Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Truecaller App कैसे इनस्टॉल करे Android फ़ोन पे ?

जैसा की हम सब जानते हैं टेक्नोलॉजी के साथ साथ कई सारे मुसीबतों का सामना भी करना पड़ता हैं जैसे प्रैंक कॉल्स इत्यादि। क्या अपने कभी ऐसे किसी ऐप के बारे में सुना हैं जो आपको किसी इंसान का नाम, पता तथा फ़ोन नंबर दीखा दे ? यह काम अब हम बहुत ही आसानी से Truecaller App के ज़रिये कर सकते है। इस ऐप से किसी का भी नाम और फ़ोन नंबर का पता लगा सकते हैं| हम अपने इस लेख में आपको यह बातएंगे की Truecaller App कैसे इनस्टॉल करे आपके Android फ़ोन पे। 

तो आइए जान लेते हैं Truecaller App कैसे इनस्टॉल करे Android फ़ोन पे :

चरण 1 :

सबसे पहले अपने फ़ोन से ऐप स्टोर या गूगल प्ले को खोले | जैसा आप के मोबाइल में दिया गया हो। 

चरण 2 :

अब आप true caller सर्च करके उसे डाउनलोड करे |

चरण 3 :

डाउनलोड पूरी हो जाने के बाद उसे ओपन करे |

चरण 4 :

ऐप खुलने क बाद आपको TERMS OF SERVICES और PRIVACY POLICY  का एक स्क्रीन दिखेगा उसे अच्छे से जांच लीजिये और GET STARTED ऑप्शन में क्लिक करे |

चरण 5 :

इसके बाद आपको अपना फ़ोन नंबर डालना होगा और उसके बाद continue में क्लिक करना पड़ेगा। जैसे की आप निचे की इमेज में देख सकते हो।

चरण 6 :

अब आपको अपना अकाउंट खोलने क लिए  register या फिर sign in करना होगा गूगल या फेसबुक से | Register करने के लिए आपको अपना फ़ोन नंबर तथा कुछ इनफार्मेशन  देना होगा |

चरण 7:

अब Truecaller आपके फ़ोन नंबर को वेरीफाई करेगा | जैसा की आपको निचे की इमेज में दिखाया गया है।

वेरीफाई हो जाने के बाद Truecaller आपको अपने कॉल स्क्रीन पर दिख जाएगा |

तो दोस्तों मुझे आसा है की इस लेख की साहयता से आप आसानी से अपने फ़ोन पे Truecaller ऐप इनस्टॉल कर पाओगे। ऐसी ही नई जानकारियों के लिए जुड़े रहे हमारे साथ और फॉलो करे हमारे ब्लॉग hindikhoj को।

धन्यवाद।

The post Truecaller App कैसे इनस्टॉल करे Android फ़ोन पे ? appeared first on Hindikhoj How to.



This post first appeared on Hindi Khoj, please read the originial post: here

Share the post

Truecaller App कैसे इनस्टॉल करे Android फ़ोन पे ?

×

Subscribe to Hindi Khoj

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×