Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

रांची की महिला अधिवक्ता से पीएलएफआई के नाम पर मांगी थी रंगदारी, दो गिरफ्तार

This post was first published on The Photon News. Do not copy or publish elsewhere on any other platform without consent.

रांची: Female Lawyer Threatened by PLFI: रांची में पीएलएफआई के नाम पर 10 लाख रंगदारी मांगने के मामले में तुपुदाना पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया। इस मामने में पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़कर कर जेल भेजा, उन लोगों से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों के पास से पुलिस ने रंगदारी में मांगने में इस्तेमाल फोन भी जब्त किया।

Female Lawyer Threatened by PLFI: दोनों आरोपियों को भेजा जेल

अपराधियों ने महिला अधिवक्ता से फोन पर पीएलएफआई के नाम पर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। जिसके बाद रांची पुलिस ने दो आरोपियों को गिरप्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों का नाम तैयब अंसारी और शमशेर अंसारी है। जिसे पुलिस ने पूछताछ के बाद बिरसा मुंडा जेल भेज दिया।

Female Lawyer Threatened by PLFI: 17 मई को महिला अधिवक्ता ने की थी शिकायत

अपराधियों ने महिला अधिवक्ता ज्योति आनंद से अपराधियों ने रंगदारी मांगी थी। इस संबंध ने अधिवक्ता ज्योति आनंद ने तुपुदाना ओपी 17 मई को शिकायत दर्ज कराया था। तुपुदाना ओपी के प्रभारी दुलार महतो ने कहा कि शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर रंगदारी मांगने वाले तैयब अंसारी और शमशेर अंसारी को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। दोनों आरोपी पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के सदस्य है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है।

Female Lawyer Threatened by PLFI: क्या था मामला

सिविल कोर्ट की महिला अधिवक्ता को वाट्सएप को PLFI उग्रवादी संगठन के नाम से धमकी मिली थी। धमकी में भेजे गये पर्चे पर खरीदी गई जमीन का जिक्र किया गया था कि जो जमीन ली है, उसका कमीशन संगठन को नहीं दिया गया है। जमीन गलत ढंग से ली गई है, इसलिए संगठन को 10 लाख रूपये कमीशन देना पड़ेगा। पर्चे पर यह भी लिखा हुआ था कि जो केस किए हैं, उसे उठा लो वरना जब भी प्लांट पर आओगी, तब गोली मार देंगे।

Read Also-झारखंड में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कड़े कानून की मांग: 4 महीने में दर्ज हुई छेड़छाड़ के इतने मामले

The post रांची की महिला अधिवक्ता से पीएलएफआई के नाम पर मांगी थी रंगदारी, दो गिरफ्तार appeared first on The Photon News.



This post first appeared on The Photon News, please read the originial post: here

Share the post

रांची की महिला अधिवक्ता से पीएलएफआई के नाम पर मांगी थी रंगदारी, दो गिरफ्तार

×

Subscribe to The Photon News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×