Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल - फायदे, नुकसान, उपयोग, कीमत, कहां से खरीदें

नेचुरल आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से तैयार शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल पुरुषों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. यह पुरुषों को काफी सारी समस्याओं से पुरुषों को बाहर निकालने में सक्षम होता है.

कई नामचीन आयुर्वेदिक कंपनियों द्वारा इस कैप्सूल का निर्माण किया जाता है. जिनमें लगभग एक जैसे ही जड़ी बूटियों के मिश्रण का प्रयोग किया जाता है.



आइए चर्चा करते हैं शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल के क्या-क्या फायदे हो सकते हैं.


शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल के फायदे और नुकसान

शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल शिलाजीत के साथ-साथ और भी दूसरी शिलाजीत की ही तरह शक्तिशाली जड़ी बूटियों के मिश्रण से तैयार किया जाता है. जिससे पुरुषों को अनगिनत फायदे होते हैं.
आइए चर्चा करते हैं कुछ विशेष फायदा को लेकर ---

  • यह कैप्सूल पुरुषों के अंदर टेस्टोस्टेरोन हारमोंस की कमी को दूर करने का कार्य नेचुरल तरीके से दूर करने का कार्य करता है. इसकी वजह से स्वप्नदोष, नपुंसकता, शुक्राणुओं की कमी, शुक्राणु की गतिशीलता में कमी, स्टैमिना कम होना, स्तंभन शक्ति का कम होना, कामेच्छा में कमी इत्यादि समस्याएं बहुत जल्दी से दूर होने लगती हैं.

  • यह मस्तिष्क से ऐसे एलिमेंट उत्सर्जित करता है जो आपको खुशी प्रदान करते हैं चिंता तनाव डिप्रेशन आदि समस्याओं से छुटकारा दिलाता है.

  • यह पुरुषों की प्राइवेट लाइफ या सेक्स लाइफ को आनंद से भरने की क्षमता रखता है.

  • शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल पुरुषों की सहनशक्ति को बढ़ाता है.

  • यह बड़ी उम्र के लोगों को शक्ति प्रदान करता है. शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल का प्रयोग करने से थकावट कम होने लगती है. व्यक्ति के अंदर स्फूर्ति और ताजगी बनी रहती है. जल्दी थक जाने वाले लोगों के लिए यह बहुत फायदेमंद है. वृद्ध लोगों के साथ-साथ अधिक मेहनत का काम करने वाले लोगों के लिए वरदान है.

  • एथलीट अर्थात खिलाड़ियों के लिए यह बहुत फायदेमंद होता है. उन्हें शारीरिक शक्ति प्रदान करता है.
    जिससे उनकी परफॉर्मेंस सुधरने लगती है उनका खेल सुधरने लगता है.

  • इस कैप्सूल का सबसे महत्वपूर्ण कार्य यही है कि यह इम्यून सिस्टम को मजबूत करने का काम करता है. जिसकी वजह से छोटे-मोटे रोग बिल्कुल भी नहीं लगते हैं. थकावट कम होती है, स्टेमिना बनी रहती है, स्फूर्ति, ताजगी महसूस होती है. खांसी, जुखाम, बुखार, हल्के-फुल्के दर्द, इन्फेक्शन लगना इत्यादि समस्याएं नहीं होती हैं.

  • इन में प्रयोग होने वाली जड़ी बूटियों के लगभग 100 से ज्यादा कार्य शरीर के अंदर होते हैं, जो विभिन्न प्रकार की समस्याएं होती हैं. उन्हें ठीक करती हैं.

शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल मुख्यतः किसी भी प्रकार के नुकसान नहीं देता है. अगर इसकी मात्रा नियमित है तो यह बहुत अच्छे से कार्य करता है, अगर अनियमित मात्रा होती है, तो आपको फिर साइड इफेक्ट नजर आ सकते हैं.

डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल - Dabur Shilajit Gold capsule

डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल एक प्रतिष्ठित ब्रांड, जो आयुर्वेद के अंदर अपने विश्वसनीय प्रोडक्ट के लिए जाना जाता है, उसका हिस्सा है. डाबर कई दशकों से आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स का उत्पादन भारत के अंदर कर रही है, और इसके प्रोडक्ट बहुत बड़ी मात्रा में प्रयोग किए जाते हैं, और उनका रिजल्ट भी आता है.

