Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

त्वचा के लिए बेसन के फायदे


घरेलू उपायों के जरिए जब भी त्वचा की देखभाल की बात आती है, तो सबसे ज्यादा बेसन का ही इस्तेमाल किया जाता है. इससे आपकी त्वचा की कई तरह की परेशानी दूर होती है. बेसन को प्राकृतिक रूप से सौंदर्य निखारने के लिए वर्षों से उपयोग में लाया जा रहा है.
बेसन एक ऐसी चीज है जो लगभग हर भारतीय घरों के रसोई में मौजूद होता है। आखिर बेसन के हैं ही इतने फायदे। चने को पीसकर तैयार किए गये बेसन का उपयोग तरह-तरह के व्यंजन एवं मिठाइयां बनाने में किया जाता है। लेकिन इसके अलावा भी बेसन का कई चीजों में इस्तेमाल किया जाता है। आज हम आपको स्किन के लिए बेसन के फायदे बताने वाले हैं
हम हमेशा से अपने घरों में दादी और नानी को यह कहते हुए सुनते आ रहे हैं कि अरे चेहरे पर बेसन लगाओ तो चेहरे की रंगत निखर जाएगी। जी हां, व्यंजनों के अलावा बेसन का उपयोग त्वचा को निखारने में भी पुराने समय से की जा रही है। त्वचा सांवली हो या फीकी हो या फिर किसी लड़की की शादी होने वाली हो, चारों तरफ से उसे हर कोई चेहरे पर बेसन लगाने की सलाह देता है। त्वचा पर निखार लाने के अलावा बेसन त्वचा संबंधी रोगों से छुटकारा दिलाने में भी कई मायनों में लाभदायक है। त्वचा पर चमक और निखार लाने के लिए कई विधियों से बेसन के फेसपैक भी तैयार किए जाते हैं।
स्किन के लिए बेसन के फायदे


बेसन का उपयोग चेहरे पर चमक लाने और त्वचा को टोन करने के लिए किया जाता है। बेसन में कच्चा दूध या दही मिलाकर रोजाना इस पैक को चेहरे पर लगाने से स्किन मुलायम और चमकदार हो जाती है। दही-बेसन या कच्चे दूध और बेसन का फेसपैक बनाकर महिलाएं इसे किसी खास अवसर में शामिल होने के लिए अक्सर अपने चेहरे पर लगाती हैं। इससे स्किन पर निखार आता है और बढ़ती हुई उम्र के साथ होने वाले त्वचा संबंधी विकार भी दूर हो जाते हैं। बेसन चेहरे की गंदगी को साफ कर चेहरे को तरोताजा बनाता है। आप बेसन और कच्चे दूध के फेसपैक को चेहरे के अलावा पूरे शरीर पर भी लगा सकती हैं। इससे आपका शरीर निखर उठेगा।
बेसन  ड्राई स्किन के लिए
बेसन को दूध की मलाई के साथ मिलाकर लगाने पर यह त्वचा को मॉश्चराइज करती है जिससे त्वचा की नमी बनी रहती है और ड्राई स्किन की समस्या दूर हो जाती है। इस फेस मास्क का प्रयोग करने से आपकी त्वचा अधिक गोरी और चमकदार दिखती है। अगर आपकी स्किन से पपड़ी निकलती हो तो आप बेसन और मलाई के फेसपैक में ऑलिव ऑयल की कुछ बूंदे मिलाकर भी इस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे त्वचा को नमी मिलती है और परतदार त्वचा की समस्या खत्म हो जाती है।
बेसन  शरीर के बाल दूर करने में


बेसन को पानी में मिलाकर उबटल बना लें और नहाते समय इस उबटन को पूरे शरीर में लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। इससे शरीर के बाल अपने आप कम हो जाते हैं। यही कारण है कि बेसन के उबटन को छोटे बच्चों के शरीर से बाल हटाने के लिए लगाया जाता है।
कोहनी का कालापन करे दूर
कोहनी, घटने और गर्दन बहुत ज्यादा काले नजर आते हैं, तो इन स्थानों की रंगत निखारने के लिए बेसन, दही और हल्दी मिलाकर लगाएं. कुछ देर बाद रगड़ कर छुड़ा दें. कुछ दिनों में ही फर्क नजर आने लगेगा.
ऑयली स्किन के लिए फायदेमंद है बेसन
चार बड़े चम्मच बेसन में दो चम्मच गुलाब जल और दो चम्मच शहद मिलाकर इसे चेहर और गर्दन पर लगाएं। पंद्रह मिनट के बाद चेहरे और गर्दन को ठंडे पानी से धो लें। यह पेस्ट तैलीय त्वचा की समस्या को दूर करने के लिए सबसे बेहतर माना जाता है। इसके अलावा इससे स्किन पर प्राकृतिक निखार भी आती है। यदि आपके पास समय की कमी है तो नहाने से पहले फेसवॉश की जगह इस पेस्ट को लगाएं और चेहरा धो लें। इससे भी आपको फायदा होगा और आपकी सुंदरता और बढ़ जाएगी
चेहरे पर बेसन लगाने के फायदे मुंहासे दूर करने में


बेसन कील मुंहासों को दूर करने में भी काफी लाभदायक है। अगर बेसन को चंदन के पावडर के साथ मिलाकर लगाया जाए तो चेहरे के कील-मुंहासे बहुत तेजी से समाप्त हो जाते हैं। अगर आपके चेहरे पर मुंहासे के गहरे दाग और धब्बे हैं तो आप बेसन और चंदन के पेस्ट में नींबू की कुछ बूंदे भी डालकर चेहरे पर लगा सकती हैं। इससे मुंहासों के दाग हल्के हो जाते हैं।
बेसन  गहरे दाग को मिटाने में
रात में 5-6 बादाम को दूध में भिगो दें और सुबह इसे अच्छी तरह से पीस लें। इसके बाद इसमें बेसन और नींबू मिलाकर इस फेसमास्क को नियमित चेहरे पर लगाएं। यह फेस पैक चेहरे का गहरा दाग, पिंपल के निशान और बढ़ती उम्र से चेहरे पर पड़ी झुर्रियों को खत्म कर देता है। इसके अलावा घर पर तैयार यह फेसपैक स्किन को टोन करने और स्किन पर निखार लाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है।
बेसन स्किन को टाइट रखने में
ज्यादातर महिलाएं अपनी स्किन को टाइट रखने के लिए चेहरे पर अंडे की सफेदी या अंडे की जर्दी लगाती हैं। लेकिन यदि आप अंडे की सफेदी में थोड़ा सा बेसन मिलाकर लगती हैं तो इससे आपको अधिक फायदा होगा। बेसन में अंडे की सफेदी मिलाकर इस फेसमास्क को चेहरे पर लगाएं और आधे घंटे के बाद चेहरे को पानी से धो लें। इससे आपके चेहरे की त्वचा अधिक टाइट रहेगी और आप हमेशा जवान दिखेंगी।






This post first appeared on Upchar Aur Arogya, please read the originial post: here

Share the post

त्वचा के लिए बेसन के फायदे

×

Subscribe to Upchar Aur Arogya

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×