Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

9 Best Google Chrome Extensions Bloggers Ke Liye

Google Chrome पहला browser जो install किया जब मैंने नया PC लिया था खैर लगभग सभी bloggers इसका इस्तेमाल करते हैं web browsing के लिए और हज़ारो एक्सटेंशन्स हमे इसी पर टिके रहने के लिए मजबूर करते हैं।

ब्लॉगर होने के नाते आपको तो पता ही होगा हमे कितनी मेहनत करनी पड़ती है अपने ब्लॉग को मैनेज और readers के लिए अच्छा content create करने में जिसमे जाहिर-सी बात है समय तो लगता ही है अच्छा content बनाने में और ये 9 एक्सटेंशन्स हमारी ब्लॉगर लाइफ को बहुत आसान बना देते हैं ताकि हम कम समय में ज़्यादा काम कर पाए।

Read: Sabse Asan Ghar Baithe Online Paisa Kamane Ke Tarike

यह हैं 9 Best Google Chrome Extensions Bloggers के लिए

09. Google Dictionary (by Google)

Google dictionary का यह फायदा है जब भी आप online English में कुछ पढ़ रहे हैं तो कुछ words ऐसे होते हैं जिसकी meaning आपको नहीं पता तो इसकी मदद से उस word को select करिये और उसपे double click करने पर आपको उस word की meaning हिंदी में मिल जाएगी।

Download

08. uBlock Origin – Adblock

Adblock नाम देखकर ही आपको पता चल गया होगा ये किस काम के लिए उपयोग किया जाता है, कुछ websites हैं जो की annoying popups का इस्तेमाल करती है तो उन सबसे निपटने के लिए ये best adblocker है।

शायद आपके मन में ये भी सवाल आया हो इससे popular तो adblock और adblock plus extension हैं तो फिर मैंने uBlock Origin क्यों select किया इसका भी एक कारण है ये Ram और CPU कम use करता है so, better है आप भी यही एक्सटेंशन install करे।

मेरा आपसे यही निवेदन है कि अगर आपको कोई वेबसाइट और ब्लॉग से कुछ useful information मिलती है तो प्लीज आप उन blogs और websites पर adblock को disable कर दे, क्योकि ज्यादातर bloggers AdSense की ads लगाते हैं अपने blog पर जिससे आपको web browsing में कोई दिक्कत नहीं होगी

Download

07. StayFocusd

मेरे साथ बहुत बार होता है जब भी में कोई पोस्ट लिखने लगता हूँ तो मेरे दिमाग में पता नहीं क्या आता है Facebook open करके time pass करने लग जाता हूँ जो की बहुत ही बुरी आदत है, तो इन सब बुरी आदतों से बचने के लिए ये सबसे best extension है।

इसमें आप timer लगा दीजिये और वह website add कर दे जिनसे आपको distraction होती है ये पूरी तरह से उन websites पर एक्सेस करने से रोक लगा देगा जिससे आप सिर्फ़ content create करने पर ही focused रहेंगे।

है न कमाल का extension?

Download

06. LastPass: Free Password Manager

Blogger होने के नाते हमे बहुत से account manage करने पड़ते है अपने social networking profiles, ब्लॉग के लिए अलग, ऐसे में सभी के username और password याद रखना बहुत मुश्किल है।

LastPass बहुत ही आसान और features rich extension है इसमें हमे कुछ भी याद रखने की ज़रूरत नहीं एक अकाउंट बनाओ LastPass का बस उसे याद रखना और बाकी काम ये अपने आप करता रहेगा जब भी कोई sign up form आएगा इससे आप username सेट करे password generate करे और एक click करने पर अपने आप सारी login detail save कर लेगा अगली बार जब भी आप login करने लगोगे तो इसकी मदद से आप आसानी से कर सकते हैं।

Download

05. Evernote Web Clipper

Web Clipper, जब भी आप कोई website या blog पर visit करते हैं और उसमे आपको कोई information useful मिलती है जो की बाद में शायद उसकी ज़रूरत पड़े तो आप उस paragraph या line को highlight कर webpage को save कर सकते हैं।

इसका में जब भी कोई new blog post लिखने लगता हूँ तब इस्तेमाल करता हूँ ताकि कोई information छूट न जाये post में include करने से।

Download

04. Grammarly for Chrome

ज्यादातर नए bloggers मैंने देखे हैं बहुत spelling mistakes करते हैं so, उन सब mistakes से बचने के लिए Grammarly #1 extension है।

इसमें आप 250 प्रकार तक की errors ठीक कर सकते हैं और ये आपकी English improve करने में भी मदद करेगा।

Download

03. SimilarWeb – Site Traffic Sources and Ranking

Blogging की दुनिया में competitor sites के बारे में knowledge होना बहुत ज़रूरी है इससे आपको पता चल जाता है आपकी वेबसाइट ऑनलाइन कहा पर स्टैंड कर रही है सो, SimilarWeb से आपको websites की estimate stats पता चल जाती है, ताकि आप अपने कॉम्पिटिटर से भी अच्छा कंटेंट प्रोवाइड करा सके।

इससे आप किसी भी वेबसाइट की एस्टीमेट ट्रैफिक देख सकते हैं कितना है, कितनी पॉपुलर वेबसाइट है, इत्यादि।

Download

02. Nimbus Screenshot & Screen Video Recorder

ये तो आपको इसके नाम से ही पता चल गया होगा किस काम के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है।

Step-by-step tutorial posts बनाने में बहुत मदद करता है ये एक्सटेंशन।

इससे आप दूसरे प्रोग्राम की भी स्क्रीनशॉट ले सकते हैं बिना कोई दूसरा सॉफ्टवेयर इनस्टॉल किये।

स्क्रीन रिकॉर्ड कीजिये और बहुत सारे फीचर्स हैं।

Download

01. SEOquake

यह एक्सटेंशन आता हैं #1 पोजीशन पर बहुत सारे फीचर्स के साथ और इसे लगभग सारे professional bloggers recommend भी करते हैं।

आपके ब्लॉग के लिए यह एक्सटेंशन बहुत फायदेमंद रहेगा इससे आप अपने ब्लॉग की रैंकिंग, कितने pages indexed हैं सर्च इंजिन्स में, keywords density, on-page SEO audit कही कुछ errors हैं तो इससे आपको पता चल जायेगा।

A must have all-in-one solution आपकी वेबसाइट के लिए।

Download

जरूर पढ़े: 9 Best Mobile Se Paise Kamane Ke Apps

Conclusion-

ये थे 9 best Google Chrome extensions bloggers के लिए।

अगर कोई एक्सटेंशन शायद मैंने न include किया हो तो आप हमे suggest कर सकते हैं comments के माध्यम से।

यह भी ज़रूर बताये आपने कौन-कोनसे एक्सटेंशन्स इनस्टॉल कर रखे हैं अपने ब्राउज़र में?

कुछ भी इस पोस्ट से related जानकारी चाहिए तो बिना शर्माए हमसे ज़रूर पूछे।

The post 9 Best Google Chrome Extensions Bloggers Ke Liye appeared first on TruHindi.



This post first appeared on TruHindi - A Hindi Blog Made By Indian For Indians., please read the originial post: here

Share the post

9 Best Google Chrome Extensions Bloggers Ke Liye

×

Subscribe to Truhindi - A Hindi Blog Made By Indian For Indians.

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×