Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

what is fungal acne on face

Introduction:

 Fungal Acne मुहासे का बिगड़ा हुआ रूप है। कई बार देखा गया है कि हमारे चेहरे पर छोटे-छोटे रूप मे कुछ दाने नजर आते हैं। जिन्हे हम पिम्पल या फिर मुहासे के नाम से जानते हैं।  लेकिन अगर इन पर कोई ध्यान न दिया जाए और इनका कोई ट्रीटमेंट न किया जाए तो ये बिगड़ जाते हैं और acne का रूप ले लेते हैं।

fungal acne on the face

कई बार हम मान लेते हैं कि छोटे-छोटे लाल दाने जो हमारे चेहरे पर निकले हैं वो केवल एक ऐलर्जी है और इससे ज्यादा कुछ नहीं। जिसकी वजह से हम इस तरफ ध्यान नहीं दे पाते और ये बढ़ते चले जाते हैं। नतिजन हमारे चेहरे पर acne का प्रॉबलम स्टार्ट हो जाता है।

Causes:

कई लोग ये गलतफहमी पाल लेते हैं कि मुहासे ज्यादा तले हुए और घी वाला खाना खाने से निकलते हैं। लेकिन ये धारणा बिल्कुल ही गलत है। हमारे चेहरे पर एक तेल ग्रन्थि होती है। जिसमे oil production जब तेजी से होता है जिसे हम सीबम के नाम से जानते हैं। चेहरे पर ज्यादा निकलने और हमारे स्किन सेल के सिकुड़ने के कारण मुहासे पैदा होते हैं।

इसका एक मुख्य कारण है, हमारी स्किन मे बालों के नीचे रोमकूप होते हैं। जिसमे मौजूद तेल ग्रंथिया तेल का निर्माण तेजी से करती है और हमारे स्किन सेल सिकुड़ जाते हैं। जिसके कारण रोम कूप मे सूजन आ जाती है और पोर्स बंद हो जाते हैं। नतिजन रोमकूप मे मौजूद बेकटेरिया स्किन के अंदर रह जाता है।

वो बाहर नहीं आ पाता जिसके कारण मुहासे कि समस्या पैदा हो जाती है। स्किन सेल से ज्यादा तेल का निकलना और स्किन सेल का सिकुड़ जाना ही पोर्स को बंद करता हैं। स्किन से निकलने वाला तेल स्किन से पूरी तरह से बहार नहीं निकल पाता है। जिसकी वजह से मुहासे कि समस्या पैदा हो जाती है।

समय रहते इसका ट्रीटमेंट न किया जाए तो ये बिगड़े हुए रूप मे चेहरे पर पनपते रहते हैं और जिन्हे हम acne के नाम से जानते हैं।

Types:

Fungal acne:

fungal acne को हम acne नहीं मानते क्योंकि इसमे acne का कोई ट्रीटमेंट नहीं किया जाता। केवल डॉक्टर कि सलाह से ही ये ठीक हो पाते हैं। इसके अलावा इनमे acne का कोई प्रॉडक्ट इस्तेमाल नहीं होता है। ये चेहरे से शुरू होकर आपके कंधे और गर्दन तक फैल जाते हैं।

इन्हे फंगल इसलिए कहा जाता है कि अगर इन्हे छुआ

और उसी हाथ को स्किन के दूसरी तरफ लगाया तो ये फंगस कि तरह फैल जाते हैं।

Black heads:

आपके चेहरे पर छोटे से रूप मे जब रोम कूप के बंद हो जाने से bacteria पोर्स को बंद कर देता है तो वो मुहासे कि छोटी सी शुरुआत आपके चेहरे पर black heads के तौर पर नजर आती है।

ये तब शुरू होता है, जब हमारे रोम कूप कि तेल ग्रन्थि से निकलने वाला तेल का बहाव चेहरे पर ज्यादा होता है और स्किन सेल का सिकुड़ना शुरु कर देता हैं। जिसके कारण पोर्स बंद हो जाते हैं, जो चेहरे पर blackheads बनकर उभर आते हैं।

White head:

चेहरे पर जब दाने या फिर bumps नजर आते हैं वो white head कहलाते हैं। इनमे कुछ तो पस वाले होते हैं और कुछ बिना पस वाले नजर आते हैं। इनके निकलने से ही हमे समझ जाना चाहिए कि ये हमारे चेहरे पर white head कहलाते हैं।

Bacterial:

Bacterial acne मे शामिल white heads और black heads आते हैं। चेहरे पर तेल ग्रन्थि से निकलने वाले excessive oil से बालों के रोम कूप तो मॉइस्चराइज़ होते हैं लेकिन skin सेल के सिकुड़ जाने से सीबम पोर्स के अंदर ही रुक जाता है और साथ ही जमा हो जाती है.

