताल पहुचे / डाक्टर से संर्पक करे।

जागरुकता फैलाने मे आप सहयोग करे और अधिक से अधिक शेयर करे और नन्हे नवजातो की जान बचाने मे एक छोटा सा पहल करे ।

सभी ग्रुप के अलावे अपने परिवार-रिशतेदारों और मित्रों को भेजें।

Source : https://www.facebook.com/permalink.php?id=624823564696216&story_fbid=629870057524900



This post first appeared on Weight Loss News, please read the originial post: here

Share the post

चमकी बुखार :-ईंसफेलाईटिस

×

Subscribe to Weight Loss News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×