Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Livodoc Ras in Hindi

Livodo Ras in Hindi – लिवर हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक है। इसका कार्य हमारे शरीर में रक्त से विषाक्त पदार्थों को छानना, पाचन में पित्त का उत्पादन कर सहायता करना और चयापचय को नियंत्रित करना है। लिवर के ख़राब होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे अधिक अल्कोहल का सेवन, वायरल इन्फेक्शन और सही खान पिन जैसे ज्यादा मसाला या तेल युक्त भोजन, शुद्ध या सही मसालों या तेल का सेवन नहीं करना हो सकता है। दूषित पानी पीना भी लिवर से सम्बंधित समस्या उत्पन्न कर सकता है और सही समय पर लिवर से सम्बंधित समस्या का सही उपचार नहीं हुवा तो ये जानलेवा भी हो सकता है।

लिवर की सभी समस्याओं को लेकर ही एस्क्लेपियस वैलनेस कंपनी ने लिवोडॉक रस बनाया है जो एक आयुर्वेदिक हर्बल औषधि है. Asclepius Wellness Livodoc Ras लिवर की कार्यप्रणाली को सहारा देने और संपूर्ण स्वास्थ्य में सुधार के लिए बनाया गया है। AWPL Livodoc Ras में लिवर सुरक्षात्मक गुणों के लिए जानने जानी वाली औषधियां कुटकी, गिलोय, दारुहरिद्रा, त्रिफला ,एलोवेरा रस, चिरायता, सर्पनखा आदि का मिश्रण होता है जो हमारे लिवर को डिटॉक्सिफाई करने, लिवर में सूजन, फैटी लिवर या इन्फेक्शन को सही करना, पाचन में सुधार और रोग प्रतिरोधक क्षमता व् प्रतिरक्षा को बढ़ावा देने में कार्य करती हैं।

आज हम इस आर्टिकल या लेख के माध्यम से (Livodoc in Hindi) लिवोडॉक रस के फायदे, उपयोग और कीमत के साथ सम्पूर्ण जानकारी को जानेंगे.

लिवोडॉक रस का नुकसान (Livodoc Ras side effects in Hindi)

AWPL Livodoc Ras का कोई भी नुकसान या साइड इफेक्ट नही है. यह एक 100% शुद्ध आयुर्वेदिक प्रोडक्ट/औषधि है.

लिवोडॉक रस के लाभ (Livodoc Ras benefits in Hindi)

AWPL Livodoc Ras ke fayde in Hindi (AWPL Product Livodoc Ras result in Hindi)

  • खराब लिवर को सही करने में सहायक
  • लीवर कि काम करने की क्षमता को बढ़ाता है
  • फैटी लीवर, जॉन्डिस या पीलिया में बहुत लाभदायक
  • पाचन तंत्र को ठीक करने में सहायक
  • लिवर इन्फेक्शन को खत्म करता है
  • गैस्ट्रिक प्रॉब्लम और कॉन्स्टिपेशन में उपयोगी और लाभदायक
  • हेपेटाइटिस ए से रिकवर करने में लाभदायक
  • हेपेटाइटिस बी और सी में भी बहुत लाभदायक
  • लीवर से संबंधित समस्याओं को दूर करने में बहुत ज्यादा सहायक

Asclepius Wellness Product Livodoc Ras के परहेज

  • अचार ,इमली, निम्बू, चटनी आदि जैसे खट्टे पदार्थों के सेवन से परहेज करें इत्यादि
  • बेहतर परिणाम के लिए ठन्डे पानी का सेवन न करे.
  • तेल मसाला, कोल्ड ड्रिंक्स ,ठंडा पेय पदार्थ का सेवन न करें.
  • मार्केट के सभी तले भुने समान खाना बंद कर दें.
  • मीठी चीज़ों का सेवन ना करें
  • बासी खाना खाने से परहेज करें
  • ज्यादा तेल और मसाला युक्त खानों का सेवन न करें
  • रेड मिट से दुरी बनाये रखे, कम से कम इसको खाएं
  • कोला, मिठाई, आर्टिफिशियल जूस, ब्रेड या रिफाइनरी प्रोडक्ट्स से भी परहेज करें
  • शराब का सेवन न करें
  • कम से कम 3-4 लीटर साफ़ और स्वच्छ पानी जरूर पिएं
  • अगर बोतल लिकिज ना हो तभी खरीदें

इस आयुर्वेदिक रस का सेवन करते समय आपको परहेज का ध्यान देना अति आवश्यक होता है. क्योंकि यदि आप परहेज नहीं करेंगे तो इसका उचित या अच्छे परिणाम नहीं मिलेगा. बेहतर परिणाम के लिए आप ऊपर दिए गए उपरोक्त बातों व परहेजों को जरूर ध्यान दीजिये.

