Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

घमोरिया त्वचा का घरेलू सफल इलाज Treatment for Prickly Heat in Hindi

गर्मियां आते ही त्वचा पर घमोरियां होना शुरू हो जाता है। अधिक गर्मी से त्वचा प्रभावित होती है। और घमोरियां दानों के रूप में शरीर में होने से खुजली, जलन शुरू हो जाता है। घमोरिया कोई बीमारी नहीं है। 


अकसर तेज गर्मी, लू, पसीने से त्वचा कुछ समय के लिए संक्रमित हो जाती है। और त्वचा से दानें निकलने लगते हैं। जिसे आम भाषा में घमोरिया कहा जाता है। घमोरियां दूर करने के आसान घरेलू तरीके इस प्रकार से हैं।

घमोरिया त्वचा का घरेलू इलाज / Ghamori, Prickly Heat Treatment, Prickly Heat Home Remedies / Ghamori ka Ilaj

  

  • एलोवेरा रस घमोरियां ग्रसित त्वचा पर लगायें। बाद में बर्फ से साफ करें। एलोवेरा और बर्फ तुरन्त घमोरियां को मिटा देती है।
  • मुल्तानी मिट्टी का लेप घमोरियां ग्रसित त्वचा पर लेप करने से घमोरियां दूर हो जाती है।
  • हल्की पुल्की बारिश होने पर बारिश में जरूर भीगें। बारिश का पानी घमोरियां को तुरन्त ठीक कर देता है। अजमा कर जरूर देखें।
  • हल्दी चंदन लेप घमोरियां त्वचा पर लगाने से घमोरियां दूर हो जाती है।
  • गर्मियों रोज नींबू पानी सेवन जरूर करें। नींबू पानी का सेवन घमोरियां नहीं होने देता। और पाचन तंत्र भी ठीक रहता है।
  • रोज ठंड़े पानी से नहायें और घमोरियां वाली त्वचा पर बर्फ हल्का रखे और रगड़े। धूप में न जायें। छाता का इस्तेमाल करें।
  • घमोरियां होने पर बर्फ से घमोरियां दानों पर हल्का रगड़ने से घमोरियां ठीक हो जाती है।
  • सूखे संतरा छिलके पाउडर को गुलाबजल में मिलाकर घमोरिया त्वचा पर लगाने से दाने जल्दी मिट जाते हैं।
  • नारियल तेल में कपूर पीसकर घमोरिया त्वचा पर लगायें। नींम की हरी पत्तियों को पानी उबालकर ठंड़ा होने पर स्नान करें।
  • गाय के घी में तुलसी हरे पत्ते डुबो कर रगड़ने से घमोरिया त्वचा पर लगाने से घमोरिया ठीक हो जाता है।
  • करेला, लहसुन सब्जी में हरी घनियां के साथ खाने से घमोरिया ठीक करने में सहायक है।

Share the post

घमोरिया त्वचा का घरेलू सफल इलाज Treatment for Prickly Heat in Hindi

×

Subscribe to Health Tips In Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News In Hindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×