Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

झामुमो नेताओं ने व्यापारियों-उद्यमियों को दिया भरोसा, सुप्रियो ने कहा- आप लोग समाज की रीढ़

This post was first published on The Photon News. Do not copy or publish elsewhere on any other platform without consent.

जमशेदपुर : Jharkhand Mukti Morcha: लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं ने बुधवार को शहर व्यापारियों-उद्यमियों से संवाद किया, जिसमें झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि आपलोग समाज की रीढ़ हैं।
झामुमो के प्रदेश प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि व्यापारी-उद्यमी किसी भी देश और राज्य के विकास की रीढ़ होती है। हमारी सरकार व्यापारी उद्यमियों के सम्मान और उनकी समस्याओं के निराकरण के प्रति प्रतिबद्ध है।

इससे पहले झारखंड सरकार के परिवहन मंत्री दीपक बिरूआ एवं बहरागोड़ा के विधायक सह जमशेदपुर लोकसभा चुनाव के झामुमो प्रत्याशी समीर मोहंती ने चैंबर भवन पहुंचकर व्यवसायियों एवं उद्यमियों को संबोधित करते हुए झारखंड सरकार के व्यापार एवं उद्योग के विकास के लिए किए गए कार्यों और भविष्य में प्राथमिकताओं को रखा।

अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बैठक को संबोधित करते हुए तथा परिवहन मंत्री दीपक बिरूआ (Transport Minister Deepak Birua)  तथा झामुमो के लोकसभा प्रत्याशी समीर मोहंती के समक्ष अपनी बातों को रखते हुए कहा कि झारखंड, उत्तराखंड तथा छत्तीसगढ़ राज्य का गठन एक साथ हुआ।

तब झारखंड के लोगों को इससे काफी उम्मीदें थीं, लेकिन आज छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड तेजी से विकास की ओर अग्रसर है लेकिन झारखंड पिछड़ गया। इसका मुख्य कारण यहां उद्योगों की स्थापना नहीं होना है। उन्होंने मांग रखते हुए कहा कि जमशेदपुर के लिए एयरपोर्ट की स्थापना, बीमारियों के इलाज के लिए उच्च चिकित्सा सुविधा, बड़े औद्योगिक संस्थानों के साथ सरकारी उपक्रमों की स्थापना, यहां के छात्र-छात्राओं के लिये उच्च शिक्षा के लिए उच्च शिक्षण संस्थानें इत्यादि अति आवश्यक है। सांसद प्रत्याशी को इसपर अवश्य कार्य करना चाहिए, जो एक व्यापारी एवं उद्यमी के साथ-साथ आम जनता की भी जरूरत है।

इस अवसर पर उपस्थित राज्य के परिवहन मंत्री ने व्यवसायियों उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड राज्य में उद्योगों की असीम ससंभावना है। यहां उद्योगों के विकास के प्रति सरकार प्रतिबद्ध है। व्यापारी उद्यमियों की जो भी समस्या है, वे उन्हें सरकार के समक्ष रखेंगे और उनकी समस्याओं के निराकरण का पूरा प्रयास करेंगे, विशेषकर उनके परिवहन विभाग से संबंधित समस्याओं का।

बैठक में उपस्थित बहरागोड़ा के विधायक सह झामुमो के लोकसभा प्रत्याशी समीर मोहंती ने कहा कि चैंबर द्वारा उठाई जाने वाली मांगें जमशेदपुर के विकास के लिए अतिआवश्यक हैं, जिस पर भविष्य में वे और उनकी सरकार काम करेगी।

बैठक में उपाध्यक्ष पुनीत कांवटिया, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, सचिव भरत मकानी, अंशुल रिंगसिया, बिनोद शर्मा, सुरेश शर्मा लिपु, कोषाध्यक्ष अनिल रिंगसिया, मनोज गोयल, सुमन नागेलिया, विनीता साह, राजेश अग्रवाल, श्रवण देबुका, सतीश सिंह, राहत हुसैन, आनंद राव, कमल लढ्ढा, दीपक चेतानी, सुनीत रिंगसिया के अलावा कई सदस्य उपस्थित थे।

Read Also-इंडी गठबंधन कार्रवाई से बचने के लिए कुछ भी घोषणा कर रहा : रामेश्वर तेली

The post झामुमो नेताओं ने व्यापारियों-उद्यमियों को दिया भरोसा, सुप्रियो ने कहा- आप लोग समाज की रीढ़ appeared first on The Photon News.



This post first appeared on The Photon News, please read the originial post: here

Share the post

झामुमो नेताओं ने व्यापारियों-उद्यमियों को दिया भरोसा, सुप्रियो ने कहा- आप लोग समाज की रीढ़

×

Subscribe to The Photon News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×