Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

आँखों के लिए थूक लार अचूक औषधि रूप Morning Saliva For Eyes in Hindi

थोड़ा अटपटा जरूर लग रहा होगा कि मुंह का बासी थूक आँंखों की विभिन्न समस्याओं को महीने अन्तराल में मिटाने में सक्षम है। परन्तु शोध अनुसार सुबह उठकर बासी थूक आँंखों पर लगाने से दृष्टि दोष, आँंखों में जलन, आँखों का लाल होना, आँंख सूजन जैसी Eyes Problems धीरे-धीरे मिट जाती हैं। 

आँखों से चश्मा हटाने के लिए नियमित सुबह उठकर ताजा थूक लार आँंखों पर लगायें। सुबह का बासी थूक आँंखों के लिए रामबाण दवा रूप है। मुंह का बासी थूक आर्युवेद में आँंखों के विकार मिटाने प्रचीन काल से ही सफल कारगर माना जाता है।

आँखों के लिए थूक लार औषधि / Ankhon ki liye lar thook Aushadhi 


सुबह उठकर आँंखों पर बासी थूक कैसे लगायें ?
सुबह उठकर चाय- काॅफी पानी आदि कुछ खाये पीये बिना, और कुल्ला आदि भी नहीं करें। बिस्तर से उठने के बाद मुंह में (morning saliva) थूक लार जमा करें। फिर आराम से ध्यान पूर्वक मुंह के बासी थूक को आई ड्राॅपर से सोंखें। फिर आई ड्राॅप की तरह 2-3 बूंदें लारयुक्त बासी थूक आँखों में डालें। Eye Drops की तरह आँंखों में डालें। फिर 1 घण्टे बाद साफ ताजे पानी से आँंखें धायें। या फिर बाल्टी, टब में साफ ताजा पानी भर कर मुंह नांक बंदकर सिर डुबों कर आँंखें खोंलें। इसी तरह से रोज महीने तक सुबह बासी थूक बूदें डालते रहें। लार मिश्रत बासी थूक आँखों की जलन, आँंखें लाल रहने, नजर कमजोर रहने, आँंखों में दर्द, सूजन समस्याएं मिटाने में सहायक है।

सुबह का बासी थूक आँखों के लिए क्यों रामबाण दवा रूप है 
अकसर सुबह का बासी ताजा थूक रात्रि भोजन के बाद मुंह में बनने वाला पोषक तत्वों और योगिकों का स्रोत रिच बन जाता है। जोकि आँंखों के लिए एक तरह का खास सुरक्षा कवच बन जाता है। बासी थूक के कोई साईड इफेक्टस नहीं हैं। मुंह का लार एक तरह से रिच लाइसोसिम मिश्रण प्राकृतिक प्रोटीन योगिक गुणों से युक्त एक औषधि रूप है। लार को एंजाइम एमाइलेज या पीटीलीन भी कहा जाता है।
शोध अनुसार थूक लार में इलेक्ट्रोलाइट्स, एन.ए.+, के +, सी.एल., Ca2 + Mg2 + F, प्रोटीन / पेप्टाइड: एमिलेस, प्रोलाइन, प्रोटीन, म्यूसिकस, हिस्टाटिन, सिस्टैटिन, पेरोक्साइड, लाइसोसिम, लैक्टोफेरिन, डिफेन्सिस स्राट्रीरी इम्युनोग्लोबुलिन ए, जी, एम ग्लूकोज, एमिनो एसिड, लिपिड अणु, साइक्लिन, एडेनोसलाइन, मोनोफोशेट प्रोटीन, सीरम अल्बुमिन आदि खास योगिक गुण तत्व मिश्रण रूप में पाये जाते हैं।
लार आँंखों के अलावा, चोट- घाव, त्वचा विकारो जैसें मुहांसे- धब्बे, मिटाने में भी सहायक है।

Share the post

आँखों के लिए थूक लार अचूक औषधि रूप Morning Saliva For Eyes in Hindi

×

Subscribe to Health Tips In Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News In Hindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×