{getButton} $text={वर्तमान कीमत और प्रोडक्ट के विषय में अधिक जानकारी} $icon={preview}


डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल आयुर्वेदिक हर्ब्स
शिलाजीत
सफेद मूसली
अश्वगंधा
केसर
स्वर्ण भस्म

TIP: डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल में प्रयोग होने वाली सभी जड़ी बूटियां आयुर्वेद की प्रीमियम जड़ी बूटियां है, जो पुरुषों के लिए विशेष रूप से लाभदायक है. इन जड़ी बूटियों के बारे में आप इन पर बने लिंक के माध्यम से जान सकते हैं.{alertSuccess}

डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल की कीमत या प्राइस समय के साथ साथ बदलता रहता है. यह इन में प्रयोग होने वाली जड़ी बूटियों की कीमत पर भी निर्भर करता है, और सरकार के द्वारा लिए जाने वाले टैक्स पर भी निर्भर करता है. डाबर शिलाजीत गोल्ड की करंट कीमत जानने के लिए आप लिंक पर क्लिक करके कीमत जान सकते हैं.

Product Keyword :
डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल, डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल के फायदे, डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल कोर्स इन हिंदी, डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल की कीमत, डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल्स, डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल क्या है, डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल खाने के फायदे

कपिवा शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल

कपिवा आयुर्वेद में एक उभरता हुआ ब्रांड है. यह भी आयुर्वेद में आयुर्वेद में प्रीमियम क्वालिटी के प्रोडक्ट मैन्युफैक्चर करता है. कपिवा शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल भी पुरुषों के लिए अत्यधिक फायदेमंद माना जाता है इसके रिजल्ट भी काफी अच्छे हैं.



{getButton} $text={वर्तमान कीमत और प्रोडक्ट के विषय में अधिक जानकारी} $icon={preview}

कपिवा शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल जड़ी बूटियां
शिलाजीत
सफेद मूसली
अश्वगंधा
स्वर्ण भस्म
गोखरू
अरेबिक कॉफी
कंपनी के अनुसार यह 4 हफ्ते के अंदर आपकी हर प्रकार की स्टैमिना को बढ़ा देता है. पुरुषों की सहनशक्ति भी लाजवाब हो जाती है.

तेज शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल

तेज शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल पुरुष और महिलाओं दोनों के लिए होते हैं. यह बढ़िया परफॉर्मेंस बूस्टर माने जाते हैं. शक्ति, सहनशक्ति और जीवन शक्ति को बढ़ाना इनका प्रमुख कार्य होता है. पुरुष सेक्स हार्मोन टेस्टोस्टेरोन को बढ़ाना, हारमोंस को बैलेंस करना, थकावट जैसी समस्याओं को दूर करना, स्टेमिना बढ़ाना, इम्यून सिस्टम को मजबूत करना, स्ट्रेस और एंजाइटी को दूर करना इसके प्रमुख कार्य है.




{getButton} $text={वर्तमान कीमत और प्रोडक्ट के विषय में अधिक जानकारी} $icon={preview}
 
तेज गोल्ड कैप्सूल मुख्य जड़ी बूटियां
शिलाजीत
सफेद मूसली
अश्वगंधा
स्वर्ण भस्म
केसर
कौंच के बीज

IMBUE Firefly शुद्ध हिमालयन शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल

यह पुरुषों और महिलाओं दोनों के द्वारा प्रयोग में लाया जा सकता है यह एक परफॉर्मेंस बूस्टर माना जाता है. ताकत, स्टैमिना वाइटलिटी इंप्रूवमेंट के लिए यह विशेष रूप से लाभदायक है.

{getButton} $text={वर्तमान कीमत और प्रोडक्ट के विषय में अधिक जानकारी} $icon={preview}


IMBUE Firefly
कैप्सूल मुख्य जड़ी बूटियां
शिलाजीत
सफेद मूसली
अश्वगंधा
कौंच के बीज
गोखरू
शतावरी
रॉयल जेली - प्रमुख रूप से कामेच्छा बढ़ाने, स्टेमिना बनाए रखने और स्तंभन शक्ति को बढ़ाने के लिए प्रयोग में लाई गई है.
एल-अर्गिनीन -
यह एक अमीनो एसिड है, जो कोशिकाओं की शक्ति को बढ़ाने का कार्य करता है. यह शरीर में बिल्डिंग ब्लॉक के रूप में कार्य करता है. कोशिकाओं की वृद्धि और मरम्मत के लिए महत्वपूर्ण है.

