Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

IPL 2024: राजस्थान ने RCB को चार विकेट से हराया, क्वालीफायर 2 में 24 को SRH से मुकाबला

This post was first published on The Photon News. Do not copy or publish elsewhere on any other platform without consent.

अहमदाबाद:  IPL 2024: आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चार विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। इस तरह बेंगलुरु के लगातार छह मैच जीतने का सफर भी खत्म हो गया। राजस्थान मैच जीतने के साथ ही क्वालिफायर-2 में पहुंच गई। अब 24 मई को उनका सामना नॉकआउट मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। उस मैच को जीतने वाली टीम 26 मई को फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलेगी।

IPL 2024 :  172 रन का दिया था टारगेट

मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 172 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए रजत पाटिदार 34, लोमरोर 32, जबकि विराट कोहली ने 33 रन बनाये। राजस्थान के लिए आवेश खान ने 3 और आर. अश्विन ने दो विकेट चटकाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने कुछ विकेट जरूर गंवाए, लेकिन मुकाबला 4 विकेट से अपने नाम करने में सफल रही। रोवमैन पॉवेल ने 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर विनिंग सिक्स लगाया। वह 8 गेंदों में 2 चौके और एक छक्का के दम पर 16 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि यशस्वी जायसवाल ने सबसे अधिक 45 रन की पारी खेली। रियान पराग ने 36 और सिमरन हेटमायर ने 26 रन बनाये।

IPL 2024 : नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही बेंगलुरु

इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को आठ विकेट पर 172 रन पर रोक दिया। राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों ने ट्रेंट बोल्ट की अगुआई में खराब पावरप्ले से उबरते हुए नियमित अंतराल पर विकेट झटककर आरसीबी बल्लेबाजों को बड़ी साझेदारी नहीं करने दी। बनाने दी। रविचंद्रन अश्विन ने 19 रन देकर दो विकेट प्राप्त किये। उन्होंने लगातार गेंदों पर कैमरून ग्रीन (27) और ग्लेन मैक्सवेल (0) किया। इसके बाद आवेश खान ने 44 रन देकर तीन विकेट झटके। जबकि चहल को एक विकेट मिला।

Read ALSO- IPL 2024: पंजाब काे 4 विकेट से हराकर सनराइजर्स हैदराबाद पहुंची दूसरे नंबर पर

The post IPL 2024: राजस्थान ने RCB को चार विकेट से हराया, क्वालीफायर 2 में 24 को SRH से मुकाबला appeared first on The Photon News.



This post first appeared on The Photon News, please read the originial post: here

Share the post

IPL 2024: राजस्थान ने RCB को चार विकेट से हराया, क्वालीफायर 2 में 24 को SRH से मुकाबला

×

Subscribe to The Photon News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×