Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

GIF क्या है? GIF Banane Wala Apps – 2021

GIF Banane Wala Apps: अगर आप भी अपने फ़ोन में GIF बनाना सीखना चाहते हैं तो आज का यह post आपके लिये काफी उपयोगी साबित होगा।

आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे amazing apps के बारे में जो आपको free में GIF बनाने मे मदद करेंगे।

अब आप अपने Android या iOS किसी भी मोबाइल से आराम से GIF बना सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ share कर के उसका आनंद ले सकते हैं।

GIF Banane Wala Apps

GIF क्या है? ( What is GIF? )

Gif ( Graphics Interchange format ) एक ऐसी animation है जो किसी image को video की तरह display करवाता है।

Gif एक short duration video होती है जो किसी आम video के मुकाबले बहुत ही कम समय तक display होती है।

इसका इस्तेमाल आजकल हर social media sites जैसे Facebook, WhatsApp आदि पर किया जाता है।

Social media के अलावा हर websites, blogs, YouTube channels आदि पर आपको Gif देखने को मिलेंगे, क्योंकि आज के जमाने में हर कोई इनका इस्तेमाल करना चाहता है।

Online बहुत से ऐसे stations हैं जहाँ आपको free Gifs मिल जाएंगे पर अगर आप खुद के Gifs तैयार करना चाहते हैं तो आपको उसके लिये कुछ apps की जरूरत पड़ेगी जिनकी मदद से आप free में अपने मनपसंद Gif तैयार कर सकते हैं।

GIF तैयार करने के Top 8 GIF Making Tools – GIF Banane Wala Apps

1.) Camera MX

Photo, Video, GIF Camera & Editor Camera MX Gif बनाने के लिये एक बहुत बेहतरीन app है  जिसकी मदद से आप कुछ seconds का video बना के उसको Gif image में बदल सकते हैं।

अगर आप YouTuber या Blogger हैं तो यह app आपके लिये बहुत फायदेमंद होगा जिसकी मदद से आप अपने channel या websites के लिये short video तैयार कर सकते हैं।

इस app के reviews की बात करे तो यह अभी तक का सबसे ज्यादा चाहे जाने वाला app है जिसके Google playvstore में 10 million से ज्यादा downloads हैं और rating में इसे 5 में से 4.3 मिले है।

यह app Android और iOS दोनों के लिये उपलब्ध है।

2.) GIF Maker – GIF Editor

Gif maker सारे Gif बनाने वाले Android apps में सबसे ज्यादा popular होने वाले apps मे से एक  है।

यह भी और apps की तरह ही आपको video बना के उन्हें Gif image में बदलने की सुवीधा देता है।

Gif Maker की मदद से आप अपने mobile से किसी भी image या video को ले कर उसका Gif तैयार कर सकते हैं।

इसमे आप 200 से ज्यादा images को add कर सकते हैं। इसका ये अनोखा feature ही इसे और apps से अच्छा और बेहतर बनाता है।

अगर बात करें इसकी ratings और  reviews की तो इसके Google Play store में 5 millions से ज्यादा downloads हैं और 5 में 4.5 की rating दी गई है। यह app Android और iOS दोनों के लिये उपलब्ध है।

3.) Gif Me! Camera – Gif maker

Gif Me! Camera Gif और short videos बनाने के लिये सबसे best Android apps में से एक है।

Gif Me! एक कैमरा app है जिसकी मदद से आप 1 से 14 seconds तक कि video बना कर उसे edit और customize कर सकते हैं।

इसकी मदद से आप अपनी बनाई video में filter, splash, आदि का उपयोग कर सकते हैं।

यह app आपको किसी भी तरह का Gif तैयार करने की सुवीधा देता है।

इस app को short videos बनाने के लिये best app कहा जाता है जिसमें हर महीने नये नये stuffs, filters add होते रहते हैं।

अगर इस app के reviews और rating की बात करें तो इस app को अभी तक 1 million से ज्यादा users download कर चुके हैं और 5 में से 4.3 rating मिली है जो कि बाकी कई apps से बहुत बेहतर है। यह app भी Android और iOS दोनों के लिये उपलब्ध है।

4.) PicsArt Animator: Gif & Video

PicsArt का नाम आप सभी ने सुना होगा। यह एक बहुत popular photo editing app है।

Picsart के द्वारा Picsart Animator develop किया गया है। यह बहुत ही advance feature वाला animation app है।

इस app की मदद से आप अपनी मनपसंद image को या फिर video को Gif images में convert कर सकते हैं।

इसके advance feature के जरिये आप अपनी image को animation और cartoons मे भी convert कर सकते हैं।

इसमे और भी बहुत से best features है जो इसे और apps से बिल्कुल अलग बनाते है। जैसे कि: इसकी मदद से आप sound record कर के भी animation बना सकते हैं।

