Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

किसी भी बैंक खाते में मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करें? Register mobile number in bank account

SBI, BOI, HDFC, PNB, HSBC, Bank of Baroda, ICICI या किसी भी बैंक खाते में मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करें. How to Register Mobile Number in bank account.

आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते के साथ पंजीकृत होना हमेशा अच्छा होता है. न केवल यह आपके द्वारा किए गए सभी लेन-देन पर नज़र रखने में मदद करेगा, जब आपके बैंक खाते में अनधिकृत लेनदेन होता है, तो आपको तुरंत पता भी चल जाएगा.

याद रखें कि इंटरनेट बैंकिंग सुविधा का लाभ उठाने के लिए भी आपका मोबाइल नंबर बैंक के बचत खाते के साथ लिंक होना जरूरी है. यदि आपने अपना mobile number अपने bank account के साथ Register नहीं किया है, तो इस लेख के माध्यम से जानेंगे किसी भी बैंक खाते में मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करे?

New ATM Card Ke Liye Awedan kaise kare

किसी भी Bank account में mobile number Register कैसे करे?

दोस्तों अगर आपका Account Bank of Baroda, State Bak of India, Bank of India, Punjab National bank, HDFC Bank या ICICI बैंक में है और आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट के साथ लिंक नहीं है, तो उसे बैंक खाते से जोड़ने के तीन तरीके है. ये तीनों तरीके सभी बैंक में काम करते है. या यूँ कहें कि सभी Bank account me mobile number link करने का प्रोसेस लगभग एक जैसा ही है. मैं आपको इस लेख में Mobile Number link करने के सभी तरीके बताने जा रहा हूँ.

Credit Card kya hota hai
  1. अपनी बैंक शाखा में जाकर.
  2. अपने बैंक के ATM की मदद से.
  3. Internet Banking की मदद से.

अगर आप बिना बैंक जाये घर बैठे अपना मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक करना चाहते है तो आपके लिए दो तरीके है. लेकिन मैं आपको इस लेख के माध्यम से तीनो तरीकों के बारे में बताने जा रहा हूँ तो चलिए सबसे पहले प्रोसेस के बारे में जानते है.

Online FIR कैसे करे in UP

1. अपनी बैंक शाखा से अकाउंट में मोबाइल नंबर लिंक कराना:

यह तरीका सबसे आसान है लेकिन इसके लिए आपको बैंक की लाइन में लगना पड़ेगा. आपका खाता जिस बैंक में है आपको उस बैंक में जाना होगा. वहां आपको मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करने के लिए एक एप्लीकेशन लैटर देना होगा. जिसके बाद आपको एक Mobile number registration form मिल जायेगा जिसे भर कर आपको जमा करना करना होगा.

साथ में आपको अपनी बैंक पासबुक की फोटो कॉपी, आधार कार्ड की फोटोकॉपी लगनी पड़ेगी. फॉर्म जमा करने से पूर्व अपने द्वारा भरी गयी सारी जानकारी को एक बार चेक जरुर कर लें.

इस प्रोसेस को कम्पलीट करने के बाद मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन का फॉर्म को जरुरी डाक्यूमेंट्स के साथ जमा कर दें आपका मोबाइल नंबर आपके खाते से 5 मिनट के अन्दर लिंक कर दिया जायेगा.

NRE-NRO Account Kya hai – Deference between NRE NRO

Bank Account me mobile number register application in hindi

आपको mobile number register application Hindi में कुछ इस तरह से लिखनी होगी.

सेवा में,
श्री मान शाखा प्रबंधक महोदय
State bank Of india, ब्राँच का नाम

विषय :- बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाने हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

मेरा नाम ………….…… (आपका नाम)है। मेरा आपकी बैंक ब्रांच ………….(आपकी बैंक ब्रांच का नाम) में एक बचत खाता है जिसका अकाउंट नंबर …………… (खाता संख्या) है। मुझे बैंक कि तरफ से आने वाले मैसेज और अपडेटस नही मिलते है इसलिए मैं अपने बैंक अकाउंट में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करवाना चाहता हूँ। मेरा मोबाइल नंबर ………….. (आपका मोबाइल नंबर) है, जिसको मैं इस बैंक अकाउंट के साथ रजिस्टर्ड करवाना चाहता हूँ।

अतः श्रीमान से अनुरोध है कि मेरे बैंक अकाउंट में मेरा नया नंबर रजिस्टर करने कि कृपा करे। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी बना रहूँगा।

दिनांक: 24-05-2020                                                                               हस्ताक्षर
नाम :-
अकाउंट नंबर :-
नया मोबाइल नंबर :-

2. अपने बैंक के ATM से:

ATM की मदद से भी आप अपना mobile number apne khate se register कर सकते है. इसके लिए आपको आपकी Bank branch के ATM में जाना होगा. मान लिए आपका खाता SBI में है तो आपको State bank of India के ATM में जाना होगा और यदि आपका खाता किसी और बैंक जैसे HDFC bank में है तो पाको HDFC बैंक के ATM में जाना होगा.

