Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

PhD Kya Hai? PhD Ka Full Form Kya Hai?

आज हम बात करेंगे PHD क्या होता है, PHD ka full form kya hai, इस कोर्स को करने से क्या फायदा है।

PHD करने में कितना समय लगता है, इस कोर्स से क्या फायदा है,या इसको कैसे किया जाता है। इसके बारे में आज हम विस्तार से जानेंगे।

आज हम अपने लेख के माध्यम से PHD के बारे में आपको विस्तार में जानकारी प्रदान करेंगे, तो चलिय दोस्तो आज हम बात करते है, PHD होता क्या है तथा इस कोर्स को आप कैसे कर सकते है।

PHD करने  से क्या फायदा  है, कैसे किया जाता है इत्यादि अनेको प्रकार के बारे में जानेंगे, इसलिए इस लेख को ध्यान से देखे

तो चलिए सबसे पहले जानते है की PHD ka full form kya hai?

PHD Ka Full Form

PhD ka full form Doctor of philosophy होता है

जिसे हिंदी भाषा मे डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी भी कहते है। इसे शार्ट भाषा मे ph.d के नाम से जाना जाता है।

PHD Ka Full Form हिंदी में (PHD Full Form in Hindi)

PHD ka full form हिंदी में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी होता है।

पीएचडी क्या है (What is PHD in Hindi) ?

PhD – PhD ka full form Doctor of philosophy हिंदी में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी होता है,, जिस कोर्स को करने में 3-5 साल का समय लग जाता है।

PhD एक ऐसा कोर्स है जिसको करने के बाद अपने नाम से पहले dr. शब्द लगाने के योग्य हो जाता है। तथा अपने नाम से पहले dr. कोई भी व्यक्ति लगा सकते है।

PhD किसी भी सब्जेक्ट की हाईएस्ट यूनिवर्सिटी डिग्री होता है। जिस सब्जेक्ट से कोई व्यक्ति पीएचडी करता है, वो उस सब्जेक्ट का एक्सपर्ट बन जाता है। इस कोर्स को करने के बाद आप किसी कॉलेज यूनिवर्सिटी में लेक्चरर के रूप में पढ़ा सकते है।

Phd एक उच्च कोर्स होता है ,जिसको करने के लिए आपके पास ग्रेजुएशन या मास्टर डिग्री होना अनिवार्य है।।

बहुत से ऐसे देश है, जहाँ पे PhD को सर्वोच्च डिग्री के रूप में मना जाता है। जिस सब्जेक्ट से कोई PhD करता है, उसे उस सब्जेक्ट का ज्ञाता माना जाता है।

PhD एक डाक्टरल डिग्री होता है, बड़े- बड़े कॉलेज और यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर बनने के लिए पीएचडी डिग्री होना अनिवार्य है। 

PhD करने के बाद आप रिसर्चकर्ता व एनालिसिस के पद पर काम भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े:

  • NCC Ka Full Form Kya Hai
  • UPSC Ka Full Form Kya Hai

PhD कितने वर्ष का कोर्स होता है? (PhD Course Duration)

Phd कोर्स करने के लिए हमारे भारत देश मे 3 से 5 साल का समय लग जाता है। इसके साथ बहुत से ऐसे भी लोग है, जिनको इस कोर्स को करने में 5 साल से अधिक समय भी लग जाता है।

कुछ ऐसे देश है, जहाँ पीएचडी करने में 3 साल ही लगते है, जैसे- जापान, यूक्रेन, तथा फ्रांस इन सब देशों में 3 साल में ही इस कोर्स को पूरा कर लिया जाता है, ये उनके रिसर्च और गाईडर पर निर्भर करता है।

PhD के लिए क्या योग्यताएं होना आवश्यक है ? (Eligibility for PhD in Hindi)

पीएचडी करने के लिए कुछ योग्यता मांगी जाती है, जो इस प्रकार है-

  • PhD कोर्स करने के लिए आपको स्नातक (graduation) अथवा परास्नातक (post graduation) पूरा होना चाहिए।
  • परास्नातक में 60% अंक के साथ पास होना तथा आरक्षित वर्ग के लोगो के लिए 55% अंक होना जरूरी होता है।
  • इस कोर्स को करने के लिय आपका उम्र 55 से कम होना चाहिए।
  • NEET को पास करना जरूरी होता है, तभी आप इस कोर्स के योग्य होंगे, अन्यथा नही।

