Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Microsoft Account Kaise Banye – माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट कैसे बनाये

Microsoft एक बहुत ही बड़ी सॉफ्टवेर कंपनी है जिसका नाम हम कंप्यूटर से जुडी चीज़ों के बारे में अक्सर सुनते रहते हैं, यह कंपनी सॉफ्टवेर के साथ-साथ कई Online services भी प्रदान करती है, लेकिन उन Services का इस्तेमाल करने के लिए आपका Microsoft Account होना ज़रूरी है| साथ ही में अगर आप अभी, या आने वाले समय में कभी Windows Phone इस्तेमाल कने का सोच रहे हैं तो उसके लिए भी आपको एक Microsoft Account चाहिए होगा| और उसका इस्तेमाल Microsoft सर्विसेज के इस्तेमाल के लिए किया जा सकेगा।

तो आइये देखते हैं की आपका अपना Microsoft Account कैसे बनाये

चरण 1:

सबसे पहले www.live.com पर जाएं| Live, Microsoft का ही बनाया हुआ एक ब्रांड है जो की आपको Microsoft की services का इस्तमाल करने में मदद करता है|

चरण 2:

वेबसाइट का homepage खुलते ही आपको Login पेज नज़र आएगा, चुकि आपके पास पहले से कोई अकाउंट नहीं है, निचे दिए गए ‘Sign Up’ लिंक का चयन करें|

चरण 3:

अगले पेज पर अपने बारे में जानकारी प्रदान करें, Website आपसे आपकी मूल जानकारी जैसे आपका नाम, Date Of Birth अथवा जानना चाहेगी| इसके साथ ही जो सबसे ज़रूरी जानकारी, जो की आपको प्रदान करनी ही चाहिए, वह है ‘Recovery इ-मेल’ यह एक ऐसी email id होगी जिससे अगर कही आप अपने अकाउंट का पासवर्ड भूल जाते हैं तो आपको इस email अकाउंट पर आपका नया पासवर्ड या Recovery Link भेजा जाएगा|

चरण 4:

पिछले पेज पर जानकारी प्रदान करने के बाद आपको अपने Inbox में ले जाया जाएगा, जो की इस बात का संकेत है की आपका अकाउंट बन गया है और आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं|

Microsoft अकाउंट बनाने का यह एक तरीका है जो यहाँ बताया गया है, अगर आप चाहें तो दुसरे तरीके भी अपना सकते हैं, जैसे अगर आप Outlook अकाउंट भी बनाते हैं तो आप Microsoft द्वारा दी गयी सफी services इस्तेमाल कर सकते हैं|

The post Microsoft Account Kaise Banye – माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट कैसे बनाये appeared first on Hindikhoj How to.



This post first appeared on Hindi Khoj, please read the originial post: here

Share the post

Microsoft Account Kaise Banye – माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट कैसे बनाये

×

Subscribe to Hindi Khoj

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×