Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

लैपटॉप या कंप्यूटर में डाटा यूसेज कैसे घटाएं

हम आजकल रोजाना तौर पर ही इन्टरनेट का इस्तेमाल करते हैं, हालाँकि हम सभी के ज़रुरत के हिसाब से अलग अलग मात्रा में Data का इस्तेमाल होता है किन्तु यह बात सभ पे लागु होती है की हम सभी कम से कम डाटा में ज्यादा से ज्यादा काम करना चाहते हैं| यह बात ख़ास कर के तब लागू होती है जब हमारे पास लिमिटेड डाटा कनेक्शन होता है और हमे उसका इस्तेमाल सोच समझ के करना होता और ऐसा जब हम अपने PC/Laptop को अपने मोबाइल से कनेक्ट कर के इन्टरनेट का इस्तेमाल करते हैं| तो आइये देखते हैं ऐसा करते समय अपने PC/लैपटॉप पर कम से कम डाटा में अपना काम पूरा कैसे करें|

चरण 1:

सबसे पहले आपको ये बात जान लेनी चाहिए की आपको किसी भी प्रकार की विडियो स्ट्रीमिंग नहीं करनी चाहिए, विडियो स्ट्रीमिंग में डाटा का बहुत तादाद में इस्तेमाल होता है जिसिकी वजह से ऐसी स्थिति में यह करना ठीक नहीं रहता|

चरण 2:

बड़े डाउनलोड भी आपको ऐसे नहीं करने चाहिए, काम के लिए छोटे डाउनलोड ५०-६० MB तक ठीक हैं किन्तु उससे अधिक होने पर आपको दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है पहला तो इसलिए की आपको स्पीड कम मिलने से टाइम ज्यादा लगेगा लेकिन अगर स्पीड ठीक ठाक भी है तो आपका काफी डाटा इस्तेमाल हो जाता|

चरण 3:

आपको ‘Windows Update’ फीचर को कुछ समय के लिए बंद कर देना चाहिए, अगर आप काफी दिनों बाद अपने PC को इन्टरनेट से कनेक्ट कर रहे हैं तो इस बात का ख़ास ख्याल रखें| इन्टरनेट कनेक्शन मिलते ही आपका PC/लैपटॉप updates लेने लगता है जिससे आपका डाटा बहुतायत में इस्त्मील होने लगता है|

ये आप  ‘Control Panel’ में जा कर कर सकते हैं|

ये कुछ ऐसे विकल्प हैं जिनका इस्तेमाल कर के आप अपने PC/Laptop के डाटा के इस्तेमाल को काफी हद तक सीमित कर सकते हैं| उम्मीद है की यह विकल्प आपके काम आएँगे|

The post लैपटॉप या कंप्यूटर में डाटा यूसेज कैसे घटाएं appeared first on Hindikhoj How to.



This post first appeared on Hindi Khoj, please read the originial post: here

Share the post

लैपटॉप या कंप्यूटर में डाटा यूसेज कैसे घटाएं

×

Subscribe to Hindi Khoj

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×