इसकी मदद से आप frames, stickers, animated images, emojis आदि भी अपने images या short videos में add कर सकते हैं।

अगर बात करें इसकी ratings और reviews की तो इस app को अभी तक 5 million से ज्यादा users ने download किया है और 5 में से 4.2 की rating दी है। यह app Android और iOS दोनों के लिये free में उपलब्ध है।

5.) Gif Maker – GIF Editor

Gif maker app के इस्तेमाल से आप तरह तरह के Gif images बना सकते हैं।

इस app के जरिये आप अपनी photo, selfie video, videos आदि को Gif images में बदल सकते हैं।

इस app को तैयार ही social media fun के लिये किया गया है जिसकी वजह से ये social media के popular apps में से एक है।

इस app की मदद से आप अपनी पसंदीदा images को जोड़ कर slideshow भी तैयार कर सकते हैं।

Gif Maker app को अभी तक 100K से ज्यादा यूज़र्स ने download किया है और 5 में से 3.2 की rating दी है। अगर आप Android user है तो आप यह app Google play store से download कर सकते हैं।

6.) Gif Maker – Video to GIF Photo to GIF Animated GIF

Gif Maker app की मदद से आप किसी भी अपनी पसंदीदा video को Gif में convert कर सकते हैं।

यह app भी आपको free service देता है जिसकी मदद से आप personalized Gif तैयार कर सकते हैं।

उसमें editing कर के animations, frames, add कर सकते हैं।

इस app की खास बात यह है कि इसे social media sites जैसे Facebook, Instagram, Snapchat, WhatsApp आदि से connect किया गया है जिसकी वजह से आप इन्हें अपनी social profile में शेयर भी कर सकते हैं और अपने दोस्तों को भी आसानी से भेज सकते हैं।

Gif Maker app को अभी तक 100 thousands से ज्यादा users ने download किया है और इसे 5 में से 3.8 की rating मिली है।

यह app Android और iOS दोनों के लिये उपलब्ध है। अगर आप Android user हो तो आप इस app को Google play store से download कर सकते हैं।

7.) Funny Personalized GIF Maker

Funny Personalized GIF Maker भी उन best apps में से एक हैं जो आपको free Gif images बनाने की सुवीधा देते हैं।

इनकी मदद से आप funny interface वाले Gif भी तैयार कर सकते हैं।

आप अपनी पसंदीदा image के जरिये funny Gif बना सकते हैं और उन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।

यह app भी बहुत ज्यादा इस्तेमाल में लाये जाने वाले app में से एक है।

अगर review की बात करें तो अभी तक इस app को 100 thousands से ज्यादा users downloads हैं और इसे 5 में से 4 की rating मिली है। Funny Personalized GIF Maker app Android और iOS दोनों के लिए बिलकुल free में उपलब्ध है।

8.) Gif Studio

Gif Studio एक ऐसा बेहतरीन app है जिसकी मादद से आप एक बार में दो Gif तैयार कर सकते हैं।

इस app को इस तरह से design किया गया है कि इसकी मदद से आप दो videos को जोड़ कर भी Gif images तैयार कर सकते हैं।

यह app आपको best editing tool देता है जिसकी मदद से आप अपने Gif को personalize कर सकते हैं और इसकी editing process और apps से 10 गुना ज्यादा तेज और आसान है।

अगर reviews की बात करें तो इस app को अभी तक 500 thousands से ज्यादा लोग download कर चुके हैं और इसे 5 में से 4.0 की rating भी मिली है।

यह app Android और iOS दोनों के लिये free में उपलब्ध है। अगर आप Android user है तो आप इसे Google Play store से free में download कर सकते हैं।

Read Also

  • Google Adsense Account Approved कैसे करें 7 दिनों में
  • youtube subscribers कैसे बढ़ाये.? – Subscribe बढ़ाने के 6 Secret तरीके
  • Instagram पर फॉलोवर्स कैसे बढ़ाएं (5 धाकड़ तरीके)
  • इंग्लिश बोलना कैसे सीखे? (आसान टिप्स)
  • Google AdMob क्या है AdMob से पैसे कैसे कमाए.?
  • Email Id कैसे बनाये? बस 2 मिनट्स में जाने ईमेल अकाउंट बनाना
  • Traffic बढ़ाने के लिए Blog Promotion कैसे करे.?
  • डोमेन नाम क्या हैं? what Is domain name in hindi


This post first appeared on TruHindi - A Hindi Blog Made By Indian For Indians., please read the originial post: here

Share the post

GIF क्या है? GIF Banane Wala Apps – 2021

×

Subscribe to Truhindi - A Hindi Blog Made By Indian For Indians.

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×