Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Email Id कैसे बनाये? बस 2 मिनट्स में जाने ईमेल अकाउंट बनाना

अगर आप नए-नए इन्टरनेट चलाने लगे हैं तो आपके दिमाग में यह सवाल आया होगा (New Email ID Kaise Banaye) ईमेल आईडी कैसे बनाये, email id kaise banaye in hindi, email id kaise banaye hindi mai या ईमेल आईडी बनाना है?

क्योंकि आज के समय में ईमेल आईडी का होना बहुत जरूरी हो गया है।

इन्टरनेट में लगभग हर एक काम के लिए ईमेल आईडी का इस्तेमाल होता है चाहे आपने फेसबुक अकाउंट बनाना हो, ऑनलाइन शौपिंग करनी हो, किसी को पैसे भेजने हो या किसी भी वेबसाइट पर registration करना हो तो ईमेल आईडी का होना अनिवार्य है।

ईमेल क्या है? और कैसे काम करता है?

ईमेल को इलेक्ट्रॉनिक मेल (electronic mail) कहते हैं, ईमेल एक मेसेज exchanging (का आदान प्रदान) service है जो की इलेक्ट्रॉनिक devices पर काम करती है (जैसे computer, mobile, phone) इससे हम Internet के माध्यम से एक व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति तक documents, photos या कोई भी जानकारी आसानी से भेज सकते हैं।

example के तौर पे आपको बता दूँ ईमेल आईडी इस तरह का होता है: [email protected]

हर एक व्यक्ति का unique id address होता है जैसे मेरे इस blog का है: [email protected]

आज के समय में हालांकि Messenger और WhatsApp ने इनकी जगह ले ली है लेकिन फिर भी जो जरूरी काम है वो बिना ईमेल आईडी के नहीं किये जा सकते।

तो आज मैं आपको बताऊंगा ईमेल आईडी कैसे बनाते है।

Best ईमेल सर्विस provider जो ज्यादातर लोग इस्तेमाल करते हैं

  1. पहले नंबर पे है Google का Gmail.
  2. दुसरे नंबर पे है Yahoo की email सर्विस।
  3. तीसरे नंबर पे है Hotmail जो की Microsoft की ईमेल सर्विस है।

Email ID Kaise Banaye? – ईमेल आईडी कैसे बनाएं

1 . अपने कंप्यूटर/लैपटॉप में कोई भी वेब ब्राउज़र open करे (Firefox, Chrome, etc.) और URL bar में gmail.com लिखके enter button दबाये।

2. वेब पेज पूरा लोड होने के बाद More Options पर Click करके Create Account पर Click कर दें।

3. Name: अपना first name और last name लिखे, जैसे मेरा first name है Virendar और last name (मतलब surname) है Singh इस तरह से।

4. Choose your username: इसमें आपको अपना unique username चुनना है, पहली बात तो इसमें आपको शायद ही exact नाम का username मिले अगर exact नाम का नहीं मिल रहा तो थोडा variation करे जैसे नाम के साथ-साथ कोई नंबर add कर दीजिये।

example के तौर पे [email protected] username से मैंने पहले ही इस blog की ईमेल आईडी बना रखी है तो ये username मिलना impossible है और इसी के चलते मैंने अब [email protected] करके नयी ईमेल आईडी बनाई है (जो की ये username available था new email id बनाने के लिए) आपको बताने के लिए की ईमेल आईडी कैसे बनाये।

5. Create a password: password 8 characters और इससे ज्यादा का चुने ध्यान रहे पासवर्ड ऐसा होना चाहिए जो की आप कभी भूले न और इतना secured हो की कोई भी आपकी id को hack न कर सके।

मेरे हिसाब से पासवर्ड इस तरह का होना चाहिए: C@t40#678

Note: नाम को as a पासवर्ड कभी न चुने (जल्दी हैक होने के chances बढ़ जाते हैं)