गंदगी और धूल मिट्टी जिसके कारण रोम कूप मे सूजन आ जाती है और फिर चेहरे पर white heads और black heads नजर आते हैं। जिसे हम bacterial acne कहते हैं।

Sclap folliculitis:

कई बार हमारे बालों कि साफ-सफाई पर ध्यान न दिया जाए तो हमारी sclap पर गंदगी और धूल जमा हो जाती है। जिसके कारण हमारे बालों और sclap पर खुजली और छोटे-छोटे दाने निकल आते है। जो वायरल इन्फेक्शन और फंगल के कारण होता है। इसका अगर इलाज नहीं किया जाए तो ये काफी तकलीफ देते हैं और हमारे बाल भी झड़ने शुरू हो जाते है। तो बेहतर है कि इसका सही समय पर इलाज किया जाना चाहिए।

Acne Treatment:

Treatment of acne on the face

Fungal acne:

इसमे कोई भी ट्रीटमेंट इतना खास नहीं है बस स्टेरॉइड का इस्तेमाल करके इसे ठीक किया जा सकता है। इसके अलावा एंटी बॉडी wash का इस्तेमाल करके भी आप इससे बच सकते हैं। साथ ही अपने अगर आप जिम जाते हैं तो आकार अपने कपड़े चेंज करे और अपने गर्दन, हाथ और चेहरे के अलावा पीठ कि साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दे। डॉक्टर कि सलाह से tablets और स्टेरॉइड क्रीम का इस्तेमाल करे।

Sclap folliculitis:

इसमे भी कोई प्रॉडक्ट का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। डॉक्टर कि सलाह से ही इसमे कोई भी लोशन और तेल का इस्तेमाल आप स्कैल्प पर कर सकते हैं। साथ ही इसके क्लेन्ज़र भी मेडिकल बेस्ड होंगे। घरेलू ट्रीटमेंट के तौर पर आप स्कैल्प पर जोजोबा oil और tea tree oil का इस्तेमाल करे। जिससे इचिंग कि समस्या नहीं होगी।

Bacterial:

इसमे आप अपनी स्किन कि साफ-सफाई पर ध्यान दे और इन्हे ठीक करने के लिए ट्रीटमेंट के तौर पर कुछ पीलिङ्ग इन्जेक्शन और लैज़र therapy का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा कुछ स्टेरॉइड क्रीम और face wash का भी इस्तेमाल करके इन्हे दूर किया जा सकता है।

इसके अलावा आप अपने चेहरे पर रेटिनॉइड क्रीम का इस्तेमाल भी  किया जा सकता है। जिसमे आप अपने चेहरे से acne को ठीक कर सकते हैं। साथ ही आपके चेहरे से मुहासे को पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है।

इसके साथ-साथ ये क्रीम इनको फैलने से भी रोकती है। इसके अलावा आपके चेहरे पर फंगल acne को भी ठीक किया जा सकता है।

Black head & white head:- 

इनके ट्रीटमेंट ज्यादातर स्टेरॉइड का इस्तेमाल किया जाता है।

साथ ही मुहासे को ट्रीट करने के लिए और भी कई प्रकार के ट्रीटमेंट हैं जैसे कि

केमिकल पील:-

केमिकल पील कि मदद से चेहरे से मुहासे या फिर यू कहिए कि acne के निशान कम किये जा सकते हैं। कुछ अलग तरह के रसायन का इस्तेमाल करके इन्हे हटाया जाता है। इसीलिए इसे केमिकल पील कहते हैं।

डर्माब्रेशन:- 

मशीन के इस्तेमाल से स्किन से मुहासे के निशान को हल्का किया जा सकता है।

लैज़र:- 

लैज़र ट्रीटमेंट मुहासे और acne के निशान को कम करने के लिए doctor सलाह पर किया जाता है।

