Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

youtube subscribers कैसे बढ़ाये.? – Subscribe बढ़ाने के 6 Secret तरीके

यूट्यूब की बेहतरीन टिप्स हिंदी में – जानिए Youtube Subscribers कैसे बढ़ाये.?

YouTube Tips in Hindi : आज के समय मे YouTube का craze किसी अन्य चीज़ से काफी ऊपर है और Google Search Engine के बाद सबसे ज्यादा लोग अगर किसी search engine का इस्तेमाल करते हैं तो उनमे से एक है YouTube.

भारत मे Jio के आने के बाद से YouTube का भारत मे इस्तेमाल और भी ज्यादा बढ़ गया है।

वैसे तो YouTube channel पर subscribers बढ़ाने के लिए बहुत से मुफ्त और paid तरीके हैं जिनमे से आज हम सिर्फ मुफ्त तरीकों की बात करेंगे।

Youtube Subscribers कैसे बढ़ाये

youtube subscribers कैसे बढ़ाये.?

1.) अच्छा Content बनाएँ

अगर आप YouTube पर grow करना चाहते हैं तो आप के लिए सबसे ज्यादा ज़रूरी है की आप अच्छा content बनाएँ।

लोग तभी आपका channel subscribe करेंगे जब उनको आपकी videos अच्छी लगेंगी। क्या आप खुद ऐसा channel subscribe करना चाहेंगे जो आपको bore करे? इसी प्रकार आपको भी अच्छा content बनाना होगा।

अच्छा Content कैसे बनाएँ? : अगर आपके मन मे भी यह सवाल आ रहा है की अच्छा content क्या होता है तो चलिये अच्छे content की निशानी देख लेते हैं।

Content boring नहीं होना चाहिए। आपको इस प्रकार की videos बनानी होंगी की अगर वो 5 min लंबी है तो लोग पूरे 5 मीन उसे bore हुए बगैर देख सकें।

HD Videos बनाने का प्रयास करें। धुंदली और बेकार print वाली videos लोगों के मन मे एक negative छवि बना लेती है जिसके कारण आपके subscribers कम हो सकते हैं।

अच्छे audio quality का इस्तेमाल करे। लोग तभी आप की videos को समझ पाएंगे जब आप अच्छे audio का इस्तेमाल करेंगे जिसमे और किसी अन्य प्रकार का शोर शराबा न हो।

2.) Facebook Group Promotion

अपने YouTube channel पर subscribers बढ़ाने का सबसे आसान और उपयोगी तरीका अपने videos को Facebook group मे share करना है। ऐसा करके आप अपने interest के लोगों तक आसानी से पहुँच सकते हैं। इसमे आपको रूपय खर्च करने की आवश्यकता भी नहीं पड़ती।

सबसे पहले आप अपने YouTube channel niche से मिलते जुलते Facebook group join कर लें। जैसे अगर आपका channel product review से संबन्धित है तो आप Amazon, Snapdeal और Flipkart आदि से जुड़े groups join कर लें।

अब आपको अपने videos की link उन group मे post करनी है। अगर आप professional दिखना चाहते हैं तो आप लोगों से subscribe की request न करें। अगर उनको आपका content पसंद आएगा तो वो अपने आप आपके channel को subscribe कर लेंगे।

3.) Regular Content Post करें

अगर आप regular content नहीं upload करेंगे तो आपके gain किए हुए subscriber भी inactive हो जाएंगे। इसका मतलब यह है की आपके ज्यादा subscribers होने के बाद भी आपकी videos पर ज्यादा views नहीं आएंगे। इसलिए अपना एक समय fix कर लें जब आप एक video डालेंगे।

जैसे: आप एक हफ्ते मे 2 videos या 1 महीने मे 6 videos आदि का goal ले कर चल सकते हैं।

आप खुद सोचिए की आपने एक channel को subscribe किया हुआ है लेकिन वो काफी महीनो से कुछ नया post नहीं कर रहा और जब कभी कबार करता है तो आपको उसकी videos पसंद नहीं आती और आप उसे अपनी timeline पर नहीं देखना चाहते। ऐसे मे आपका भी मन करेगा की आप उस channel को unsubscribe कर दें। इसलिए regular अच्छा content डालना बहुत ज़रूरी है।

अगर आप ऐसा नहीं कर सकते तो हम आपको YouTube पर आने की सलाह नहीं देंगे। किसी भी काम को दिल से करना चाहिए फिर चाहे वो खेल हो, पढ़ाई या फिर YouTube के लिए बनाई जाने वाली videos.