ATM lagwane ke liye awedan kaise kare
  • उसके बाद सबसे पहले आपको अपना ATM card मशीन में डालना होगा.
  • अपनी भाषा चुननी होगी.
  • उसके बाद आपसे पिन पूछा जायेगा जिसे आपको भरना होगा.
  • पिन इंटर करने के बाद आपको कई आप्शन दिखाई देंगे.
  • जिसमे से आपको New Mobile number register और Change New Mobile number का आप्शन चुनना होगा.
  • आप यदि पहली बार बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर लिंक कर रहे है तो आपको New Mobile number register का विकल्प चुनना होगा.
  • यदि आप मोबाइल नंबर बदलना चाहते हो तो आपको Change New Mobile number का विकल्प चुनना होगा.
  • विकल्प चुनने के बाद एक नया स्क्रीन आपके सामने होगा जिसमे आपको Mobile Number दर्ज करने को कहा जायेगा.
  • आप जो भी मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट में लिंक करना चाहते अहि उस नंबर को दर्ज करे.
  • नंबर दर्ज करने के बाद करेक्ट का विकल्प चुने.
  • आपसे पुनः मोबाइल नंबर दर्ज करने को कहा जायेगा.
  • आपको दोबारा से वही मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.
  •  पुनः नंबर दर्ज करने के बाद करेक्ट का विकल्प चुने.
  • आपके मोबाइल पर एक OTP आयेगा जिसे आपको वेरीफाई अकर्ण होगा.
  • इसके बाद आपको Mobile registration successfully का मेसेज मिल जायेगा.
Note: सभी बैंकों के ATM में फंक्शन अलग तरह के होते है. इसलिए बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर करते समय विकल्पों को सावधानी पूर्वक पढ़ें.

3. Internet Banking की मदद से:

अपने मोबाइल नंबर को बैंक खाते से लिंक करने का तीसरा तरीका है इन्टरनेट बैंकिंग. लेकिन इन्टरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करने के लिए आपका अकाउंट पहले से ही बना होना चाहिए.

  • सबसे पहले आपको बैंक की वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
  • अब आपको लॉग इन पर क्लिक करना होगा.
  • उसके बाद अपना यूजरनाम और पासवर्ड दाल कर लॉग इन करे.
  • लॉग इन होने के बाद Profile के विकल्प पर क्लिक करे.
  • उसके बाद आपको personal detail पर क्लिक करना होगा.
  • वहां आपको Change mobile number का विकल्प मिलेगा, जिसपर आपको क्लिक करना है.
  • उसके बाद आपको OTP/ATM का विकल्प मिलेगा.
  • आप OTP या ATM कार्ड के माध्यम से अपना मोबाइल नंबर चेंज कर सकते है.
UP me Online Bijli Bill Check kaise kare

Conclusion:

आपको तीनो में से जो किसी में भी सुविधा लगती है आप विकल्प के माध्यम से अपना मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट में लिंक कर सकते है. मेरे हिसाब से पहला और दूसरा तरीका ज्यादा आसान रहेगा. क्यूंकि इन्टरनेट बैंकिंग के माध्यम से आप अपना मोबाइल नंबर तभी चेंज कर सकते है, जब आपका internet banking का अकाउंट पहले से ही बना हुआ हो. यदि आपके पास internet banking नहीं है तो आप Sbi Net Banking Online Registration Process को पढ़ कर अपनी नेट बैंकिंग घर बैठे ही चालू कर सकते है.

आपको बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे की ये जानकारी कैसी लगी कमेंट्स में हमें जरुर बताएं. ऐसी ही और भी जानकारी से भरे लेख पढने के लिए हमारे साथ बने रहे.

जय हिन्द जय भारत

The post किसी भी बैंक खाते में मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करें? Register mobile number in bank account appeared first on Hindi blogs - kyahai.net.



This post first appeared on Kya Hai Kaise Hai Hindi Heath Tips, please read the originial post: here

Share the post

किसी भी बैंक खाते में मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करें? Register mobile number in bank account

×

Subscribe to Kya Hai Kaise Hai Hindi Heath Tips

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×