डर्मल फीलर injection:- 

डर्मल फीलर इन्जेक्शन से स्किन से मुहासे पैदा करने वाले bacteria को कम किया जाता है। जिससे मुहासे को बढ़ने से और चेहरे पर फैलने से रोका जा सकता है।

इसके अलावा लाइट एण्ड हीट एनर्जी therapy, फोटो थेरपी, ब्लू लाइट थेरपी का इस्तेमाल स्किन से मुहासे के bacteria को मारने के लिए किया जाता है।

Home remedies

Home Remedies for Acne, Pimples, and a Clear Skin

  1. कच्चे दूध और हल्दी का इस्तेमाल करके आप अपने चेहरे से मुहासे के साथ-साथ उसके निशान को भी बढ़ने से रोक सकते हैं। हल्दी मे एंटी-बैक्टिरीअल गुण पाए जाते हैं। जिसके कारण स्किन को मुहासे से मुक्त किया जा सकता है और साथ ही कच्चे दूध से स्किन को साफ किया जा सकता है। इसे सिर्फ आप अपने चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाए।
  2. Jinger juice और ऐलोवेरा जूस का इस्तेमाल करके भी आप अपने चेहरे से मुहासो को कम कर सकते हैं। इसे केवल अपने चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाए।
  3. शहद और बादाम के तेल का इस्तेमाल करके आप स्किन से डार्क स्पॉटस और मुहासे दोनों को दूर कर सकते हैं।
  4. इसके अलावा आप मुल्तानी मिट्टी का face पैक का इस्तेमाल करके आप अपने चेहरे से मुहासे को कम कर सकते हैं इसके लिए आप मुल्तानी मिट्टी मे एक पूरे नींबू का रस मिलाकर उसमे थोड़ा सा गुलाब जल डालकर अपने चेहरे पर लगाए। फिर ठंडे पानी से चेहरा धो ले। आपके चेहरे पर एक गजब का निखार आएगा।

Conclusion

Pimples and acne on woman’s face conclusion

मुहासे कि शुरुआत एक चेहरे पर एक छोटी सी गांठ के तौर पर शुरू होता है और acne मुहासे का बिगड़ा हुआ रूप है। Acne के लिए कई तरह के ट्रीटमेंट और होम रेमिडी है जिसकी मदद से इन्हे ठीक किया जा सकता है। कुछ प्रॉडक्टस कि मदद से भी acne को ठीक किया जा सकता है। जैसे कि sunscreen gel, face wash और serum। चेहरे को दो बार अच्छे से antibacterial face wash से धोए और धूप से अपने चेहरे का बचाव करे। इन कुछ उपाए को अपनाकर मुहासे को बढ़ने से रोका जा सकता है।  

FAQ:

Q 1. मुहासे के लिए क्या घरेलू पद्धति से इलाज संभब है?

Answer: मुहासे के लिए आप अपने चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करके चेहरे से मुहासे को रोका जा सकता है।

Q 2. मुहासे के लिए क्या स्टेरॉइड इस्तेमाल किया जाता है?

Answer: मुहासे के इलाज के लिए ज्यादातर रेटिनॉइड का इस्तेमाल किया जाता है जिसमे उसके इस्तेमाल से आप अपने चेहरे को ठीक कर सकते हैं।

Q 3: क्या लैज़र थेरपी से मुहासे ठीक किये जाते हैं?

Answer: लैज़र थेरपी के इस्तेमाल से मुहासे से चेहरे पर पड़ने वाले निशान को कम किया जाता है।

Q 4: मुहासे और acne मे क्या फर्क होता है?

Answer: मुहासे शुरू मे एक छोटी सी जगह पर एक गांठ के तौर पर होते हैं, और जब ज्यादा जगह पर फैल जाते हैं और होम रेमिडी से भी इनपर कोई असर न हो तो ये acne का रूप ले लेते हैं कुल मिलाकर हम कह सकते हैं कि acne मुहासे का बिगड़ा हुआ रूप है।



This post first appeared on Skin Specialist In India, please read the originial post: here

Share the post

what is fungal acne on face

×

Subscribe to Skin Specialist In India

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×