Note-: PhD कोर्स करने के लिये वही सब्जेक्ट चाहिए जिस से की आपने अपना मास्टर डिग्री कम्पलीट किया हो।

PhD करने के लिए कितनी फीस लगती है (PhD Course Fee)

पीएचडी कोर्स कम्पलीट करने के लिये आपका फीस कितना लगेगा ये आपके कॉलेज/यूनिवर्सिटी या इंस्टिट्यूट पर निर्भर करता है

सभी कॉलेज और इंस्टीट्यूट की अपनी अलग- अलग फीस होती है, किसी का कम या किसी का ज्यादा वो उसके ऊपर निर्भर करता है।

जहाँ तक फीस की बात करे तो ये आपके कॉलेज के ऊपर निर्भर करता है, की उसका facility क्या-क्या है, वो कैसे सर्विस आपको प्रदान करता है

ऐसे PhD कोर्स के लिए एक एवरेज फीस की बात करे, तो आपको लगभग ( 20-40 ) हजार रुपये एक साल में लग जाते है।

पीएचडी कैसे करें?

जैसा कि हमने बात किया कि PhD कोर्स करने में बहुत ज्यादा कठिनाई होती है। PhD का कोर्स बहुत कठिन होता है, यह कोर्स लंबा होता है, इस कोर्स को करने में ज्यादा समय लगता है।

इस कोर्स को करने में कुछ योग्यता का जरूरत होता है जिसका चर्चा हमने ऊपर अपने लेख में किया है।

पीएचडी की तैयारी कैंसे करे?

PhD कोर्स बहुत कठिन माने जाने वाला कोर्स है। इस कोर्स को करने के बाद आप जिस विषय से करेंगे उसका ज्ञाता बन जाएंगे।।

PhD कोर्स करने के लिए आपको बहुत अधिक मेहनत करना होगा। यह कोर्स भारत मे होने वाले सबसे कठिन क्रोसो में से एक है।

आज हम आपको कुछ पीएचडी के बारे में बताते है, जिसको करने से इस कोर्स को करने में आसानी लगेगा।।

  • अगर आपको इस कोर्स को करना है तो पहले से ही इसके लिये तैयार हो जाये।
  • सबसे पहले आपको जिस विषय से पीएचडी करना है, उस विषय पर जितना हो सके उतना जानकारी लेते जाए,या उस विषय को विस्तृत रूप से जाने।
  • आपको जिस विषय मे रुचि हो जो विषय ज्यादा समझ आता हो या पढ़ने में ज्यादा मन लगता हो उसी विषय को पीएचडी करने के लिए चुने।
  • जिस विषय से आपको पीएचडी करना है, उस विषय को 11th, 12th में जरूर ले। तथा स्नातक और परास्नातक में उसी विषय को मेन विषय बनाये।
  • इसके आलावा आपको इंटरनेट और किसी भी सुविधा से उस विषय के बारे में जितना जानकारी हो सके लेते रहे, इससे पीएचडी करने में बहुत सहायता मिलेगा।

इस तरह से PhD करने की तैयारी करे, जिससे इस कोर्स को आसानी से कर सकते है।

पीएचडी कोर्स करने के लिए बेस्ट कॉलेज

पीएचडी का कोर्स करने के लिए कुछ निम्नलिखित टॉप लेवल के कॉलेजों के नाम इस प्रकार से है-

  • Jawaharlal Nehru University (JNU), Delhi
  • Delhi University, Delhi
  • University of Mumbai
  • University of Calcutta
  • Amity University Noida
  • Banaras Hindu University
  • Jamia Millia Islamia University, New Delhi
  • Christ University Bangalore
  • Rajasthan University Jaipur
  • Aligarh Muslim University, Aligarh etc.

पीएचडी की सैलरी कितनी है?

