Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

एलआईसी 23 योजनाओ को बंद करने की योजना | LIC News in Hindi

जैसा कि पहले पोस्ट (income tax saving)में हमने बताया था कि 1 फरवरी को मोदी सरकार बजट 2020 की घोषणा करने वाले हैं जिसमें) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को इसका ऐलान करने वाली है जो बजट (income tax saving) में कई सारे बदलाव को लेकर आने के साथ-साथ ऐसे बहुत सारे आम बदलाव है जो आम आदमियों को जान लेना चाहिए इस बदलाव में बैंकिंग सर्विसेज, एलआईसी पॉलिसी और रसोई गैस सिलेंडर से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बदलाव भी शामिल है।  तो आज हम आपको इस पोस्ट में यह बताएंगे कि आने वाले बदलाव में क्या बदलाव होंगे और जिसकी जानकारी आपको मिल सके जिससे आप पहले से इस बदलाव के लिए तैयार रहें


एलआईसी  23 योजनाओ को बंद करने की योजना (LIC News in Hindi)


आपको बता दें कि भारतीय जीवन बीमा निगम 1 फरवरी से लगभग 23 योजनाओं को बंद करने जा रही है सूत्रों के अनुसार या मालूम चला है कि पिछले साल नवंबर में इरडा (IRDAI) ने लाइफ इंश्योरेंस (LIC news in hindi for agent) कंपनियों को कुछ रिकॉर्ड्स को बंद करने के लिए कहा था जो नए प्रोडक्ट के गाइडलाइन के खिलाफ थे पहले इस उत्पादों को बंद करने की तारीख 30 नवंबर 2019 थी जिसे बाद में बढ़ाकर  31 जनवरी 2020 तक तय की गई थी। भारतीय जीवन बिमा निगम (lic news in hindi)अपने 23 योजनाओ को बन कर रही ह जिनमे शामिल हैं -

  •  एलआईसी सिंगल प्रीमियम एंडोमेंट प्लान
  •  एलआरसी न्यू एंडोमेंट प्लान
  •  एलआईसी न्यू मनी बैंक 20 साल
  •  एलआईसी न्यू जीवन आनंद
  •  एलआईसी अनमोल जीवन-|| 
  • एलआईसी लिमिटेड प्रीमियम एंडोमेंट प्लान, 
  • एलआईसी न्यू चिल्ड्रेंडस मनी बैक प्लान 
  • एलआईसी जीवन लक्ष्य
  • एलआईसी जीवन लाभ प्लान 
  • एलआईसी जीवन तरुण 
  • एलआईसी भाग्यलक्ष्मी प्लान 
  • एलआईसी आधार स्तंभ
  •  एलआईसी आधारशिला
  •  एलआईसी जीवन उमंग 
  • एलआईसी जीवन शिरोमणि
  •  एलआईसी बीमा श्री 
  • एलआईसी माइक्रो  बचत
  •  एलआईसी न्यू एंडोमेंट प्लान यूलिप 
  •  एलआईसी प्रीमियम वेवर राइडर
  • एक्युमुलेशन प्लान एलआईसी न्यू ग्रुप सुपरअननुएशन (superannuation) कैश 
  • एलआईसी न्यू ग्रुप ग्रेच्युटी कैशएक्युमुलेशन  प्लान
  •  एलआईसी न्यू ग्रुप लीव इन्काशमेंट प्लान
  •  एलआईसी न्यू जीवन मंगल प्लान 


     एटीएम कार्ड(ATM) पर भी बदलाव होंगे 


     इस साल एटीएम कार्ड पर भी कुछ बदलाव होने जा रहे हैं जिसको 1 फरवरी से लागू किया जाएगा 1 फरवरी से पोस्ट ऑफिस के मैग्नेटिक कार्ड बंद हो जाएंगे सूत्रों की मानें तो डाक विभाग ने अपने बचत खाता धारों से 31 जनवरी तक मैग्नेटिक एटीएम कार्ड्स के अधिक सुरक्षित नए ईएमवी चिप कार्ड से बदला और मोबाइल नंबर अपडेट करने को कहा है ऐसा नहीं करने वाले ग्राहकों का कार्ड बंद हो सकता है इन एटीएम कार्ड को पोस्ट ऑफिस के घरेलू ब्रांच में जाकर बदलवाया जा सकता हैं।

     गैस सिलेंडर में भी हो सकता है बदलाव रसोई गैस सिलेंडर में बदलाव होने का  दावा


    इस साल बजट में गैस सिलेंडर को भी शामिल किया गया है इसमें भी कुछ बदलाव होंगे जैसे हर महीने 1 तारीख को रसोई गैस सिलेंडर में नए दाम जारी होते हैं वैसे तो गैसों के दाम बजट में परिवर्तन के अनुसार तय किया जाता है इससे पहले 1 जनवरी को गैर सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत ₹19 की तेजी लाए थे रसोई गैस के साथ ही महीने की 1 तारीख को विमान ईंधन की कीमत में भी बदलाव हो सकता है इस समय गैस सीडी सब्सिडी वाले 14.2 किलो का सिलेंडर ₹714 में भी मिल सकता है पिछले 5 महीने की बात करें तो इसकी कीमत 139.50 की थी

    RBI आरबीआई भी ले सकता है बदलाव के कुछ कदम 


    भारतीय रिजर्व बैंक की 6 फरवरी की समीक्षा बैठक होने जा रही है इस बैठक में केंद्रीय बैंक ने रेपोरेट जारी करेगा हालांकि एक्सपर्ट्स का कहना है कि खुदरा महंगाई के चलते आरबीआई बैठक में ब्याज दरों को स्थिर रखने का फैसला ले सकता है।

    बजट 2020  (income tax slab in india) के आने के कारण लगभग सभी चीजों पर असर पड़ेगा जो आम लोगो  के जीवनशैली ें बदलाव का असर देखा जा सकता हैं इस पोस्ट का आधार बस लोगो को पहले से तैयार करना हैं तभी आम लोग इन बदलाव को जान ले और तैयार रहे।





    This post first appeared on Diet Plan For Thyroid Patients To Lose Weight In Hindi, please read the originial post: here

    Share the post

    एलआईसी 23 योजनाओ को बंद करने की योजना | LIC News in Hindi

    ×

    Subscribe to Diet Plan For Thyroid Patients To Lose Weight In Hindi

    Get updates delivered right to your inbox!

    Thank you for your subscription

    ×