Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

हवा की रफ्तार 130 KM प्रति घंटा और 1.5 मीटर ऊंची लहरें, ‘रेमल’ साइक्लोन का असर

This post was first published on The Photon News. Do not copy or publish elsewhere on any other platform without consent.

नई दिल्ली : Cyclone Remal : चक्रवात ‘रेमल’ को लेकर विशेष सावधानी बरती जा रही है। अगले कुछ घंटों में ये चक्रवात बंगाल की खाड़ी से टकरा सकता है। ऐसे में इस दौरान हवा की गति 120 से 130 किमी प्रति घंटा और 1.5 मीटर ऊंची लहरें भी आ सकती हैं। इसे देखते हुए तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को विशेष रूप से अलर्ट किया गया है। इसके साथ ही उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही 27 मई तक समुद्र में मछुआरों को नहीं जाने की सलाह दी गई है।

Cyclone Remal : मौसम विभाग ने किया अपडेट

चक्रवात ‘रेमल’ को लेकर मौसम विभाग लगातार अपडेट कर रहा है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, रविवार की शाम को रेमल चक्रवात बंगाल की खाड़ी से टकरा सकता है। फिलहाल रेमल तूफान पश्चिम बंगाल में सागरद्वीप समूह से लगभग 290 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में और बांग्लादेश में खेपुपारा से 300 किलोमीटर दक्षिण दक्षिण-पश्चिम में है। मौसम विभाग के अनुसार, यह अगले छह घंटे में गंभीर चक्रवात में बदल जाएगा और आज यानी रविवार को आधी रात के समय बांग्लादेश और आसपास के पश्चिम तटों के बीच से गुजरेगा।

Cyclone Remal : बंगाल के तटीय क्षेत्र में हाई अलर्ट

चक्रवात को लेकर बंगाल के तटीय इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार और सोमवार को ओडिशा तट के विशेषकर बालासोर, भद्रक और केंद्रपाड़ा जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, 27 मई को मयूरभंज में भारी बारिश हो सकती है। इसका असर ओडिशा, बंगाल के साथ-साथ मिजोरम, बिहार और झारखंड में भी हो सकता है। मौसम विभाग ने इन सभी राज्यों में अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों में भी भारी बारिश हो सकती है।

Cyclone Remal : मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी

चक्रवात को देखते हुए मौसम विभाग ने मछुआरों को चेतावनी जारी किया है। इस दौरान कहा गया है कि 27 मई की सुबह तक बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से में मछली पकड़ने नहीं जाएं। वहीं, इस चक्रवात से निपटने के लिए सरकार ने भी विशेष तैयारी की है। भारतीय तटरक्षक बल ने नौ आपदा राहत टीमें तैनात की हैं, जबकि एनडीआरएफ और राज्य एजेंसियां तैयार हैं। कोलकाता, हल्दिया, नादिया और पूर्वी मेदिनीपुर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Cyclone Remal : केरल में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

केरल में लगातार भारी बारिश हो रही है, जिससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई घरों में पानी भरने के साथ-साथ नुकसान पहुंचा है। इधर सड़कों पर भी पानी भर आया है। कई सड़कें पानी में डूब गई हैं, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है। वहीं, लोगों की परेशानी बढ़ गई है। मौसम विभाग ने त्रिपुरा के आठ जिलों में भी अलर्ट जारी किया है। सरकार ने लोगों को चक्रवात के दौरान सावधानी बरतने की अपील की। चक्रवात के दौरान नुकसान को कम करने के लिए एहतियाती कदम उठाए गए हैं।

Read Also- Weather Update: चक्रवाती तूफान Michong से बदल गया मौसम, बादल छंटते गिरा तापमान

The post हवा की रफ्तार 130 KM प्रति घंटा और 1.5 मीटर ऊंची लहरें, ‘रेमल’ साइक्लोन का असर appeared first on The Photon News.



This post first appeared on The Photon News, please read the originial post: here

Share the post

हवा की रफ्तार 130 KM प्रति घंटा और 1.5 मीटर ऊंची लहरें, ‘रेमल’ साइक्लोन का असर

×

Subscribe to The Photon News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×