पीएचडी करके आप औसतन 5-10 लाख सालाना सैलरी से शुरुआत कर सकते है।

Glassdoor वेबसाइट के अनुसार पीएचडी करने के बाद सैलरी रुपये 33000 से 40000 तक हर महीने होती है।

PhD graduates को मुख्‍य रूप से इतिहास, रिसर्च, राइटिंग, इंवेस्टमेंट बैंकिंग, लॉ और अन्य भी कई संबंधित क्षेत्रों में विभिन्न विकल्प मिलते हैं। 

इन सब के वावजूद ज्यादा भी रुपये कमा सकते है, परन्तु ये आपके इस बात पर निर्भर करता है,की आपने किस विषय मे पीएचडी की है।

पीएचडी का मतलब क्या होता है हिंदी में? 

PhD का हिंदी मतलब होता है डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी या संक्षेप में पीएचडी (PhD या Ph. D.)

विश्वविद्यालयों द्वारा प्रदत्त उच्च शैक्षिक डिग्री है

PhD Ka Full Form – Doctor of Philosophy होता है इसे Doctorate of Philosophy के नाम से भी जाना जाता है।

PhD कोर्स करने के फायदे? (Advantages of PHD Course)

PhD कोर्स करने से बहुत फायदे है कुछ फायदा इस प्रकार है-;

  • पीएचडी कोर्स पूरा करने के बाद आपके नाम के साथ Dr. शब्द जुड़ जायेगा जो एक समान्य का बात है।
  • पीएचडी कोर्स पूरा करने के बाद दुनिया के किसी भी कोना में असानी से नौकरी प्राप्त किया जा सकता है।
  • पीएचडी आप जिस विषय से पूरा किये है उसका ज्ञाता बन जाते है, जो कि आप उस पर रिसर्च भी कर सकते है।
  • पीएचडी कोर्स पूरा करने के बाद आप किसी भी यूनिवर्सिटी या कॉलेज में प्रोफेसर या लेक्चरर के पद पर काम कर सकते है।
  • पीएचडी कोर्स पूरा करने के बाद आपको समाज मे बहुत सम्मान मिलेगा।
  • पीएचडी शिक्षा की सर्वोच्च डिग्री मानी जाती है, इसको करने के बाद आप शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़े ज्ञाता हो जाएंगे, जिससे लोगों के प्रति आपका आदर मान सम्मान बढ़ जायेगा।।

इन सब के आलावा भी बहुत सारे फायदा है, पीएचडी करने के ।

FAQ: PHD Ka Full Form :-

PhD ka full form kya hai?

PHD ka full form हिंदी में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी होता है।

पीएचडी का मतलब क्या होता है

PhD का हिंदी मतलब होता है डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी या संक्षेप में पीएचडी | विश्वविद्यालयों द्वारा प्रदत्त उच्च शैक्षिक डिग्री है

PhD के लिए क्या योग्यताएं होना आवश्यक है

आपके पास स्नातक और मास्टर डिग्री (55% या 60% अंक के साथ) होना जरूरी है

पीएचडी कोर्स कितने ईयर का होता है?

PhD का duration आम तौर पर 3 साल का होता है। यानी 3 साल के अंदर आप अपनी पीएचडी की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं, लेकिन आपको यह सुविधा भी है कि आप इसे 6 साल तक पूरा कर सकते हैं।

PhD Ka Full Form in English Kya Hai?

Doctor of Philosophy होता है

PhD Ka Full Form in Hindi Kya Hai?

डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी

Conclusion: PhD Ka Full Form

इस ब्लॉग पोस्ट में अपने जाना की PhD ka full form क्या है और पीएचडी क्या है इसको करने से आपको क्या फायदे है

PhD ka full form लेख से ज़ुरा कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट में लिख जरूर बताये. अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इससे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे

The post PhD Kya Hai? PhD Ka Full Form Kya Hai? appeared first on HindiBlog4U.



This post first appeared on Best Tech Hindi Blog, Top Tech Hindi Blog, Hindi, please read the originial post: here

Share the post

PhD Kya Hai? PhD Ka Full Form Kya Hai?

×

Subscribe to Best Tech Hindi Blog, Top Tech Hindi Blog, Hindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×