Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

जिनसेंग कैप्सूल और टैबलेट | जिनसेंग प्राइस और कैसे खरीदें

जिनसेंग एक आयुर्वेदिक औषधि है. जिसका प्रयोग शारीरिक शक्ति को बढ़ाने के लिए आजकल बहुत बड़ी मात्रा में किया जाने लगा है. यह पुरुषों की यौन शक्ति के साथ-साथ शरीर को एनर्जी देने का कार्य करती है. और भी बहुत दूसरे फायदे बच्चों को, महिलाओं को और पुरुषों को इस आयुर्वेदिक औषधि से होते हैं.

यह औषधि भारत में नहीं पाई जाती है. कोरिया, चाइना जैसे देशों में इसका उत्पादन होता है, लेकिन यह एक जड़ी बूटी है इसलिए आयुर्वेद में भी इसका प्रयोग होता रहा है.

अश्वगंधा भारत के अंदर पाई जाने वाली अश्वगंधा औषधि से उसके गुण बहुत अधिक मिलते हैं. मार्केट में जिनसेंग कैप्सूल और  जिनसेंग टैबलेट उपलब्ध बड़ी आसानी से हो जाती है.

आपको भारतीय जड़ी बूटियों के समान जिनसेंग पाउडर या ओरिजिनल जिनसेंग जड़ी बूटी आसानी से लोकल मार्केट में उपलब्ध नहीं रहती है. ब्रांडेड कंपनी ही इनके कैप्सूल, पाउडर और टेबलेट मार्केट में बेचती हैं.


जिनसेंग के फायदे

जिनसेंग एक विदेशी औषधि है और इसकी लेकिन इसके फायदे एक व्यक्ति को अधिक होते हैं. इस कारण से इसकी मांग बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है. जिनसेंग चाय बहुत अधिक प्रचलन में आ रही है. इससे जबरदस्त फायदे एक व्यक्ति को होते हैं.

  • जिनसेंग चाय पीने से वजन घटने लगता है. इसमें भूख को कंट्रोल करने के गुण होते हैं. लेकिन इसके साथ नियमित स्वस्थ आहार अवश्य दें.
  • यह मस्तिष्क को पोषण देने का कार्य करता है. इसके प्रयोग से ब्रेन फंक्शन अच्छे से काम करता है. इसका प्रयोग करने से आपकी याददाश्त, आपका मूड, आपका बिहेवियर इत्यादि बहुत अच्छा हो जाता है.
  • यह व्यक्ति को खुश रखने में मदद करता है.
  • इसका प्रयोग करने से ब्रेन को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स समाप्त होते हैं.
  • जिनसेंग प्रयोग करने से मानसिक और शारीरिक तनाव दोनों में कमी आती है.
  • यह मेटाबॉलिज्म को भी बढ़ाता है, और मोटापे से होने वाली बीमारियों को कंट्रोल करता है.
  • यह जिनसेंग चाय महिलाओं के लिए बहुत लाभदायक होती है. इससे महिलाओं के शरीर में हारमोंस बैलेंस होने लगते हैं. बहुत सारी प्रजनन तंत्र से संबंधित समस्याएं समाप्त होती हैं. जैसे कि पीरियड्स की अनियमितता, अंडों की गुणवत्ता, प्रजनन तंत्र से संबंधित रोग इत्यादि.
  • उच्च रक्तचाप की समस्या से ग्रसित लोगों के लिए जिनसेंग काफी लाभदायक होता है. इसके लिए जिनसेंग टी का प्रयोग करें.
  • इसके अंदर anti-inflammatory गुण पाए जाते हैं. यह त्वचा पर आने वाली सूजन को समाप्त करता है.
  • जिनसेंग एक अच्छा एंटीऑक्सीडेंट है.
  • जिनसेंग का प्रयोग करने से त्वचा के सभी ROG धीरे-धीरे समाप्त हो जाते हैं.
  • जिनसेंग के अंदर एंटी एजिंग गुण पाया जाता है. उम्र धीरे-धीरे बढ़ती है.
  • जिनसेंग Tea हीलिंग मेडिसन की तरह कार्य करती है. आपके दिमाग को शांत करती है, और आपकी नींद नहीं आने की समस्या को दूर करने में सक्षम है.
  • यह एक बहुत ही अच्छा इम्यून बूस्टर है. इसलिए हल्के-फुल्के मौसमी समस्याएं खांसी, जुखाम, बुखार इत्यादि जल्दी से नहीं होते हैं. इंफेक्शन जल्दी से नहीं पकड़ता है.
  • यह महिलाओं की पीरियड समस्याओं को राहत देता है.
  • डिप्रेशन के लक्षणों में मदद करता है.
  • यह त्वचा को और बालों को खूबसूरत बनाने के लिए जाना जाता है.
  • पीरियड्स में होने वाले दर्द को यह कंट्रोल करने का कार्य करता है.
  • कैंसर के खतरे को कम करता है.
  • पुरुष स्तंभन शक्ति मजबूत करें
  • नपुंसकता से बचाव
  • पुरुष सेक्स हारमोंस टेस्टोस्टेरोन का प्रोडक्शन बढ़ाएं
  • स्पर्म काउंट के लिए महत्वपूर्ण
  • पुरुषों की स्तंभन शक्ति बढ़ाएं
  • स्वप्नदोष जैसी समस्याओं से मुक्ति के लिए लाभकारी

GNC Herbal Plus Triple Ginseng Root

यह प्रोडक्ट तीन प्रकार के जिंसेंग से तैयार किया जाता है. इसके अंदर कोरियन जिंसेंग ,अमेरिकन जिंसेंग, और साइबेरियन जिंसेंग होती है.


{getButton} $text={Current Price} $icon={preview} $color={#67001a}

Nutrilite Siberian Ginseng with Ginkgo Biloba

यह शरीर की हर प्रकार की एनर्जी को बूस्ट करने के लिए और मस्तिष्क की हेल्थ के लिए बहुत लाभदायक है.


{getButton} $text={Current Price} $icon={preview} $color={#67001a}
 
 

 Other Ginseng Product.....

 
 



This post first appeared on Pregnancy And Care, please read the originial post: here

Share the post

जिनसेंग कैप्सूल और टैबलेट | जिनसेंग प्राइस और कैसे खरीदें

×

Subscribe to Pregnancy And Care

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×