Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

10 Best Photo Banane Wala Apps Android Phone Ke Liye

आज इस post में हम देखेंगे 15 best photo banane wala apps android phones के लिए।

आज-कल लड़के लडकियों का craze मेरी photo पर सबसे ज्यादा likes और comments हो Facebook और Instagram पर।

आज के दौर में कौन famous नहीं होना चाहता सभी चाहते हैं उनकी FB और Insta profile सभी से unique और attractive दिखे जो की मेरे ख्याल से एक मात्र Photos ही कर सकते हैं, अच्छी well edited images.

ऐसे मे आपके पास आपकी सबसे बढ़िया photos होनी चाहिए जो की देखा जाये बिना DSLR camera’s के possible नहीं है।

अब दिक्कत आती है DSLR camera की जो कि हर कोई afford तो कर नहीं सकता और जो लोग daily अपनी images अपलोड करते हैं social media sites में तो वो भी रोज-रोज photographer hire तो करेंगे नहीं, last option बचता है अपने phone से फोटो click करके edit करना।

Editing एक ऐसी चीज़ है जो कि आपकी एक simple सी फोटो को भी professional फोटो में तब्दील करदे, you know it’s the power of image editing

मैंने ऐसे बहुत से लोग देखे हैं Facebook और Instagram पर जिन्होंने अपनी फोटो को ऐसे edit करके अपलोड की हुई है की मैं एक ही word कहूँगा awesome!

यह तो अब आपके ऊपर depend करता है आप कितने skilled है और कैसे आप अपनी images edit कर पाते हैं, नीचे दी गयी सभी 15 photo banane ka apps popular हैं और अपनी जगह unique features के साथ आती हैं।

अगर आप नए हैं image editing में तो आपको शुरुआत में थोडा टाइम लगेगा।

पहली बार pic edit कर रहे हैं तो शायद ही आप अच्छी edit कर पायें, ऐसे में जितनी ज्यादा pics आप edit करोगे उतनी अच्छी skills आपकी develop होंगी आपने ये तो सुना ही होगा practice makes man perfect तो, practice करते रहिये दिन-ब-दिन आप इसमें अच्छे होते जाओगे।

Read: 15 Badiya Free Blogger Templates Blogspot Blog Ke Liye

10 Best Photo Banane Wala Apps-

10. Toolwiz Photos – Pro Editor


5 millions download और 4.7 ratings के साथ यह एप्प बहुत ही बढ़िया है इसमें आपको face swap, PIP, layout, lens blur, face tune, आदि जैसे features मिल जायेंगे, मतलब all-in-one photo editor कह लीजिये।

सबसे खास feature इसका है Prisma effect, 40+ filtes आपको इसमें मिलेंगे जो कि बिना Internet इस्तेमाल किये आप फोटो पर apply कर सकते हैं. (official Prisma एप्प Internet का इस्तेमाल करती है filters apply करने के लिए)

Download करे Google Play से

09. Lidow Photo Editor – Photo Effect & Snappy Camera


फोटो एडिटर खासतोर पर आपके social media प्रोफाइल्स के लिए Insta square फोटो बनानी हो, selfie cam, collage maker, photo mirror, और कलर splash जैसे features के साथ।

अपनी pic पर text और emojis लगाना हो तो वो भी आप इस एप्प की मदद से कर सकते हैं।

Download करे Google Play से

08. AirBrush: Easy Photo Editor


Google Play में 4.8 ratings के साथ सबसे बढ़िया एप्प आपकी pic को beautify (retouch) करने के लिए।

सफ़ेद दांत और चमकदार आँखे करनी हो, चेहरे से दाग दाने हटाने हो, रियल-टाइम एडिटिंग टेक्नोलॉजी, हर फोटो में अच्छी natural त्वचा, filters, इत्यादि जैसे features आपको इसमें मिलेंगे, selfie lovers के लिए best app.

Download करे Google Play से

07. Fotor Photo Editor


फोटो collage बनाना हो, फोकस DSLR इफ़ेक्ट देना हो पिक में, इसका enhance फंक्शन साथ में slide-on-screen फीचर एडजस्ट कर सकते हैं पिक्चर की details, scene इफ़ेक्ट दीजिये अपनी फोटोज को, filtes, 10 प्रकार के एडिटिंग functions इमेज को touch up करने के लिए, साप्ताहिक stickers updates होते रहते हैं so, नए-नए stickers लगाये।

Download करे Google Play से

06. Cymera: Collage & PhotoEditor


फोटो एडिटर और साथ में beautifier, collage बनाओ, सैकड़ों फिल्टर्स, stickers, background, टेक्स्ट feature, layout, emojis, beauty tools, hairstyles और बहुत कुछ।

नेचुरल लूकिंग स्किन glow, sharing, images organize करो स्मार्ट गैलरी फीचर, retouch फोटोज सारे एडिटिंग टूल्स के साथ उपलब्ध है यह एप्प।

