Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Podcast Kya Hai. Kaise Shuru Kare

पॉडकास्ट अभी तक अपने देश बहुत ज्यादा पॉपुलर नहीं है. बहुत सारे लोगो को अभी तक इसकी जानकारी भी नही है की पॉडकास्ट होता क्या है.

अगर आपको भी नहीं मालूम है तो ये पोस्ट आपके लिए ही है इस लेख में हम पॉडकास्ट के बारे में आपको पूरी जानकारी देने वाले है जैसे की पॉडकास्ट क्या है कैसे करते है पॉडकास्ट शुरू करने के लिए आपको क्या चाहिए.

अगर आप एक कंटेंट क्रिएटर है तो ऐसे में पॉडकास्ट आपके लिए बहुत हेलफुल साबित हो सकता है अगर इस्पे आप सही तरीके से काम करते है तो

तो चलिए पॉडकास्ट के बारे में विस्तार में जानते है 

पॉडकास्ट क्या है (What Is a Podcast)

पॉडकास्ट ऑडियो फाइलों की एक एपिसोडिक श्रृंखला होता है जिससे कोई भी व्यक्ति सुनाने के लिए अपने व्यक्तिगत डिवाइस पर डाउनलोड कर सकता है

दूसरे शब्दों में हम पॉडकास्ट को ऑडियो कंटेंट भी कहते है जो रेडियो शो की तरह है जहा पर अलग अलग टॉपिक के ऊपर बात की जाती है डिस्कशन किया जाता है.

इसकी सबसे अच्छी और ख़ास बात ये है की इससे ऑफ़िस जाते समय या यहां तक कि काम करते हुए भी चलते-फिरते सुना जा सकता है।

यह एक ऐसे टाइप का कंटेंट है जिसपे ऑडियंस को ब्लॉग पोस्ट या वीडियो की तरह अपना अटेंशन देने की जरुरत नहीं होती है.

इसलिए यदि आप सोच रहे हैं कि पॉडकास्ट कैसे शुरू किया जाए, तो आपको सबसे पहले यह तय करने की आवश्यकता होगी कि आप किस प्रकार का पॉडकास्ट बनाएँगे और उसके लिए सबसे पहले पॉडकास्ट कितने प्रकार के होते है ये जानना बेहद जरूरी है.

Types of Podcasts

The Interview Show

यह  पॉडकास्ट का एक प्रकार है जिसमे में किसी व्यक्ति जो किसी भी क्षेत्र में अच्छी जानकारी रखता है उससे पॉडकास्टर बुलाते है और उनसे उनके विषयों के बारे में सवाल करते है ताकि ऑडियंस को उस विषय की जानकारी मिल पाए या फिर उनके मैं में जो भी सवाल है उसका जवाब मिल सके.

इसमें एक पॉडकास्ट करने वाला व्यक्ति अलग विषयों के क्षेत्र में एक्सपर्ट को बुलाकर अपने शो में लेट है और उनका इंटरव्यू करते है जिससे ऑडियंस को काफी कुछ नया जानने को मिलता है.

The Solo Podcast

यह पॉडकास्ट अलग तरह का है इसमें पॉडकास्ट करना वाला व्यक्ति अकेला ही शो करता है और अपने निचे और विषय से जुड़ी जानकारी ऑडियंस के साथ शेयर करता है. सोलो पॉडकास्ट में पॉडकास्टर अपनी जानकारी अपने ऑडियंस के साथ शेयर कर उन्हें सिखने में मदद करता है.

इस तरह के पॉडकास्ट हर किसी ऑडियंस के लिए काफी अच्छा होता है जैसे की मान लीजिये की आपको जानना है की प्रोग्रामिंग क्या है कैसे सीखते है यानि की आपको प्रोग्रामिंग में इंटरेस्ट है तो ऐसे में आप प्रोग्रामिंग से जुड़े पॉडकास्ट शो को सुन कर काफी जानकारी हासिल कर सकते है और प्रोग्रामिंग सीखना शुरू कर सकते है. 

