Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

मोदी जी को चार सौ सीट दीजिए वाराणसी में ज्ञानवापी मंदिर बनेगा : सरमा

This post was first published on The Photon News. Do not copy or publish elsewhere on any other platform without consent.

बोकारो/CM Himanta Biswa Sarma: बुधवार को चंदनकियारी में धनबाद के प्रत्याशी ढुल्लू महतो के चुनावी सभा में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस व झामुमो पर हमला बोला और चार सौ सीट जीतने का दावा किया। कहा पांच चरण का चुनाव हो गया, एनडीए बहुमत का आंकड़ा पार कर चुका है। पर हमें चार सौ सीट चाहिए। अब कांग्रेस के नेता इस बात के प्रयास मेंं लगे हुए हैं कि किसी प्रकार चार सौ से 399 कर दें। पर देश की जनता यह नहीं होने देने वाली है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चार सौ सीट दीजिए , वराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद की जगह ज्ञानवापी मंदिर बनेगा। मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण का भव्य व दिव्य मंदिर बनेगा। एकिकृत काश्मीर का सपना पुरा होगा। इसके लिए चार सौ सीट चाहिए। कहा कि आपने तीन सौ सीट दिया तो धारा-370 हटाया गया, सीएए लागू हुआ, देश का विकास हुआ। अब बड़े काम के लिए देश के बड़े बहुमत की जरूरत है। भाजपा किसी धर्म एवं संप्रदाय की विरोधी नहीं है। आप अपनी भाषा में जो बोलना हो बोले पर भारत में वहीं राज करेगा जो जय श्रीराम बोलेगा।

CM Himanta Biswa Sarma: भ्रष्टाचार पर किया कड़ा प्रहार

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि झामुमो वाले कह रहे हैं कि इडी व सीबीआई परेशान कर रही है। इसी इडी व सीबीआई ने एक सांंसद के घर से तीन सौ करोड़ व मंत्री आलमगीर आलम के पीए के घर से 35 करोड़ रुपया जब्त किया। जब्त किया गया पैसा से आपका मकान बन रहा है तो झामुमो व कांग्रेस के पेट में दर्द हो रहा है। चूंकि यह पैसा गरीबों से लूटा हुआ पैसा था। ऐसे सभी गरीबों को लूटने वाले आलमगीर आलम को जेल में डालने का काम भाजपा करेगी। अमर बाउरी के घर पैसा नहीं मिलेगा पर झारखंड में कई आलमगीर आलम हो गए हैं।

CM Himanta Biswa Sarma: मुस्लिम बच्चों को डाक्टर व इंजीनियर बनाएगी भाजपा

सीएम ने कहा कि असम में मुल्ला बनाने का मदरसा बंद हो गया है। अब हमारे मुस्लिम बेटियां व बेटे इंजीनियर व डाक्टर बन रहे हैं। हम उन्हें राष्ट्र के विकास की मुख्यधारा में जोड़ना चाहते हैं। तीन तलाक समाप्त कर मुस्लिम महिलाओं की स्थिति में सुधार हुआ है।

अब शादी के नाम पर चार-चार महिलाओं का जीवन खराब करने वालों की दुकान को बंद कराना होगा। उन्होंने धनबाद सीट को भाजपा की सीट बताते हुए कहा कि यहां भारी संख्या में राम भक्त हैं। गत चुनाव से अधिक मत से ढुल्लू महतो का चुनाव में जीत दर्ज कराएं। मौके पर नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, सांसद गिता कोड़ा, पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल, जिलाध्यक्ष जयदेव राय व अन्य उपस्थित थे।

Read also:- भोजपुरी स्टार पवन सिंह भाजपा से बाहर, काराकाट से चुनाव लड़ने पर पार्टी ने की कार्रवाई

The post मोदी जी को चार सौ सीट दीजिए वाराणसी में ज्ञानवापी मंदिर बनेगा : सरमा appeared first on The Photon News.



This post first appeared on The Photon News, please read the originial post: here

Share the post

मोदी जी को चार सौ सीट दीजिए वाराणसी में ज्ञानवापी मंदिर बनेगा : सरमा

×

Subscribe to The Photon News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×