Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

गोविंदपुर में चला जनसंपर्क अभियान, सैंकड़ों युवा भाजपा में हुए शामिल

This post was first published on The Photon News. Do not copy or publish elsewhere on any other platform without consent.

जमशेदपुर : Hundreds Of Youth Join Bjp: गोविंदपुर के मंडल अध्यक्ष पवन कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता अभय सिंह द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस दौरान जमशेदपुर लोकसभा के प्रत्याशी बिद्युत बरण महतो भी उपस्थित रहे। इस मौके पर गोविंदपुर मंडल में सैंकड़ों युवा भाजपा में शामिल हुए, जिन्हें बिद्युत बरण महतो और अभय सिंह ने अंगवस्त्र पहनाकर अभिवादन किया और उन्हें भाजपा परिवार का हिस्सा बनाया। इससे पूर्व मंडल कार्यालय के समीप स्थित शिव मंदिर में कार्यकर्ताओं के संग बिद्युत बरण महतो और अभय सिंह ने पूजा-अर्चना की।

Hundreds of Youth Join Bjp : आज भारत पर पूरे विश्व की नजर

इस अवसर पर अभय सिंह ने जनता से कहा कि विवेकानंद ने शिकागो में कहा था कि 21वीं शताब्दी भारत का होगा और आज मोदी जी के नेतृत्व में हम देख सकते हैं कि आज विश्व भर की नज़र भारत पर है। भारत आज अर्थ व्यवस्था के मामले में भी 11वें स्थान से पांचवें स्थान पर आ गया है। मोदी जी के नेतृत्व में अब तीसरे कार्यकाल में भारत 1 से 3 स्थान पर आ जाएगा।

उन्होंने देश के भविष्य के सवाल को उठाते हुए लोगों से कहा कि जो लोग राम के नाम पर भी सवाल उठाए, उनको देश का भविष्य सौंपना है या जो राम को मानते हैं उनको, इस पर आप चिंतन कीजिए। आज धर्म परिवर्तन करने वालों को मोदी खटक रहे हैं और यही कारण है कि देश विरोधी शक्ति मोदी को वापस नहीं आने देना चाहती। उन्होंने भाजपा को विजयी बनाने के लिए नारा देते हुए कहा कि ‘जो राम को लाए हैं, हम उन्हें लाएंगे’।

Hundreds of Youth Join Bjp: इनकी रही उपस्थिति

इस मौके पर सांसद बिद्युत बरण महतो, पवन सिंह, जिला कार्यसमिति के सदस्य कमलेश सिंह, मधु, राधेश्याम, आजसू पार्टी के नेता संजय, युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

The post गोविंदपुर में चला जनसंपर्क अभियान, सैंकड़ों युवा भाजपा में हुए शामिल appeared first on The Photon News.



This post first appeared on The Photon News, please read the originial post: here

Share the post

गोविंदपुर में चला जनसंपर्क अभियान, सैंकड़ों युवा भाजपा में हुए शामिल

×

Subscribe to The Photon News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×