इसी तरह से अगर किसी को किसी अन्य विषय में इंटरेस्ट है तो वो उससे से जुड़े पॉडकास्ट शो से जुड़ सारे एपिसोड सुनकर उस विषय के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकता है.

Conversational/Co-Hosted Podcast

यह पॉडकास्ट शो बिलकुल अलग तरह का होता है इसमें दो पॉडकास्ट होस्ट करने वाले व्यक्ति होते है मान लीजिये की आप पॉडकास्ट शो करते है और आप किसी और को अपने शो में होस्ट के रूप में जोरते है यानि की दोनों मिलकर शो को होस्ट करते अपनी जानकारी ऑडियंस के साथ सांझा करते है ऐसे शो को कहॉस्ट पॉडकास्ट बोला जाता है.

अपने पॉडकास्ट में एक नियमित कहॉस्ट होने से आप अपने पॉडकास्ट शो को अधिक संवादात्मक, व्यक्तिगत और वैकल्पिक दृष्टिकोण के साथ अधिक गहन बना सकते हैं।

Repurposed Content.

यह पॉडकास्ट का एक ऐसा प्रकार है जिससे पहले से क्रिएट किये गए कंटेंट को ऑडियो के रूप में प्रवर्तित कर बनाया जाता है.

जैसे अगर किसी के पास ब्लॉग है और वो अपने ब्लॉग पोस्ट के कंटेंट को ऑडियो के रूप में क्रिएट कर पॉडकास्ट बनता है तो ऐसे पॉडकास्ट को रेपुरपोसेड पॉडकास्ट कहा जाता है.

कोई वीडियो बनाने वाला कंटेंट क्रेटर अगर अपने वीडियो के कंटेंट को ऑडियो के रूप में तैयार करता है तो ये भी रेपुरपोसेड कंटेंट कहलाता है. यानि एक रूप में पहले से बनाये गए कंटेंट को ऑडियो के रूप में बनाना ही रेपुरपोसेड है.

इस तरीके पॉडकास्ट का उपयोग अपने कंटेंट को ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस तक पहुंचने के लिए किया जाता है इसके अलावा इससे ब्रांडिंग करने में भी बहुत मदद मिलती है.

ये पॉडकास्ट ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने में भी बहुत ज्यादा सहायक होता है.

ब्लॉग पोस्ट के लिए जब पॉडकास्ट बनाते है और उससे पब्लिश करते है तो वह पे ब्लॉग पोस्ट का लिंक भी पॉडकास्टर ऐड कर देते है जिससे पॉडकास्ट के जरिये ब्लॉग पर ट्रैफिक आती है.

एक पॉडकास्ट और एक ऑडियो फ़ाइल के बीच अंतर क्या है? (What is the Difference Between a Podcast and an Audio File in Hindi)

ऑडियो फाइल किसी वेबसाइट पे अपलोड की जाती है जिससे सुनाने के लिए आपको उस वेबसाइट पे जाकर डाउनलोड करना होता है या फिर उस वेबसाइट को ओपन रख कर प्ले कर सुनना परता है.

फिर से जब वेबसाइट एडमिन नई ऑडियो फाइल अपलोड करता है तो यूजर को फिर से साइट पर जाकर डाउनलोड करना होता है या साइट ओपन रख कर प्ले करके सुन्ना परता है.

लेकिन पॉडकास्ट ऑडियो फाइल की तरह वेबसाइट पर अपलोड नहीं की जाती है.

पॉडकास्ट जो है ऑडियो फाइल की एक series होती है जिससे सब्सक्रिप्शन के द्वारा सुना जाता है. जैसे ही नई फाइल अपलोड की जाती है सब्सक्राइबर तक फीड की मदद से ऑटोमेटिकली पहुंच जाती है.

