Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Neurobion Forte Tablet uses in hindi उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और खुराक

क्या आप माशपेशियों में दर्द, नसों और शरीर में झनझनाहट होना या सुन्न होना जैसी समस्याओं में इस्तेमाल होने वाली दवा Neurobion Forte Tablet के बारे में जानकारी पाना चाहते है तो इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें |

इस लेख में आप न्युरोबियोन फोर्ट के फायदे, लाभ, नुकसान, खुराक, कीमत के अलावा कौन कौन से व्यक्ति इन्हें इस्तेमाल कर सकता है क्या सावधानी बरतनी चाहिए पूरी जानकारी बिस्तारपूर्वक जानेंगे |

दवा का नाम (Drug Name)Neurobion Forte
दवा का प्रकार (Drug Type)Tablet, Injection
उपयोग (Uses)नसों में दवाव एवं तंत्रिका तंत्र सम्बंधित बीमारिया
रचना (Composition)विटामिन बी काम्प्लेक्स विथ B12
निर्माता (Manufacturer)Procter & Gamble Health LTD.
Colours usedPonceau 4R Lake and Titanium Dioxide IP.
डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शनआवश्यक
मूल्य (MRP)Rs. 38.10/-(30 Tablets)
Official Websitewww.pghealthindia.com

Neurobion Forte Tablet विवरण

Neurobion Forte विटामिन बी का एक सयोजन है जिसमे कई सारे विटामिनस भी मौजूद है | न्युरोबियोन फोर्ट गोली एवं इंजेक्शन के रूप में उपलब्ध है पहले इसे मर्क कंपनी के द्वारा बनाया जाता था अब इसे Procter & Gamble Health LTD के द्वारा Manufacturer किया जाता है |

कुछ वर्षों पहले यह दवा 10 टेबलेट के पैकिंग में देखने को मिलती थी लेकिन वर्तमान में आप 30 टेबलेट के रूप में देख सकते है | इस दवाई की कीमत धीरे- धीरे बढ़कर रु 38.10 कर दी गयी है |

वैसे यह दवा over-the-counter की कैटेगरी में शामिल है जिसके लिए डॉक्टर के पर्चे की जरूरत नहीं होती | इस दवा का इस्तेमाल हमारे शरीर में विटामिन की कमी को पूरा करने में किया जाता है |

न्यूरोबियन फोर्ट के इंग्रेडिएंट्स

बी1Thiamine Mononitrate
बी2Riboflavin IP
बी3Nicotinamide  
बी5Calcium Pantothenate
बी6Pyridoxine Hydrochloride
बी12Cyanocobalamin

न्यूरोबियान फोर्ट के काम करने का तरीका

बी विटामिन्स, वॉटर सॉल्युबल विटामिन्स का एक समूह है जो विभिन्न प्रकार के फूड्स में नेचुरली पाया जाता है । वॉटर सॉल्युबल मतलब: हमारे शरीर में विटामिन की जितनी जरुरत होती है उसे एब्जॉर्ब कर लेता है और यह बाकी आपके मूत्र के माध्यम से बाहर निकाल देता है।

जिन दवा या सप्लीमेंट्स में बी विटामिन्स का यह ग्रुप होता है, उन्हें कई बार बी काम्प्लेक्स विटामिन्स भी कहा जाता है। न्यूरोबियन फोर्ट को ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदा जा सकता है।

Neurobion Forte Uses (न्यूरोबियान फोर्ट के उपयोग)

विटामिन की कमी से होने वाली बीमारियां जैसे एनीमिया, तंत्रिका क्षति, माशपेशियों में दर्द एवं हाथ या पैरों में दर्द, जलन या झुनझुनी सनसनी, थकावट या कमजोरी, हृदय, गुर्दे और यकृत रोग को रोकने और उनका इलाज करने में उपयोग किया जाता है। इसके अलावा बालों का झड़ना, मेमोरी प्रॉब्लम, खराब प्रतिरक्षा वजन कम होना भी शामिल है |

Neurobion Forte Benefits (न्यूरोबियान फोर्ट के फायदे)

  • यह सप्लीमेंट इम्यून सिस्टम को मजबूत एवं मेटाबॉलिज्म को सुधरता है
  • हेल्दी स्किन और बालों को मैंटेन रखता है
  • लिवर हेल्थ को सही रखता है
  • सभी बी विटामिन्स शरीर के फंक्शन्स को सही रखता है
  • नर्व पेन के साथ नर्व डैमेज होना या हाथों या पैरों में गुदगुदी होना
  • मांसपेशियों में झुनझुनी को ठीक करता है