इन चीज़ों का करें सेवन –

  • ताजे फल और हरी सब्जियां को अपने खाने में शामिल करें
  • साबुत अनाज (फाइबर या जटिल कार्बोहाइड्रेट युक्त) को खाने में शामिल करें
  • लीन प्रोटीन का सेवन करें
  • हर्बल चाय पिएं

लिवोडॉक रस प्रयोग करने की विधि (Livodoc Ras uses in Hindi)-

  • बेहतर परिणाम के लिए बोतल को खोलने के बाद 1 महीने के अन्दर आपको इसका उपयोग कर लेना है
  • Livodoc Ras रस का इस्तेमाल करने से पहले बोतल को अच्छी तरह से जरूर हिला लें।
  • लिवोडॉक रस का इस्तेमाल दिन में दो बार (सुबह और शाम) कर सकते हैं|
  • सुबह भोजन के बाद 20ml और शाम को भोजन के बाद 20ml गुनगुने पानी के साथ लीजिये या चिकित्सीय परामर्श के अनुसार ले|
  • भोजन करने से 1 घंटे बाद दवा का प्रयोग करे.
  • बेहतर परिणाम के लिए रोजाना ३ लीटर साफ़ और स्वच्छ पानी जरूर पिएं
  • अच्छे परिणाम 3-4 महीने सेवन के बाद आप देख सकते है।

लिवोडॉक रस कीमत (Asclepius Livodoc Ras price)-

          Livodoc Ras
          MRP. : 1528.00/-
          DP Price : Rs. 1273.00/-
          SP : 8.00/-

AWPL लिवोडॉक रस का प्राइस या कीमत दो प्रकार का होता है, एक MRP Rate  और दूसरा DP Rate. जो व्यक्ति एस्क्लेपियस वैलनेस प्राइवेट लिमिटेड (Asclepius Wellness Pvt. Ltd.) कंपनी का टीम वर्कर होगा उसके लिए डीपी रेट (DP Rate) निर्धारित है. जो व्यक्ति एस्क्लेपियस वैलनेस प्राइवेट लिमिटेड (Asclepius Wellness Pvt. Ltd.) का टीम वर्कर नहीं होगा जिसे हम ग्राहक कहते हैं उसके लिए Retail Rate यानी एमआरपी रेट (MRP Rate) लिए जाते हैं जो कि निम्न है –

  • MRP Price. 1528/-
  • DP Price. 1273/-
  • SP. 8
  • Net Quantity. 500ml

लिवोडॉक रस को कैसे ऑर्डर करें – 

आप लिवोडॉक Ras अपने शहर के किसी एस्क्लेपियस वैलनेस के किसी भी नजदीकी C&F या Franchise से ले सकते है या Order करने के लिए आप इस फ़ोन नंबर पर कॉल या व्हाट्सप्प करें = 9582496562

यहाँ पढ़े – AWPL Franchise List | Asclepius Wellness C&F List | Asclepius Wellness  franchise List

या AWPL Franchise List | Asclepius Wellness C&F लिस्ट एक मिनट में नीचे विडिओ में देखें

निष्कर्ष

मैं उम्मीद के साथ आशा करता हूं कि यह लेख “Livodoc Ras in Hindi” आपको बहुत अच्छा लगा होगा और साथ ही साथ आपको “Asclepius Wellness Products” के बारे में आपको बहुत अच्छी जानकारी पता चल गई होगी.

सभी Asclepius Wellness Products details हिंदी में आप AWPL Product Details in Hindi पर पढ़ सकते हैं. अगर आप यूट्यूब (Youtube) पर AWPL के सभी प्रोडक्ट की जानकारी हिंदी में विडिओ के माध्यम से देखना चाहते हैं तो यूट्यूब चैनल Bhagyaindra Wellness Center पर जाकर देख सकते है। अगर आपका कोई भी सुझाव हो तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।

FAQs –

1. क्या Livodoc Ras एक आयुर्वेदिक दवा है ?

Ans. हाँ, ये १००% शुद्ध आयुर्वेदिक दवा है

2. क्या Livodoc Ras खराब लिवर को सही करने में फायदेमंद है?

Ans. बिलकुल, Livodoc खराब लिवर को सही करने में फायदेमंद है। AWPL Livodoc Ras में शामिल कुटकी और पुनर्नवा जैसी जड़ी बूटियां ख़राब लिवर को सही करने में बहुत उपयोगी है।

3. Livodoc Ras किस कंपनी का आता है?

Ans. लिवोडॉक  रस “Asclepius Wellness Pvt. Ltd.” का प्रोडक्ट् है.

4. क्या Livodoc Ras ऑनलाइन किसी पोर्टल से मिल सकता है ?

Ans. नहीं, अच्छा होगा कि आप Livodoc Ras अपने नजदीकी किसी AWPL डिस्ट्रीब्यूटर्स से इस दिव्य औषधि का खरीदारी करे या आप एस्क्लेपियस वैलनेस के ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन आर्डर कर सकते हैं।

5. Livodoc Ras की कीमत क्या है?

Ans. जैसा की पोस्ट में पहले ही बताया जा चूका है कि इसकी कीमत के दो प्रकार की है। अगर आप एस्क्लेपियस वैलनेस कंपनी से जुड़कर काम करने पर आपको ये दवा 20% डिस्काउंट में प्रोडक्ट मिलेगा और साथ ही उसपर SP पॉइंट भी मिलेग। SP पॉइंट को समझने के लिए AWPL PLAN को पढ़िए और अगर आप जुड़ने के लिए इच्छुक हैं तो WhatsAPP करें !

The post Livodoc Ras in Hindi appeared first on AWPL Products.



This post first appeared on AWPL Products | AWPL Plan In Hindi | Asclepius Wellness Pvt. Ltd. Details | AWPL Company, please read the originial post: here

Share the post

Livodoc Ras in Hindi

×

Subscribe to Awpl Products | Awpl Plan In Hindi | Asclepius Wellness Pvt. Ltd. Details | Awpl Company

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×