श्रोता जो है वो बहुत सरे वेबसाइट से पॉडकास्ट को सब्सक्राइब कर सकते है और जैसे ही सीरीज का कोई भी नया फाइल अपलोड होता है तो सब्सक्राइबर के पास फीड सब्सक्रिप्शन लिंक पहुंच जाता है जिस पर क्लिक कर वो आसानी से पॉडकास्ट के उस सीरीज को सुन पाते है.

उम्मीद है अब आप जान चुके होंगे की एक ऑडियो फाइल और पॉडकास्ट में क्या अंतर होता है.

पॉडकास्ट शुरू करने के लिए आपको क्या उपकरण चाहिए?(Equipment Needed to Start Your Podcast)

तो अब आप जान चुके है की पॉडकास्ट क्या है और कितने प्रकार के होते है और अब आपके मैं में सवाल आ रहा होगा की पॉडकास्ट शुरू कैसे किया जाये क्या क्या उपकरण चाहिए पॉडकास्ट करने के लिए तो चलिए 

जानते है की पॉडकास्ट शुरू करने के लिए आपके पास क्या क्या होना जरुरी है.

Computer/Mobile

अगर आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप है तो फिर आप इससे आसानी से माइक्रोफोन के जरिये पॉडकास्ट शुरू कर सकते है. साथ ही इसमें आपको एडिटिंग करना भी आसान हो जायेगा. 

अगर आपके पास कंप्यूटर नहीं है तो भी परेशां होने की बात नहीं है आप अपने मोबाइल फ़ोन से पॉडकास्ट रिकॉर्ड कर सकते है. 

शुरुआत में आपको जायदा पैसा लगाने की जरुरत नहीं है. आपको अच्छे टॉपिक और जानकारी देने पर फोकस करना है.

पॉडकास्टिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ माइक्रोफोन

अगर आप सिर्फ खुद से पॉडकास्ट करना चाहते है तो आपके लिए सबसे बढ़िया विकल्प है उसब माइक्रोफोन जिससे आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में डायरेक्टली प्लग कर उसे कर सकते है. कुछ माइक्रोफोन जो पॉडकास्ट के लिए बढ़िया है वो इस प्रकार से है.

Samson Go Mic
Maono AU-A04 Condenser Microphone Kit
Audio Technica ATR2100 USB Microphone
Blue Yeti
Shure MV5

अगर आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं है या फिर आपका बजट अच्छे माइक्रोफोन के लिए नहीं है तो कोई बात नहीं है आप ले सकते है जिससे आप कंप्यूटर और मोबाइल दोनों में ही रिकॉर्डिंग के लिए उपयोग कर सकते है और इसकी साउंड
क्वालिटी भी काफी अच्छी है.

Boya BYM1

Audio Recording & Editing Software

Audacity (PC/Mac; Free): 

ऑडेसिटी एक फ्री और बहुत ही बढ़िया ऑडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है. इसका उपयोग करना भी बहुत आसान है और साथ ही इंटरनेट पे इससे ज़ुरा बहुत सारे टुटोरिअल वीडियो उपलब्ध है जिसने आप जान सकते है की इस सॉफ्टवेयर में ऑडियो एडिटिंग कैसे करनी है.

Additional Podcast Equipment

Pop filter

जब आप माइक्रोफोन के बिलकुल नजदीक से बोलकर रिकॉर्डिंग करते है तो ऐसे में पॉप फ़िल्टर आपके दवारा होने वाले शोरे को दूर रखता है और आवाज को साफ साफ रिकॉर्ड होने में हेल्प करता है.

Mic Boom Arm

माइक्रोफोन स्टैंड अलग अलग तरीके के आते है और अगर आप इससे लेते है तो इससे आपका माइक्रोफोन सुरक्षित रहेगा साथ ही रिकॉर्डिंग के दौरान माइक्रोफोन को स्टेबल रखने में मदद मिलेगी जिससे आवाज बिलकुल सही साउंड के साथ रिकॉर्ड हो पायेगा. 

