Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

शिलाजीत-अखरोट-दूध मिश्रण पुरूषों के लिए बरदान Home Remedies For Erectile Dysfunction in Hindi

पुरूषों में अन्दरूनी कमजोरी दूर करने के कई जानी मानी कम्पनियां विज्ञापनों के माध्यम से घातक दवाईयां बेचती रहती है। जोकि फायदेमंद कम नुकसानदायक ज्यादा होती है। लिबिडो दवाइयां का दुष्प्रभाव सबसे ज्यादा हार्ट और किड़नी पर पड़ता है। 


इस तरह की दवाईयां ब्लड र्सकुलेशन अचानक तीब्र कर देती है। जोकि स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकती हैं। पुरूषों में सेक्स कमजोरी बचपन से आयु बढ़ने के साथ नशीली वस्तुओं का सेवन, गलत आदतों के वजह से आंकी गई है। 

सर्वे अनुसार विश्व में पुरूषों की अन्दरूनी स्पूर्ति कमजोरी का कारण 80 प्रतिशत शराब, तम्बाकू, गुटका, नशीले पदार्थों का सेवन, अनहेल्दी खानपान, बर्कआउट नहीं होना और बचपन की गलत गतिविधियों की वजह पाई गई है। अन्दुरूनी कमजोरी को आर्युवेद तरीके से ठीक किया जा सकता है। शरीर को पहले जैसा फुर्तीला ऊर्जावान बनाया जा सकता है।

शिलाजीत अखरोट दूध मिश्रण पुरूषों के लिए बरदान / Home Remedies For Erectile Dysfunction in Hindi / Silajit Akhrot Doodh Purush ki liye Bardan



सामग्री

  • 10 ग्राम शिलाजीत
  • 50 ग्राम अखरोट
  • 1 गिलास दूध
  • आधा चम्मच चीनी 
अखरोट, शिलाजीत को बारीक पीसकर दूध में शर्कर / चीनी के साथ घोलकर मिलाकर - घोलकर 15-20 मिनट छोड़ दें। फिर घुलने पर अचूक औषधि पीयें। रोज सुबह उठकर पीयें। और रात सोने से 5-7 मिनट पहले मिश्रण पीयें। लगातार 1 महीने मिश्रण पीने से कमजोरी स्थिलिता दूर हो जाती है।

अखरोट, शिलाजीत, दूध के मिश्रण सेवन करने से शरीर को तेजी से पालीअन्सेचुरेटेड फेटी एसिड, ओमगा 3, एल्फो लिनोलीक, फेटी एसिड, कैल्शियम, विटामिन कम्पलैक्स, मिनरलस की भरपूर मात्रा शरीर को मिल जाती है। इससे शुक्राणुओं में बढ़ौतरी और सकारात्मक परिणाम दिखने शुरू हो जाते हैं। खास कर पुरूषों का सुखी जीवन के साथ - साथ शरीर चुस्त फुर्तीला बनाने में शिलाजीत अखरोट दूध मिश्रण अति सक्षम है। शादी शुदा जीवन को और भी रोमांटिक जोशीला बनाने में अखरोट, शिलाजीत, दूध का मिश्रण आर्युवेद में अचूक प्राकृतिक औषधि है।

Share the post

शिलाजीत-अखरोट-दूध मिश्रण पुरूषों के लिए बरदान Home Remedies For Erectile Dysfunction in Hindi

×

Subscribe to Health Tips In Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News In Hindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×