Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

एलोवेरा संतरा ब्यूटी फेस मास्क Apply Orange Juice and Aloe Vera on Skin in Hindi

सुन्दर गोरी मुलायम त्वचा पाना हर लड़की का सपना होता है। सुन्दरता एक तरह से लड़डियों के लिए आक्रर्षण का बिन्दु है। घर पर संतरे, एलोवेरा मास्क से चेहरे को सुन्दर मुलायम दाग मुक्त बनाया जाता है। 

संतरे और एलोवेरा मास्क एक तरह से नेचुरल और सुरक्षित तरीका है। संतरा एलोवेरा फेस मास्क त्वचा के लिए विटामिन सी और एन्टीआक्सीडेन्ट युक्त सुरक्षा कवच है।

एलोवेरा संतरा ब्यूटी फेस मास्क / एलोवेरा आरेंज फेस पैक / APPLY ORANGE AND ALOE VERA FACE PACK KAISE BANAYE



संतरा एलोवेरा ब्यूटी फेस मास्क सामग्री 
  • 4 चम्मच सन्तरा
  • 4 चम्मच एलोवेरा रस
  • आधा चम्मच चंदन पाउडर
  • 4 बूदं गुलाब जल 
  • 2 ताजा खीरा सलाइस

विधि :

सन्तरे का रस, एलोवेरा और चन्दन पाउडर को कटोरी में चम्मच चम्मच की सहायता से अच्छे से मिला लें। ब्यूटी फेस मास्क तैयार होने पर चेहरे पर 20-25 मिनट तक लगा कर छोड़ दें। आंखों के नीचे, आसपास बने काले धब्बे, काला पान हटाने के लिए खीरा सलाइस को हल्का रगड़े। धूप में न बैंठें। ब्यूटी फेस मास्क सूख जाने पर सादे पानी से धो लें, बर्फ क्यूबस से हल्का रगड़े। साबुन का इस्तेमाल न करें। बाद में गुलाब जल चेहरे पर हल्का मलें।
संतरे एलोवेरा ब्यूटी मास्क से चेहरा पर कोमल सुन्दर गजब निखार आता है। त्वचा से रूखापन मिट जाता है, यह खास एलोवेरा संतरा ब्यूटी फेस मास्क त्वचा चेहरे पर बने पुराने गड्डे, घाव निशान, ब्लेकहेड मिटाने में सहायक है।

Share the post

एलोवेरा संतरा ब्यूटी फेस मास्क Apply Orange Juice and Aloe Vera on Skin in Hindi

×

Subscribe to Health Tips In Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News In Hindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×