Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

आज चेन्नई में कोलकाता और हैदराबाद के बीच IPL का फाइनल महा मुकाबला, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

This post was first published on The Photon News. Do not copy or publish elsewhere on any other platform without consent.

नई दिल्ली : Indian Premier League-2024 Final : इंडियन प्रीमियर लीग-2024 (IPL) का फाइनल मैच आज यानी रविवार को खेला जाएगा। इसे लेकर दर्शकों में भारी उत्साह दिख रहा है। सुबह से ही ग्राउंड के बाहर दर्शकों की भीड़ देखने को मिल रही है।

IPL का फाइनल मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (M.A. Chidambaram stadium) में खेला जाएगा, जहां कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम आमने-सामने होगी। दोनों टीम बेहतर लय में नजर आ रही है। ऐसे में मुकाबला काफी रोचक होगा। दर्शकों का हाई मनोरंजन होगा। कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस हैं।

Indian Premier League-2024 Final : इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

कोलकाता और हैदराबाद में कई खिलाड़ी हैं, जो काफी अच्छे लय में नजर आ रहे हैं, लेकिन दर्शकों का सबसे ज्यादा ध्यान हैदराबाद के ट्रेविस हेड और कोलकाता के सुनील नारायण पर होगी। ये दोनों अपनी टीम के ओपनर बल्लेबाज हैं। अगर ये दोनों पांच ओवर भी खेल गए तो मैच का रुख बदल सकता है। दोनों बल्लेबाज काफी तेज गति से खेलते हैं। इनके बल्ले से चौके-छक्के की बरसात होती है। आईपीएल मैच फाइनल की शुरुआत शाम 7.30 बजे होगी। शाम 7 बजे टॉस होगा।

Indian Premier League-2024 Final : ये है टीम (कोलकाता नाइट राइडर्स)

– श्रेयस अय्यर (कप्तान), टिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, केएस भरत, रहमानुल्लाह गुटबाज, शेटफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, नीतिश टाणा, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल टॉय, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण, वैभव अरोड़ा, चेतन टाकारियां हर्षित टाणा, सुयश शर्मा, मिशेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीटा, साकिब हुसेन, मुजीब उर रहमान, गट एटिकिसन व अल्लाह गजांफर।

 Indian Premier League-2024 Final : सनराइजर्स हैदराबाद

– पैट कमिस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्कराम, अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी. नटराजन, मयंक मावीडेय, उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह, ग्लेन फिलिप्स, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, उपेंद्र यादव, जे. सुब्रमण्यन, सनवीर सिंह, विजयकांत व्यासकांत, फजलहक फारुकी, माकों यानसेन, आकाश महाराज सिंह व मयंक अग्रवाल।

The post आज चेन्नई में कोलकाता और हैदराबाद के बीच IPL का फाइनल महा मुकाबला, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर appeared first on The Photon News.



This post first appeared on The Photon News, please read the originial post: here

Share the post

आज चेन्नई में कोलकाता और हैदराबाद के बीच IPL का फाइनल महा मुकाबला, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

×

Subscribe to The Photon News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×