Download करे Google Play से

Must read: 9 Best Mobile Se Paise Kamane Ke Apps

05. Pixlr – Free Photo Editor


Google Play में editors choice के साथ, इसमें आपको लगभग सारे टूल्स मिलेंगे pic edit करने के लिए, double exposure फोटोज बना सकते हैं, फोटो पर टेक्स्ट add करिए बहुत से फोंट्स अवेलेबल हैं eye appealing इमेज create करने के लिए, paint करिए या इफ़ेक्ट हटा सकते हैं पिक से, अपनी एडिटेड images Pixlr community के साथ share करिए, इत्यादि।

Download करे Google Play से

04. Photo Editor by Aviary


इसका simple interface इस app को बहुत आसान बना देता है फोटो edit करने के लिए।

20 फ्री टूल्स इमेज एडिटिंग के लिए, प्रोफेशनल इफेक्ट्स, stickers और frames, drawing tools memes, blemishes हटाए एक click के साथ, one tap फोटो enhance और भी बहुत सारे features के साथ।

Download करे Google Play से

03. Snapseed


Google की official एप्प, इसमें कुछ ऐसे features मिलेंगे मतलब unique features जो शायद ही आपको कोई और image एडिटिंग app में मिलें, यह आती है 29 एडिटिंग टूल्स के साथ, HDR फोटो खिचे, DNG raw file को आप edit कर JPG फॉर्मेट में save कर सकते हैं, images tune करे, इसमें एक stack फीचर है photo re-adjust कर सकते हैं जब चाहे।

Download करे Google Play से

02. PhotoDirector Photo Editor App


आपने इस app को एक बार तो जरुर देखा होगा Google Play में यह app है ही ऐसी।

कुछ ख़ास features इसके मैं आपको बताता हूँ curve (RGB) और HSL adjustments tools के साथ आपको photo पर pura color control मिल जाता है, Quick tone adjustment कुछ ही seconds में अपनी photos enhance करे, Magic object removal इससे आप image पर से कोई वास्तु हटानी हो तो वह आप इस tool की मदद से आसानी से कर सकते हैं, Blur tools हैं DSLR जैसा focus effect देना हो pics में तो आप यह tool का इस्तेमाल करें और भी बहुत सारे features हैं।

Download करे Google Play से

01. PicsArt Photo Studio: Collage Maker & Pic Editor


#1 फोटो एडिटर एप्प इसमें वो सब features आपको मिलेंगे जो की आपकी फोटो को एक professionally clicked फोटो में तब्दील कर दे।

आप तो जानते ही हैं Photoshop जितने features तो आज तक किसी Android एप्प में नहीं आये हैं पर Android की दुनिया में देखा जाये तो यही सबसे बेस्ट एप्प है आज तक की, Professional photographers सभी यही recommend करते हैं।

में खुद PicsArt का इस्तेमाल करता हूँ अपनी सारी pictures को edit करने के लिए, आप मेरी Instagram प्रोफाइल देख सकते हैं “virendarwarwal” और हाँ अगर आपको मेरी प्रोफाइल अच्छी लगे तो फॉलो भी करलें

Download करे Google Play से

Conclusion-

सिर्फ अच्छी photos खीचने से ही नहीं आप एक photographer बन सकते एक खराब फोटो को edit कर उसे professional looking बनाना भी अपने आप में एक कला है और इन photo banane ke apps से आप आसानी से कर सकते हैं।

एक बात आप सबको मैं बता दूँ ऐसी आज तक Photoshop software जैसी कोई Android एप्प नहीं बनी है, अगर आपको advanced editing करनी है तो आपको एक computer साथ में latest version Photoshop installed होना चाहिए तभी आप फोटो को जैसे चाहे वैसे edit कर सकते हैं।

जरुर पढ़े: Sabse Asan Ghar Baithe Online Paisa Kamane Ke Tarike

यह थी 10 Best Photo Banane Wala Apps Android Phone के लिए, अब आप हमे यह बताये comments के माध्यम से-

  • कैसे लगी आपको यह लिस्ट?
  • कौन सी app है जो आप इस्तेमाल करते हैं?
  • या आपको कोई और app पता है जो आपको शायद लगता है की इस लिस्ट में मुझे include करनी चाहिए तो यह बताने का जरुर कष्ट करें।

एक आखिरी काम करदें इस article को social networking sites में share करें और इस blog को subscribe करें ताकि आप कोई भी नया article मिस न करदें, धन्यवाद!

The post 10 Best Photo Banane Wala Apps Android Phone Ke Liye appeared first on TruHindi.



This post first appeared on TruHindi - A Hindi Blog Made By Indian For Indians., please read the originial post: here

Share the post

10 Best Photo Banane Wala Apps Android Phone Ke Liye

×

Subscribe to Truhindi - A Hindi Blog Made By Indian For Indians.

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×