आप अपने अनुसार माइक्रोफोन स्टैंड चुन सकते है जैसे की tripod, tabletop, boom arm, या shockmount वो आपके बजट और आप किस तरीके का सेटअप रखना चाहते है उसपर निर्भर करेगा.

Headphone

यदि आप किसी गेस्ट का साक्षात्कार कर रहे हैं तो हेडफ़ोन की एक अच्छी जोड़ी महत्वपूर्ण है। 

आप नहीं चाहते कि आपके अतिथि का भाषण आपके वक्ताओं के माध्यम से आए और आपके माइक्रोफ़ोन द्वारा उठाया जाए, जिससे गूंज उत्पन्न होने लगे 

यहाँ पर कुछ हेडफोन जो की सस्ते और अच्छे है इस प्रकार से है आप अपने बजट के अनुसार ले सकते है.

boAt BassHeads 900
Zebronics Zeb All Rounder
Logitech H340 Wired Headset

पॉडकास्ट कैसे शुरू करें (How to Start a Podcast)

पॉडकास्ट शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले इन काम को करना जरुरी है.

सबसे पहले आपको अपने Niche डीडे करना है की आप किस बारे में पॉडकास्ट करने वाले है साथी ही आप किस तरह के टॉपिक को कवर करेंगे और आपके एपिसोड कितने मिनट का होगा.

अपने पॉडकास्ट के लिए टाइटल और डिस्क्रिप्शन लिखे जिससे आपको एक ब्रांड के रूप में स्थापति करना चाहेंगे.

इसके बाद अब आपको एक माइक्रोफोन लेकर ऑडियो रिकॉर्ड और एडिट करना है

अब आपको अपने पॉडकास्ट को होस्ट करने के लिए जगह देखना है की कहा कहा पे आप पॉडकास्ट को होस्ट कर सकते है. जैसे की एंकर, spotify, soundcloud etc.

अब इन जगह पे आपको अपने फाइल को अपलोड कर पब्लिश करना है.

पॉडकास्ट कैसे क्रिएट करे (How to Create a Podcast)

अब आपके पास सारे इक्विपमेंट मौजूद है और आप अपने पहला पॉडकास्ट एपिसोड रिकॉर्ड करना चाहते है पर शुरुआत कैसे करे कहा से करे ऐसे सवाल आपके मैं में आ रहे होंगे.

आप इस पहले एपिसोड में क्या बात करते हैं? आप अपने बारे में बात कीजिए! अपना और दुनिया का पॉडकास्ट पेश करें। 

यह आपका पहला एपिसोड है तो ऐसे में यह बताने की जरुरत है कि आपका पॉडकास्ट क्या है किस बारे में है और इससे आपके ऑडियंस को क्या मिलने वाला है.

थोड़ा नर्वस होना से कोई परेशानी की बात नहीं है खासकर अगर आपने कभी सीधे बैठकर 5-10 मिनट पहले कभी माइक पर बात नहीं की है धीरे धीरे आगे के एपिसोड में आपके आवाज़ में कॉन्फिडेंस आता चला जायेगा 

ये हर किसी के साथ होता है और प्रैक्टिस से ही हर कोई बेहतर कर पाता है.

तो अब इस लेख को पढ़ कर आप जान गए होंगे की पॉडकास्ट क्या होता है और पॉडकास्ट कैसे बनाते है. 

अगर आपको ये दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और किसी तरह का कोई सवाल या सुझाव हो तो आप कमेंट लिख कर हमें ज़रूर बताये. हमे आपको सवालों का जवाब देने में ख़ुशी होगी.

The post Podcast Kya Hai. Kaise Shuru Kare appeared first on HindiBlog4U.



This post first appeared on Best Tech Hindi Blog, Top Tech Hindi Blog, Hindi, please read the originial post: here

Share the post

Podcast Kya Hai. Kaise Shuru Kare

×

Subscribe to Best Tech Hindi Blog, Top Tech Hindi Blog, Hindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×