Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

5g in india launch: इन शहरों तक पहुंची 5G सेवा, जानिए आपको कैसे मिलेगी सुविधा

        देश में 5G टेलिकॉम सेवाएं शुरू हुए एक महीने से ज्यादा हो चुका है। हालांकि टेलिकॉम कंपनियां अभी चुनिंदा शहरों के चुनिंदा इलाकों में ही यह सेवा दे रही हैं। इन्फ्रास्ट्रक्चर, खासकर टावर के विस्तार के साथ सेवा का भी विस्तार हो रहा है। एक टेलिकॉम कंपनी के अधिकारी के अनुसार अभी बहुत कम ग्राहकों के पास 5G एनेबल्ड मोबाइल फोन हैं। मान लीजिए किसी टावर की क्षमता 100 यूजर की है और उसके दायरे में 5G फोन वाले सिर्फ 25 यूजर हैं, तो जाहिर है कि उन्हें अच्छी स्पीड मिलेगी। यूजर संख्या बढ़ने के साथ स्पीड पर भी असर होगा।

कंपनियों का कहना है कि पूरे देश में यह सेवा शुरू होने में अभी समय लगेगा। टेलिकॉम रेगुलेटर TRAI के प्रमुख डॉ पी.डी. वाघेला ने हाल ही में एक कार्यक्रम में कहा कि देश में मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी बेहतर बनाने में 5G महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। सरकार की प्राथमिकता है कि देश के सभी लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिले।

आम लोगों के मन में 5G को लेकर अब भी काफी सवाल हैं। जागरण प्राइम टेलिकॉम कंपनियों, सेल्यूलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) एस पी कोचर, IIT खड़गपुर के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अमित कुमार दत्ता और टेलिकॉम एक्सपर्ट हेमंत उपाध्याय से बात करके उन सवालों के जवाब दे रहा है।



जियो और एयरटेल की सेवाएं किन शहरों में?

रिलायंस जियो ने मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, वाराणसी, हैदराबाद, बेंगलुरू एवं नाथद्वारा में 5G सेवाएं शुरू की हैं। हालांकि इन जगहों पर भी पूरे शहर में सेवा अभी शुरू नहीं हो पाई है। कंपनी ग्राहकों को वेल्कम ऑफर के तहत एक जीबीपीएस से ज्यादा की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा दे रही है। एयरटेल ने दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, नागपुर, वाराणसी, सिलीगुड़ी, चेन्नई, हैदराबाद, पानीपत और गुरुग्राम में 5G सेवाएं शुरू की हैं। कंपनी ने 15 नवम्बर को गुड़गाँव में अपनी सेवाएं शुरू की हैं।

गुरुग्राम में एयरटेल की 5G सेवाएं कहां-कहां हैं?

गुरुग्राम में एयरटेल 5जी प्लस की सेवाएं चुनिंदा स्थानों पर उपलब्ध हैं। इनमें डीएलएफ साइबर हब, डीएलएफ फेज 2, एमजी रोड, राजीव चौक, इफको चौक, एटलस चौक, उद्योग विहार, निर्वाणा कंट्री, गुड़गांव रेलवे स्टेशन, सिविल लाइंस, आरडी सिटी, हुडा सिटी सेंटर, गुरुग्राम राष्ट्रीय राजमार्ग व कुछ अन्य स्थान शामिल हैं। एयरटेल पूरे शहर में अपनी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए अपने नेटवर्क का शीघ्र विस्तार करेगी। भारती एयरटेल की दिल्ली-एनसीआर सर्किल की सीईओ निधि लौरिया ने गुरुग्राम में सर्विस शुरू करने के मौके पर कहा कि हम पूरे शहर में 5जी नेटवर्क चालू करने की प्रक्रिया में हैं। यह यूजर्स को गेमिंग, मल्टीपल-चैट, इंस्टेंट फोटो अपलोडिंग और एचडी वीडियो स्ट्रीमिंग जैसी गतिविधियों का अविश्वसनीय तेजी से ऐक्सेस प्रदान करेगा।

5जी नेटवर्क पर स्पीड कैसी मिल रही है?

जहां 5G सेवा शुरू हुई है उनमें ज्यादातर जगहों पर स्पीड अच्छी है। यूजर्स को एक जीबीपीएस तक की स्पीड मिल रही है। 

5जी क्या है?

यह 5वीं पीढ़ी का मोबाइल नेटवर्क है। 1G, 2G, 3G और 4G के बाद यह नया वैश्विक वायरलेस मानक है। इसे 4G से 30 गुना तक तेज माना जा रहा है। इसे मशीनों, वस्तुओं और उपकरणों सहित लगभग सभी को और सब कुछ एक साथ जोड़ने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

5G का आविष्कार किसने किया?

कोई एक कंपनी या व्यक्ति 5G का मालिक नहीं है। मोबाइल नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर में कई कंपनियां हैं जो 5G नेटवर्क को आपके इस्तेमाल के लायक बना रही हैं।

5G सर्विस का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं?

सबसे पहले तो आपका फोन 5G इनेबल्ड होना चाहिए। फोन की सेटिंग्स में मोबाइल नेटवर्क में जा कर 5G सेवाओं को इनेबल करना होगा। रिलायंस जियो ग्राहकों को इसके लिए नया सिम लेना पड़ेगा। कंपनी के अनुसार महानगरों समेत प्रमुख शहरों में दिवाली के आसपास 5G का सिम मिलने लगेगा। दिसंबर 2023 तक देश के हर शहर में इसकी 5G सेवा शुरू हो जाएगी। एयरटेल के CEO गोपाल विट्ठल के मुताबिक कंपनी के सभी ग्राहकों के सिम पहले से ही 5G सुविधा के लिए सक्षम हैं।



This post first appeared on Onepress, please read the originial post: here

Share the post

5g in india launch: इन शहरों तक पहुंची 5G सेवा, जानिए आपको कैसे मिलेगी सुविधा

×

Subscribe to Onepress

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×