Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Bihar Board 10th Result 2020 Declared: Bihar Board 10th Result Kaise Check kare

Bihar Board 10th Result 2020  आज 26 मई को 12:30 Bihar Board 10th Result 2020 आएगा सभी 10th के छात्र  चेक कर सकते है अपना रिजल्ट निचे दिए गए स्टेप्स को फूलो के स्टूडेंट्स देख सकते हैं अपना रिजल्ट। साल 2020  में बिहार बोर्ड मैट्रिक में कुल 15.29 लाख छात्र-छात्राएं ने परीक्षा दिया हैं। जिसमे  7.83 लाख छात्राएं हैं  बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षाएं 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच आयोजित की गयी थी वहीं साल 2019 में  6 अप्रैल Bihar Board 10th Result के परिणाम आए थे। जिसमे कुल 80.73 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। और 2018 की परीक्षा के परिणाम कुल 68.89 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। यानी Bihar Board 10th Result2019 रिजल्ट काफी बेहतर था जिसमे 12 प्रतिशत स्टूडेंट्स  ज्यादा पास होने की बारोहतरी थी अब देखना यह हैं की इस साल Bihar Board 10th Result kaise hain और कितने परिशत मेरिट जाता हैं।


Bihar Board 10th Result Kaise Check Kare


Step 1 : Bihar Board 10th Result चेक करने के लिए छात्राओं को  को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। निचे दिए गए किसी भी वेबसाइट पर जा सकते हैं।

  1. Biharboardonline.bihar.gov.in
  2. Biharboard.online
  3. onlinebseb.in
  4. Bsebresult.online

Step 2: इसके बाद छात्राओं को 10th रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।

Step 3: क्लिक करने के बाद रोल नंबर सबमिट करना होगा।

Step 4:  जैसे ही स्टूडेन्ट्स रोल नंबर सबमिट कर देंगे रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

Step 5: यदि स्टूडेंट्स  चाहे तो अपना रिजल्ट भी प्रिंट आउट कर सकते  हैं।





This post first appeared on Diet Plan For Thyroid Patients To Lose Weight In Hindi, please read the originial post: here

Share the post

Bihar Board 10th Result 2020 Declared: Bihar Board 10th Result Kaise Check kare

×

Subscribe to Diet Plan For Thyroid Patients To Lose Weight In Hindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×