Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

हनी ट्रैप से भी जुड़ा बांग्लादेश के MP की हत्या का मामला, नया सीसी फुटेज आया सामने

This post was first published on The Photon News. Do not copy or publish elsewhere on any other platform without consent.

नई दिल्ली :  Bangladesh MP Murder Case: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजमी अनार की हत्या ने हड़कंप मचा दिया है। वही अनवारुल की मर्डर मिस्ट्री लगातार उलझती जा रही है। कसाई और कातिल हसीना के बाद अब हल्दी और नमक की नई मिस्ट्री सामने आई है। बांग्लादेश की पुलिस ने भी अब नया पर्दाफाश किया है। बांग्लादेशी पुलिस की मानें तो अनवारुल के शव के टुकड़े करने के बाद उसमें हल्दी मिलाई गई थी। कातिलों ने शवों को जल्दी गलाने के लिए हल्दी और नमक का यूज किया। बहरहाल, सांसद की हत्या के पीछे उनके पार्टनर का ही हाथ बताया जा रहा है।

Bangladesh MP Murder Case- हनी ट्रैप की संभावना से इनकार नहीं

बांग्लादेश पुलिस के हारुन उर राशिद के मुताबिक पहले अनवारुल अजमी अनार की हत्या की गई। फिर उनके शव से हड्डी और मांस को अलग किया गया। इसके लिए शव के टुकड़े किये गए। मांस में हल्दी और नमक मिलाकर जगह-जगह फेंका गया। कोलकाता पुलिस हमारा सहयोग कर रही है। वही उम्मीद है कि पूरा शव भले न मिले, मगर कुछ हिस्से जरूर मिलेंगे। बांग्लादेशी पुलिस से लेकर कोलकाता पुलिस तक, किसी ने भी हनी ट्रैप की संभावना से इनकार नहीं किया है।

Bangladesh MP Murder Case- क्या है पूरा मामला ?

पुलिस सूत्रों का दावा है कि हत्या के वक्त सेलेसी रहमान नाम की कातिल हसीना मौजूद थी। कोलकाता के जिस फ्लैट में हत्या हुई, वहां सेलेसी रहमान मौजूद थी। सेलेसी रहमान ने पहले सांसद से दोस्ती की। उसके बाद में वही सांसद को फ्लैट में लेकर आई थी। हत्या से पहले सांसद अनवारुल अजमी अनार को बेडरूम में लाया गया था। पहले सांसद को बेडरूम में लाया गया जहां उनका मुंह तकिये से दबाकर उनकी हत्या की गई। उसके बाद जब कातिल आश्वस्त हो गए कि सांसद मर चुके हैं। इसके बाद शव को किचन में लाया गया। यहां पर कसाई ने धारदार हथियार से पहले चमड़ी उधेड़ी, फिर मांस का कीमा बनाया। इसके बाद उन टुकड़ों को प्लास्टिक में भरा। हड्डियों को भी छोटे-छोटे टुकड़ों में काटा और प्लास्टों में भरकर डिस्पोज किया।

Bangladesh MP Murder Case- हत्या के मामले में पश्चिम बंगाल CID लगातार एक्शन में

इधर बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या मामले में पश्चिम बंगाल सीआईडी लगातार एक्शन में है। सीआईडी ने बांग्लादेशी सांसद की हत्या के मामले में एक कसाई को गिरफ्तार किया है। इसी ने कसाईखाने में ले जाकर अनवारुल अजीम की हत्या के बाद शव को टुकड़े-टुकड़े में काटा था। कोलकाता पुलिस के मुताबिक वह हत्या से दो महीने पहले ही मुंबई से कोलकाता आया था। वही सीआईडी के मुताबिक आरोपी संदिग्ध अवैध अप्रवासी है, जो बांग्लादेश का ही रहने वाला है।

Bangladesh MP Murder Case- अपराध को कोलकाता के एक फ्लैट पर दिया गया अंजाम

वही आरोपी कसाई ने बताया है कि अख्तरुज्जमां के कहने पर उसने और चार अन्य बांग्लादेशी नागरिकों ने मिलकर सबसे पहले सांसद अनवारुल अजीम का गला घोंटकर बेरहमी से हत्या की। वही इस पूरे अपराध को कोलकाता के एक फ्लैट पर अंजाम दिया गया। जिहाद हवलदार ने बताया है कि हत्या के बाद बांग्लादेशी सांसद के पूरे शरीर की खाल उतारी गई और सारा मांस निकाला गया।

आखिर में पहचान मिटाने के लिए मांस के छोटे-छोटे टुकड़े कर दिए थे। वही कसाई ने ये भी बताया कि मांस के छोटे-छोटे टुकड़ों को एक पॉली पैक में भरा गया और हड्डियों के भी छोटे-छोटे टुकड़े किए गए। इन सब को छोटे-छोटे पॉली पैक में अच्छे से पैक कर दिया गया। हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने इन पॉली पैक को उठाया और कभी ट्रेन तो कभी बस के जरिए सफर करते हुए कोलकाता के अलग-अलग हिस्सों में ले जाकर इन्हें फेंक दिया। आरोपी कसाई को अब कोर्ट ले जाया जाएगा और फिर शरीर के हिस्सों को रिकवर किया जाएगा।

वही बता दे की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। गिरफ्तार संदिग्ध शख्स की पहचान 24 वर्षीय जिहाद हवलदार के तौर पर हुई है, जो बांग्लादेश के खुलना का रहने वाला है। सांसद अनवारुल अजीम की हत्या के मास्टरमाइंड का नाम अख्तरुज्जमां है, जो बांग्लादेशी मूल का अमेरिकी नागरिक है। अख्तरुज्जमां ने ही दो महीने पहले उसे मुंबई से कोलकाता बुलाया था। कसाई ने बताया है कि किस तरह से आरोपियों ने पहले बांग्लादेशी सांसद की हत्या की और फिर उनके शव के टुकड़े कर उसे कोलकाता में अलग-अलग जगहों पर ले जाकर फेंक दिया था।

Read Also-यूपी के मेरठ से आईएसआई एजेंट को एटीएस ने किया गिरफ्तार, आरोपी से पूछताछ शुरू 

The post हनी ट्रैप से भी जुड़ा बांग्लादेश के MP की हत्या का मामला, नया सीसी फुटेज आया सामने appeared first on The Photon News.



This post first appeared on The Photon News, please read the originial post: here

Share the post

हनी ट्रैप से भी जुड़ा बांग्लादेश के MP की हत्या का मामला, नया सीसी फुटेज आया सामने

×

Subscribe to The Photon News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×