Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

बांग्लादेश के तट से टकराया रेमल तूफान, पश्चिम बंगाल में तेज हवा के साथ बारिश

This post was first published on The Photon News. Do not copy or publish elsewhere on any other platform without consent.

कोलकाता : Remal Hits Bangladesh Coast :  बांग्लादेश से लेकर भारत के पश्चिम बंगाल तक तबाही मचाने वाला साइक्लोन रेलम अब कमजोर होता नजर आ रहा है। रेलम रविवार रात बंगाल के तट से टकराया था। इसके बाद रात भर पश्चिम बंगाल में कई जगह तेज हवा के साथ बारिश हुई। इसके चलते कई जगह भारी जलजमाव हो गया है। कई लोगों के घर भी इस तूफ़ान के चलते तबाह हो गए। प्रभावित क्षेत्र में राहत और बचाव कार्य जारी है।

पश्चिम बंगाल के अलीपुर इलाके में रेलम तूफान के चलते कई पेड़ उखड़ गए। चक्रवात रेमल के टकराने के बाद कल रात पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में भारी बारिश और तेज़ हवाएं चलीं। वहीं, भारतीय तटरक्षक बल तूफान के प्रभाव के बाद की चुनौतियों से निपटने के लिए अल्प सूचना पर एक आपदा प्रतिक्रिया टीम, जहाजों और होवरक्राफ्ट के साथ चक्रवात रेमल की बारीकी से निगरानी कर रहा है।

मौसम विभाग द्वारा बताया गया है कि गंभीर चक्रवात रेमल ने बांग्लादेश और निकटवर्ती पश्चिम बंगाल तटों को सागरद्वीप और बांग्लादेश स्थित खेपुपारा के बीच मोंगला के दक्षिण-पश्चिम में अक्षांश 21.75°N और देशांतर 89.2°E के निकट से पार कर लिया है।

Remal Hits Bangladesh Coast :  कोलकाता में जनजीवन अस्त-व्यस्त

रेमल तूफान का असर पश्चिम बंगाल के कोलकाता में भी दिखाई देने लगा है। शहर में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है। शहर के निचले इलाकों में पानी घुस गया है। जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ट्रेनों को तेज हवा से बचाने के लिए शालीमार रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के पहियों को जंजीर और ताले के साथ पटरियों से बांध दिया गया है। एहतियात के तौर पर कोलकाता में कई जगहों पर बिजली की सप्लाई बंद कर दी गई है। वहीं, सरकार की तरफ से लाखों लोगों को स्कूलों और कॉलेजों में सुरक्षित जगह पर भेजा गया है।

Remal Hits Bangladesh Coast :  पश्चिम बंगाल में असर

चक्रवाती तूफान रेमल का असर पश्चिम बंगाल के दीघा, सुंदरबन, बीरभूम, नदिया, बांकुड़ा, पूर्वी मेदिनीपुर, पूर्वी बर्दवान, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना इलाकों में भी हो रहा है। इन इलाकों में भारी बारिश शुरू हो गई है। इसके साथ भी तेज हवाएं भी चल रही हैं। कई जगहों पर तेज हवाओं से कच्चे घरों की छत उड़ गई है। बिजली के खंभे टूट गए हैं और कई जगहों पर पेड़ भी उखड़ गए हैं।

Remal Hits Bangladesh Coast :  कई और राज्यों में भी दिखा असर

असम में भी चक्रवात रेमल के असर को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। सूबे के 7 जिलों में भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसमें चिरांग, गोलपारा, बक्सा, दिमा हसाओ, कछार, हैलाकांडी और करीमगंज में रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 11 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें धुबरी, दक्षिण सलमारा, बजाली, तामुलपुर, नलबाड़ी, बारपेटा, नागांव, मोरीगांव, होजई और पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले शामिल हैं।

वहीं, बांग्लादेश में चक्रवात रेमल का असर ज्यादा देखने को मिल रहा है। कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है। तटीय इलाकों से करीब 8 लाख लोगों को विस्थापित किया जा चुका है। इसके साथ ही कई इलाकों में सड़कें जलमग्न हो गई हैं और घरों तक पानी घुस गया है। जब रेमल समुद्र तट से टकराया तो समंदर में डरावनी लहरें दिखाई दीं।

Read Also-  हवा की रफ्तार 130 KM प्रति घंटा और 1.5 मीटर ऊंची लहरें, ‘रेमल’ साइक्लोन का असर

The post बांग्लादेश के तट से टकराया रेमल तूफान, पश्चिम बंगाल में तेज हवा के साथ बारिश appeared first on The Photon News.



This post first appeared on The Photon News, please read the originial post: here

Share the post

बांग्लादेश के तट से टकराया रेमल तूफान, पश्चिम बंगाल में तेज हवा के साथ बारिश

×

Subscribe to The Photon News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×