4.) Ask Other YouTubers

अगर आप एक नया channel शुरू कर रहें हैं तो सबसे पहले उसमे 10 अच्छी quality videos डालें और फिर दूसरे YouTubers से request करें की वो आपके channel को promote करें।

ऐसा तभी होगा जब दूसरे YouTubers को आपका content पसंद आएगा। इसलिए कोशिश करें की आप जो भी videos अपने channel पर डालेंगे वो अच्छे content और quality की हो।

इसी तरह आप Facebook page admins को भी message करके अपने channel की किसी video को promote करने की request कर सकते हो।

5.) Share For Share

आप दूसरों के channel को अपने channel पर promote करवाने के बदले अपना channel उनके channel पर promote करवा सकते हैं।

ज्यादा तर new YouTubers इस trick को follow करके ही अपने subscriber बढ़ाते हैं। ऐसा करने के लिए आप subscriber exchange groups join कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें

  • डोमेन नाम क्या हैं? What Is Domain Name In Hindi
  • Email Id कैसे बनाये? बस 2 मिनट्स में जाने ईमेल अकाउंट बनाना

6.) YouTube SEO

ऊपर दिये गए ज्यादा तर तरीके artificial subscribers दिलाते हैं वहीं YouTube SEO की मदद से आप organic subscribers पाते हैं।

यह एक सबसे ज्यादा उपयोगी तरीका है अपने videos को top पर rank करने का। ऐसा करने पर आपके video पर views बढ़ते हैं। और अगर आपका content लोगों को अच्छा लगता है तो यही views subscribers मे बदल जाते हैं।

इसमे आपको keywords, watch time, analytics, subscriber gain/loss आदि के बारे मे research करनी होती है।

YouTube SEO एक बहुत बड़ी field है जिसको आप एक रात मे नहीं समझ सकते। यह जितना उपयोगी है उससे कई गुना ज्यादा मुश्किल भी। अगर आप एक individual creator हैं तो आपके लिए इतने सारे काम एक साथ करना काफी मुश्किल हो सकता है।

YouTube SEO क्या है?

जिस प्रकार Google SEO websites को rank करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है उसी प्रकार YouTube SEO videos को rank करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

Google चाहता है की उसके users को अच्छे content वाली ही videos मिलें, जिनको पहचानने के लिए उसने कुछ algorithms बनाएँ हैं। इन्ही algorithms को समझना और उसके अनुसार अपने channel को grow करने को ही YouTube SEO कहते हैं।

1.) YouTube Keyword Research

आपको ऐसे keywords इस्तेमाल करने होंगे जिंका इस्तेमाल लोग videos को search करने के लिए करते हों।

अगर आपका एक new brand है और आपकी video उसी से संबन्धित है तो आप keyword मे brand का नाम डाल कर उसे rank नहीं कर सकते। ऐसा इसलिए क्यूकी आपका brand new है और इसके नाम के बारे मे किसी को नहीं पता है। ऐसे मे लोग आपका brand नाम से नहीं search करेंगे।

अगर आपका brand car से संबन्धित है तो आपको car से जुड़े keywords जैसे “best car in the world”, “top 10 sports car” इस तरह का रखना होगा। और हर video की अंत मे अपने brand का promotion करना होगा।

यह भी पढ़ें

  • Traffic बढ़ाने के लिए Blog Promotion कैसे करे.?
  • Google AdMob क्या है AdMob से पैसे कैसे कमाए.?

2.) Video Shares

जीतने ज्यादा shares आपकी video को मिलेंगे उतने ज्यादा आपके videos को positive signal मिलेंगे। इसका मतलब यह है की Google की नज़रों मे आपका reputation बढ़ेगा क्यूकी आपका content कोई तभी share करता है जब वो बहुत ही ज्यादा अच्छा हो। इसलिए आप YouTube videos को Facebook जैसे platform पर share करें और लोगों को उसे ज्यादा से ज्यादा share करने को कहें।

3.) Video Length

अगर आपको लगता है की आपकी video ज्यादा informational है और less interesting है तो आप कोशिश करें की आप चोटी videos बनाएँ। ऐसा करने से आपका watch time maintain रहेगा। अगर आप लंबी videos बनाएँगे तो chances है की लोग उसे पूरा देखने से पहले ही बंद कर दें। इससे Google को signal मिलेगा की आपका content interesting नहीं है और आपकी videos rank नहीं होंगी।

निष्कर्ष

अगर आप YouTube पर grow करना है तो आपको संयम बना कर रखना पड़ेगा। आपके channel पर रातों रात millions subscriber नहीं होंगे। इसके लिए आपको मेहनत करनी पड़ेगी और अपनी गलती से सीखना होगा। वैसे तो YouTube पर competition बहुत बढ़ गया है, लेकिन अगर आप यह tips follow करेंगे तो आपके लिए grow करना कहीं न कहीं आसान हो जाएगा।

गलत तरीकों से subscribers न बढ़ाएँ। इससे google आपके channel को spam फैलाने वाला channel समझ सकता है और आगे आपकी videos rank नहीं होंगी।

यह भी पढ़ें

  • इंग्लिश बोलना कैसे सीखे? (आसान टिप्स
  • Instagram पर फॉलोवर्स कैसे बढ़ाएं (5 धाकड़ तरीके)


This post first appeared on TruHindi - A Hindi Blog Made By Indian For Indians., please read the originial post: here

Share the post

youtube subscribers कैसे बढ़ाये.? – Subscribe बढ़ाने के 6 Secret तरीके

×

Subscribe to Truhindi - A Hindi Blog Made By Indian For Indians.

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×