Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

पथरी की गुत्थी इस तरह सुलझाएं – Gurde Ki Pathri Ka Ilaj In Hindi

पथरी आजकल ज्यादातर लोगों की समस्या है. पथरी होने और इसके कुछ आसान से उपायों के बारे में हम आपको एक्सपर्ट डॉ. स्नेहा दुबे से बात करके पूरी जानकारी दे रहे हैं. Gurde Ki Pathri ka Ilaj in Hindi - पथरी एक ऐसी बीमारी है जो कॉमन है लेकिन अगर सही समय पर इसका इलाज नहीं कराया तो ये  ट्यूमर भी बन सकता है. पथरी होने पर शरीर के कुछ अंगों में मिनरल और सॉल्ट जमकर पत्थर का रूप लेते हैं और इन्हें ही आम भाषा में पथरी कहा जाता है. यह मूंग दाल से लेकर टेनिस बॉल के साइज तक भी हो सकती है। पथरी यानि स्टोन जो अक्सर शरीर की चार जगहों पर होती है:
  1. किडनी, यूरेटर (पेशाब की नली) और यूरिनरी ब्लैडर (पेशाब की थैली) में हो जाती है.यह पूरा एरिया पथरी होने के लिए बहुत संवेदनशील जगह है.
  2. पित्त की थैली यानि गॉल ब्लैडर में भी पथरी हो जाती है.
  3. लार बनाने वाले स्लाइवा ग्लैंड्स में भी पथरी हो सकती है.ये ग्लैंड्स मुंह के अंदर होते हैं और कभी-कभी यहां भी पथरी एक भयंकर रूप ले सकती है,हालांकि ऐसे मामले बहुत कम आते हैं.
  4. खाना पचाने वाले पैनक्रियाज ग्लैंड में भी पथरी हो सकती है लेकिन यहां भी जल्दी ऐसा नहीं होता है.
शरीर में दो जगह सबसे ज्यादा पथरी होने का खतरा होता है पित्ताशय और किडनी. दोनों पथरी में बहुत तेज दर्द होता है. जब पथरी एक जगह से दूसरी जगह जाने की कोशिश करती है तब और दर्द होता है. ह दर्द किडनी या यूरेटर कहीं भी हो सकता है. अगर गॉल ब्लैडर में पथरी है तो सीधे हाथ की तरफ के ऊपरी हिस्से में दर्द होता है और हाथ लगाने पर दर्द बढ़ जाता है. किडनी की पथरी में पीछे से होते हुए दर्द आगे की तरफ आता है और फिर जननांगों की तरफ जाता है. क्या हैं पथरी होने के कारण -
  1. शरीर में कैल्शियम या प्रोटीन की मात्रा का ज्यादा होना.
  2. नमक या प्रोटीन डाइट जैसे कि मटन, चिकन, पनीर, फिश, अंडा, दूध जैसे फूड आइटम्स ज्यादा खाना.
3.कुछ क्षेत्र जैसे पहाड़ी इलाकों, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान विशेष जगहों से जुड़े होने पर भी पथरी का खतरा रहता है.
  1. किसी गर्म जगह या भट्ठी के पास काम करने वाले लोगों को भी पथरी होने का खतरा बढ़ जाता है.
  2. हमारे यूरीन में कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर में स्टोन बनने से रोकते हैं. ये तत्व हैं साइट्रेट, विटामिन बी 6, मैग्नीशियम, कुछ खास तरह के प्रोटीन. जिन लोगों में ये तत्व नहीं होते, उनमें पथरी होने की आशंका बढ़ जाती है और अगर परिवार में किसी को ये परेशानी है तो आपको भी हो सकती है.ऐसे लोगों को ज्यादा मात्रा (दिन भर में करीब 12-15गिलास) में पानी पीना चाहिए. अगर शरीर में ज्यादा पानी होगा तो पेशाब कम गाढ़ा होगा और पथरी बनने के चांस भी कम होंगे.
  3. यूरिनरी ब्लैडर यानी मूत्राशय की बनावट में कोई गड़बड़ी होना.
2.लंबे समय तक बेड पर लगातार लेटे रहने वालों को जिसमें पैरालिसिस या कमर की हड्डी टूटने वाले मरीज शामिल होते हैं.
  1. जिन्हें अक्सर कब्ज बना रहता है.
  2. किडनी में इंफेक्शन हो जाने पर.
नोट: जो पथरी इंफेक्शन से बनती है, वह भुरभुरी सी होती है. जो साइज में थोड़ी बड़ी होती जाती है और शुरुआत में छोटा साइज होने की वजह से इसके लक्षण कम नजर आते हैं और यह किडनी को काफी ज्यादा नुकसान करती है. ऐसा इसलिए क्योंकि लक्षण साफ ना होने से बीमारी की जानकारी देर से होती है. 4 तरह की होती है पथरी (Stone) - pathri ka desi ilaj सिस्टीन स्टोन - यह स्टोन अक्सर उन लोगों में बनती है जिनमें अनुवांशिक विकार सिस्टीनुरिया होता है. इस तरह की पथरी में सिस्टीन (एक एसिड जो शरीर में पैदाइशी होता है) का रिसाव पेशाब में होता है. स्ट्रावाइट स्टोन – यह स्टोन ज्यादातर यूरिनरी ट्रैक इन्फेक्शन (UTI) से पीड़ित महिलाओं में पाई जाती है और ये किडनी में इन्फेक्शन की वजह से हो जाती है.साइज में बड़ा होने पर यह पेशाब में रुकावट पैदा कर देता है. यूरिक ऐसिड स्टोन - यह स्टोन महिलाओं के मुकाबले पुरुषों में ज्यादा पाई जाती है और जब पेशाब में एसिड की मात्रा ज्यादा होती है तो स्टोन बनने का खतरा होता है.प्यूरिन से भरपूर आहार से पेशाब में एसिड का स्तर भी बढ़ सकता है. कैल्शियम स्टोन - कैल्शियम स्टोन किडनी में होने वाली पथरी में सबसे कॉमन है और ये कैल्शियम ऑक्सलेट, फॉस्फेट या मेलिएट से बन जाते हैं. चिप्स, मूंगफली, चॉकलेट, चुकंदर और पालक में ऑक्सलेट जैसी चीजों के खाने से इसके होने के ज्यादा चांसेस होते हैं. To know more: pathri me kya khaye pathri me kya na khaye pathri hone ke karan pathri ka ayurvedic ilaj pathri ka gharelu ilaj.

The post पथरी की गुत्थी इस तरह सुलझाएं – Gurde Ki Pathri Ka Ilaj In Hindi appeared first on Health Indian.



This post first appeared on 101 Ways To Stay Healthy Naturally, please read the originial post: here

Share the post

पथरी की गुत्थी इस तरह सुलझाएं – Gurde Ki Pathri Ka Ilaj In Hindi

×

Subscribe to 101 Ways To Stay Healthy Naturally

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×