Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

How to e-file Income Tax Return | Income Tax Slab in India

भारत सरकार इनकम  टैक्स (income tax)  पर विभिन्न प्रकार के नये विकल्पों का विचार कर रही है लोगों के पास पैसो की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए सरकार कई उपयोग पर विचार कर रही है अभी जल्द में ही नरेंद्र मोदी सरकार ने बजट 2020  में इंडिविजुअल इनकम टैक्स (individual income tax ) में कटौती के विभिन्न विकल्पों पर विचार करने का निर्णय लिया है नरेंद्र मोदी अगले कुछ दिनों में इसके बारे में निर्णय ले सकते हैं विकल्पों पर विचार करने के साथ-साथ प्रणाली को सरल (income tax saving) बनाने का सुझाव पर भी काम किया जा रहा है जल्दी ही भारत सरकार और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक को financial budget 2020 -2021 का बजट पेश करेगी।


Income Tax Slab in India (Budget 2020-2021)

सूचना  की मानें तो टैक्स स्लैब (income tax slab in india) में नए बदलाव आ सकते हैं भारत सरकार income tax slab में बदलाव लाने के एजेंडा में लगी हुई है और इसके अतिरिक्त ढाई लाख रुपए (2.5lakh)तक की छूट की सीमा को भी बढ़ाया जा सकता है और भारत सरकार टैक्स सेविंग की सीमा को बढ़ाने के लिए विभिन्न options लाने  का विचार कर रही है इसके साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर ब्रांड के लिए भी टैक्स सेविंग पर विचार किया जा रहा है लगभग साल के ₹50000 तक के इंफ्रास्ट्रक्चर पर टैक्स सेविंग की सुविधा दी जा सकती है।



करोड़ों लोगो  को होगा फायदा (income tax saving)


अगर भारत सरकार इन सारी बातों को ध्यान में रख कर टैक्स स्लैब लेकर आएगी तो लगभग 1.47 करोड़ पयेर्स (income tax payers) 20% के स्लैब से 10% स्लैब में आ जायेंगे। 

हम सब को यह मालूम है कि 2019 से 2020 के बजट में कोई भी बदलाव नहीं किया गया था वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लागू हुए चल रहे फाइनेंस स्लैब अथवा इनकम टैक्स स्लैब (income tax slab )में कोई भी बदलाव नहीं किया था ना ही उसके रेट में कोई बदलाव था सभी करदाताओं  को ₹500000 तक की आय पर टैक्स 12500 की छूट दी गई थी इसके अलावा standard  deduction में ₹50000 तक रखी गई थी। 

Online Income Tax Return Process


सभी पयेर्स (income tax payers ) ऑनलाइन रेतुर्न इ-फाइल (online return e-file)कर सकते हैं जल्द की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2020 -2021 का बजट पेश करने वाली हैं जिसके आधार पर सभी पयेर्स online income tax return process जान पायेंगे। income tax return e-file हर वर्ष मार्च से चालू  किया जाता हैं जिसका अंतिम दिनाँक 31 मार्च तक का घोषित किया जाता हैं। 


This post first appeared on Diet Plan For Thyroid Patients To Lose Weight In Hindi, please read the originial post: here

Share the post

How to e-file Income Tax Return | Income Tax Slab in India

×

Subscribe to Diet Plan For Thyroid Patients To Lose Weight In Hindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×