6. Confirm your password: इसमें जो पासवर्ड आपने चुना उसे फिर से भर के confirm कर दीजिये।

7. Mobile phone: अपना mobile नंबर भर दीजिये. (अपना personal नंबर ही डाले)

8. Your current email address: अगर आपके पास कोई ईमेल आईडी नहीं है तो इसे खाली छोड़ दे और अगर है तो इसमें फिल कर दीजिये।

9. Birthday: अपनी date of birth फिल कर दीजिये।

10. Gender: अपना जेंडर select कर ले, male लड़के के लिए और female लड़की के लिए।

11. Location: इसमें India select कर लें।

आखिर में next step पर click कर दीजिये।

नीचे scroll करने के बाद I agree button पर click कर दें।

ऊपर आप देखे आपका ईमेल एड्रेस है और नीचे Continue to Gmail पर click कर दें।

यह है आपका जीमेल अकाउंट का interface अब यहाँ पर आप inbox में ईमेल पढ़ सकते हैं जो की आपको किसी ने भेजे होंगे और अगर आपने किसी को ईमेल मेसेज करना है तो compose button पर click करके email भेज सकते हैं।

Read : डोमेन नाम क्या हैं? What Is Domain Name In Hindi

yahoo mail पर ईमेल आईडी कैसे बनाएं?

mail.yahoo.com को कंप्यूटर में कोई भी web browser में open करिए।

ऊपर image में देखिये ऐसा वेब पेज आपके कंप्यूटर स्क्रीन में दिख रहा होगा, आपको नीचे दिए गए Create an Account option पर click करना है।

इसमें अपना first और last name भरिये, अपनी ईमेल आईडी चुने जो available है, पासवर्ड फिल करे 8 characters और इससे अधिक का, अपना personal mobile number डाले, अपनी date of birth फिल करे, male और female select करे अपने sex के according.

और आखिरी में Continue button पर click कर दे।

लीजिये आपका Yahoo अकाउंट बन गया।

hotmail पर ईमेल आईडी कैसे बनाएं

https://outlook.live.com/owa/ अपने कंप्यूटर में कोई भी internet browser में open करिए।

वेब पेज खुलने के बाद upper right side में आपको एक option दिख रहा होगा Create account का उसपे click कर दीजिये।

इसमें आप ईमेल आईडी चुन लीजिये जो available है, और ड्रॉपडाउन में Hotmail सिलेक्ट करना है।

उसके बाद  पासवर्ड डालकर  next button पर click कर दे।

अपना first और last name लिख दीजिये और next button पर click कर दे।

Country में India select कर ले, अपनी date of birth fill करके next button पर click कर दे।

ये captcha है जो characters image में आपको दिख रहे हैं वो नीचे column में फिल करके next button दबा दे।

ये लीजिये आपका hotmail का अकाउंट बन गया।

वीडियो देखकर मोबाइल में ईमेल आईडी कैसे बनाएं?

Conclusion

तो कैसी लगी आपको यह Email ID Kaise Banaye? – ईमेल आईडी कैसे बनाएं? ईमेल आईडी बनाना बहुत आसान है पर जिन्होंने अभी-अभी इन्टरनेट चलाना शुरू किया है उनके लिए ये शायद थोडा कठिन हो इसलिए आज आपको बहुत ही आसान तरीके से बताया कि ईमेल आईडी कैसे बनाते है।

धन्यवाद आपका इस post से जानकारी प्राप्त करने के लिए और अगर आपको ईमेल आईडी बनाने में कोई दिक्कत आती है तो नीचे comment के माध्यम से आप हमसे पूछ सकते हैं।



This post first appeared on TruHindi - A Hindi Blog Made By Indian For Indians., please read the originial post: here

Share the post

Email Id कैसे बनाये? बस 2 मिनट्स में जाने ईमेल अकाउंट बनाना

×

Subscribe to Truhindi - A Hindi Blog Made By Indian For Indians.

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×