Neurobion Forte Side Effects (न्यूरोबियान फोर्ट के दुष्प्रभाव)

वैसे इस दवा को डॉक्टरों ने सुरक्षित केटेगरी में रखा है लेकिन इसे डॉक्टर के सलाह के बाद ही लेनी चाहिए | क्योकि इसकी डोज कितनी लेनी है कितनी नहीं ये बाते आप अनुभवी डॉक्टर या विशेषज्ञ से ही जान सकते है |

जैसा कि हर दवा के कुछ ना कुछ दुष्प्रभाव होते है वैसे ही इसमें भी देखें जा सकते है लेकिन ये साइड इफेक्ट्स ज्यादा गंभीर नहीं है | ये बहुत ही सामान्य साइड इफेक्ट्स है –

  • जी मिचलाना
  • डायरिया
  • बॉडी मूवमेंट पर कंट्रोल न रहना
  • उलटी आना
  • अत्यधिक मूत्र त्याग
  • नर्व डैमेज

अगर आपको यह साइड इफेक्ट्स बार बार हो तो आप जल्द से जल्द डॉक्टर से सलाह लें क्योकि कई लोग इन समस्याओं में आमतोर पर दव बंद कर देते है जिससे उनकी समस्या ठीक हो जाती है |

Neurobion Forte Doses (न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट खुराक)

आमतौर पर डॉक्टरों के द्वारा इस दवा को प्रतिदिन खाना खाने के बाद एक-एक टेबलेट २ बार यानी (सुबह और शाम ) खाने कि सलाह दी जाती है अगर आप इसका लम्बे समय तक इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको डॉक्टर कि सलाह अवश्य लेनी चाहिए  |

Frequently Asked Questions

1. न्यूरोबियान टेबलेट क्या काम करता है?

ये शरीर में होने वाली बी विटामिन की कमी को पूरा करता है जिसकी कमी से होने वाली बीमारियों से लड़ने में मदद करता है |

2. क्या Neurobion Forte b12 की कमी के लिए पर्याप्त है?

इसका उपयोग हल्के बी विटामिन की कमी को पूरा करने के लिए किया जाता है।

3. क्या न्यूरोबियन फोर्ट सुरक्षित है?

हाँ, लेकिन इसके कुछ सामान्य साइड इफेक्टस है जिसे हमने ऊपर इस लेख में बताया है |

4. क्या Neurobion Forte को रोज लेना ठीक है?

अगर आप लम्बे समय के लिए लेना चाहते है तो किसी डॉक्टर से सलाह अवश्य ले |

5. क्या न्यूरोबियन नसों के लिए अच्छा है?

नसों की कुछ समस्या में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है जिसे इस लेख में पढ़ा जा सकता है |

6. न्यूरोबियान फोर्ट टैबलेट प्राइस क्या है?

इस दव को आप ऑनलाइन भी खरीद सकते है या आप किसी नही केमिस्ट शॉप पर आसानी से मिल जाती है इसके 1 स्ट्रिप कि कीमत लगभग 40 रुपया के अन्दर है  जिसमे आपको 30 गोली मिलती है |

निष्कर्ष

तो आपने इस लेख के माध्यम से नयूरोबिओन फोर्ट टेबलेट के बारे में जाना और अगर फिर भी कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट के माध्यम से जरुर बताये और ऐसे ही हेल्थ से जुडी जानकारी के लिए हमारे इस साईट को बुकमार्क जरुर करे और नीचें सोशल मीडिया के माध्यम से हमें फॉलो जरुर करें |

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं इन्टरनेट के अलग अलग सोर्स से इक्कठा की गयी हैं अवं healthgurutips.com इनकी पुष्टि नहीं करता | इन पर अमल या किसी दवा उपयोग करने से पहले किसी डॉक्टर या विशेषज्ञ से सलाह अवश्य ले

The post Neurobion Forte Tablet uses in hindi उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और खुराक appeared first on Health Guru Tips.



This post first appeared on HealthGuruTips, please read the originial post: here

Share the post

Neurobion Forte Tablet uses in hindi उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और खुराक

×

Subscribe to Healthgurutips

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×