झंडू विगोरेक्स शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल

झंडू भारत की एक प्रसिद्ध आयुर्वेदिक प्रोडक्ट उत्पादक कंपनी है, जो अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी के लिए जानी जाती है.  यह कैप्सूल भी पौरुष शक्ति, स्टैमिना, शारीरिक ताकत, मानसिक ताकत को अभूतपूर्व तरीके से बढ़ाने के लिए जाने जाते हैं. यह एक प्रीमियम क्वालिटी प्रोडक्ट है.

{getButton} $text={वर्तमान कीमत और प्रोडक्ट के विषय में अधिक जानकारी} $icon={preview}


झंडू शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल मुख्य जड़ी बूटियां
शिलाजीत
सफेद मूसली
अश्वगंधा
कौंच बीज
गोखरू
स्वर्ण भस्म
शतावरी
यशद भस्म
 

शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल अन्य प्रोडक्ट

  • हर्बल मैक्स शिलाजीत गोल्ड
  • कोरेमैक शिलाजीत गोल्ड
  • न्यूहैक शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल
  • जीवा शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल
  • सिप्जर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल
  • बैद्यनाथ शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल्स 

शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल कैसे खाएं

शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल अपनी डाइट में शामिल करना अत्यधिक आसान है. एक कैप्सूल सुबह और एक कैप्सूल शाम के समय हल्के गुनगुने दूध के साथ ले.

सुबह के समय आप नाश्ता करने के 40 मिनट के बाद इसे ले और रात को खाना खाने के 1 घंटे बाद दूध के साथ से लें इसका अधिकतम लाभ आपको प्राप्त होगा इसके साथ-साथ आपको कुछ सावधानियां भी रखनी होंगी.

शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल लेते समय क्या-क्या सावधानियां रखें

कई बार इस प्रकार के कमेंट देखने को मिलते हैं, कि यह प्रोडक्ट बिल्कुल भी इफेक्टिव नहीं है. कोई भी असर हमारे ऊपर नजर नहीं आ रहा है.

इसके पीछे काफी सारे कारण हो सकते हैं, लेकिन एक प्रमुख कारण यहां पर हम चर्चा में ला रहे हैं.
  • इस बात को विशेष रूप से ध्यान रखना है कि आपको कब्ज बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए. सुबह के समय आपका पेट अच्छे से साफ होना चाहिए.  अगर आपको इन दोनों में किसी भी प्रकार की समस्या है तो यह कैप्सूल आपके लिए उतना लाभदायक नहीं होगा. कब्ज होने से आपकी पाचन शक्ति कमजोर हो जाती है.

  • जब तक आप इस कैप्सूल का प्रयोग कर रहे हैं आपको हल्का और सुपाच्य भोजन ही लेना है. अगर आप तला भुना भोजन खाएंगे और गरिष्ठ भोजन खाएंगे जो पचने में मुश्किल होता है, तो शरीर की सारी शक्ति आपके इस भोजन को पचाने में ही खर्च हो जाएगी फिर इस कैप्सूल को पचाने के लिए आपके शरीर में इतनी शक्ति नहीं रहेगी. कैप्सूल का पूरा लाभ आपको नहीं मिल पाएगा. इस बात का ध्यान रखें.

  • अगर आप अपने भोजन को अनियमित प्रकार से लेंगे अर्थात अभी लंच आप सुबह 11:00 बजे ले रहे हैं कभी 3:00 बजे के आसपास ले रहे हैं तो यह भी आपके पाचन शक्ति को कमजोर करता है अपने भोजन का समय नियमित करें यह आवश्यक है.

जब तक आपकी पाचन शक्ति मजबूत नहीं रहेगी इस कैप्सूल का लाभ आपको उतना प्राप्त नहीं होगा.  इसके लिए आपको  -------
  • समय से उठना है
  • समय से सोना है
  • थोड़ा योगा करें तो बहुत अच्छा है शरीर को भी अपना समय दें
  • प्राणायाम करें
  • विशेष रूप से अपने भोजन में फास्ट फूड नहीं लें
  • प्रोसैस्ड फूड नहीं लें
  • बासी भोजन नहीं लें
  • अधिक ठंडा भोजन नहीं लें
  • अधिक गर्म भोजन नहीं लें
  • समय से भोजन खाएं
  • समय से सोए
  • समय से जागे
आपको चमत्कारिक परिणाम प्राप्त होंगे….



This post first appeared on Pregnancy And Care, please read the originial post: here

Share the post

शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल - फायदे, नुकसान, उपयोग, कीमत, कहां से खरीदें

×

Subscribe to Pregnancy And Care

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×