Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

YouTube Channel Kaise Banaye

आज ऑनलाइन इनकम करने का सबसे अच्छा जरिया में से एक यूट्यूब है

कई सारे लोग यूट्यूब पर फुल टाइम काम करके पैसे कमा रहे हैं तो वहीं पर कई सारे लोग ऐसे भी हैं जिन्हें यह नहीं मालूम यूट्यूब से पैसे कमाया जा सकता है

अगर आपको भी नहीं मालूम है की यूट्यूब चैनल कैसे बनाते हैं और यूट्यूब से पैसे कैसे कमाया जाता है तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही ज्यादा हेल्पफुल होने वाला है

पोस्ट में आप स्टेप बाय स्टेप जानेंगे की मोबाइल से युटुब चैनल कैसे बनाया जाता है

अब आप को बताते है की यूट्यूब चैनल आप अपने मोबाइल फ़ोन यानि की स्मार्टफोन से कैसे बना सकते है वो भी कुछ ही मिनटों में.

Mobile से YouTube Channel कैसे बनाये

जब आप एंड्राइड फ़ोन खरीदते है और उससे चालु करते है तो उसमे कुछ भी फीचर उपयोग करने से पहले आपको अपना जीमेल अकाउंट यानि की गूगल अकाउंट सेटअप करना होता है.

बिना सेटअप किये हुए आप एंड्राइड फ़ोन के सभी फीचर्स का उपयोग सही से नहीं कर सकते है. उम्मीद करता हु की आपने अपने फ़ोन में गूगल अकाउंट पहले से सेटअप कर रखा है 

Step 1: 

सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड फ़ोन में यूट्यूब एप्लीकेशन को ओपन करना है. अगर एप्लीकेशन नहीं तो प्लेस्टोरे से डाउनलोड कर इनस्टॉल कर ले.

Step 2:

अब आप दाहिने तरफ ऊपर कोने पर बने आइकॉन पर क्लिक/टच करे.

Step 3:

अब एक नया स्क्रीन दिखेगा जिसपर तीसरा विकल्प Your channel(योर चैनल) का ऑप्शन दिखेगा उस पर टच करे.

Step 4:

अब फिर से एक नई स्क्रीन ओपन होगा. यहाँ पर आपको पिक्चर और नाम का विकल्प देखने को मिलेगा.

  1. यहाँ से फोटो आइकॉन पर टच कर आप अपने चैनल के लिए फोटो अपडेट कर सकते है.
  2. नाम के सामने जो पेंसिल आइकॉन है उस पर क्लिक कर आप अपने चैनल को जो नाम रखना चाहते है वो लिखे और ऊपर दिए गए सेव बटन पर क्लिक कर सेव कर दे.

Step 5:

चैनल के लिए डिटेल्स अपडेट कर लेने के बाद आपको अब क्रिएट चैनल बटन पर क्लिक करना है. 

जैसे ही आप बटन पर टच करेंगे थोड़ी देर में नए स्क्रीन यानी की चैनल का स्क्रीन ओपन हो जायेगा और वह पर आपको Channel created मैसेज दिख जायेगा.

मुबारक हो, अपने सफलतापूर्वक अपना यूट्यूब चैनल बना लिया है और आप आपने चैनल पर वीडियो बना कर अपलोड कर सकते है.

YouTube चैनल से जुड़े सामान्य सवाल और उनके जवाब 

Q. YouTube चैनल शुरू करने के लिए क्या आवश्यक है?

  • कंप्यूटर या लैपटॉप
  • Content रिकॉर्ड करने के लिए स्मार्टफोन या अन्य कैमरा
  • ट्राइपॉड्
  • माइक्रोफोन
  • वीडियो एडिट करने के लिए Editing सॉफ्टवेयर
  • लाइट

Q. क्या यूट्यूब चैनल बनाना फ्री है?

यूट्यूब चैनल बनाना पूरी तरह से फ्री है। जब आप अपने चैनल के लिए Content बनाना शुरू करते हैं तो वह पर आपको पैसे खर्च करने की जरुरत पर सकती है जैसे की कैमरा या स्मार्टफोन, माइक्रोफोन, लाइट, कंप्यूटर या लैपटॉप, एडिटिंग सॉफ्टवेयर इत्यादि में 

Q. क्या यूट्यूब पर वीडियो पोस्ट करने में पैसे लगता है?

YouTube पर वीडियो अपलोड करना मुफ़्त और आसान है, और आप बिना किसी सीमा के जितने चाहें उतने वीडियो अपलोड कर सकते हैं

Q.YouTube से भुगतान पाने के लिए आपको कितने Subscribers की आवश्यकता है?

YouTube से सीधे पैसा कमाना शुरू करने के लिए, क्रिएटर्स के पास पिछले एक साल में कम से कम 1,000 सब्सक्राइबर और 4,000 देखने का समय होना चाहिए

Q. YouTube शॉर्ट्स कैसे पैसे कमाते हैं?

शॉर्ट्स फंड से भुगतान के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए, चैनलों ने पिछले 180 दिनों में कम से कम एक योग्य शॉर्ट अपलोड किया होगा।

Q. अब YouTube का मालिक कौन है?

गूगल

Q. YouTube आपको भुगतान कैसे करता है?

आपकी YouTube आय के भुगतान का प्राथमिक तरीका AdSense के जरिये होता है। ऐडसेंस गूगल का विज्ञापन प्रस्तुत करने वाला एक कार्यक्रम का नाम है 

यूट्यूब चैनल पर निष्कर्ष 

इस वीडियो में अपने स्टेप बी स्टेप जाना की स्मार्टफोन से यूट्यूब चैनल कैसे बनाया जाता है. इस लेख को पढ़ने के बाद आप आसानी से अपना खुद का चैनल बना कर उसका नाम और लोगो बदल पाएंगे. अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इससे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे. 

अगर इस पोस्ट से ज़ुरा आपका सवाल या सुझाव हो तो आप कमेंट में लिख हमे जरूर बताया हम आपकी मदद करने में ख़ुशी होगी.

The post YouTube Channel Kaise Banaye appeared first on HindiBlog4U.



This post first appeared on Best Tech Hindi Blog, Top Tech Hindi Blog, Hindi, please read the originial post: here

Share the post

YouTube Channel Kaise Banaye

×

Subscribe to Best Tech Hindi Blog, Top Tech Hindi Blog, Hindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×