Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Digital Ration Card List UP – डिजिटल राशन कार्ड लिस्ट उत्तर प्रदेश

अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते है और आपने TPDS (Targeted Public Distribution System) सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत BPL (Below Poverty Line ) या AAY (अन्तोदय) राशन कार्ड के लिए अप्लाई किय है । पर आपको अभी तक अपना राशन कार्ड नहीं मिला है तो इस लेख की सहायता से आप उत्तर प्रदेश डिजिटल राशन कार्ड स्टेटस चेक कर सकते है। सबसे पहले आपको अपने राज्य यानि उत्तर प्रदेश सरकार का खाद एवं रसद विभाग का ऑफिसियल वेबसाइट खोलना होगा। उत्तरप्रदेश सरकार का ऑफिसियल अड्रेस  fcs.up.nic.in है ।

ये भी देखें:

  • Digital Ration Card List UP – डिजिटल राशन कार्ड लिस्ट उत्तर प्रदे
  • प्रधानमंत्री आवास योजना पात्रता सूची- Pradhan Mantri Awaas Yojana Beneficiary List
  • प्रधानमंत्री कौशल विकाश योजना – Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana In Hindi
  • Pradhan Mantri Ujjwala Yojana (PMUY) KYC Form – Ujjwala KYC फॉर्म कैसे भरे
  • PNB Mudra Loan Application Form – पंजाब नेशनल बैंक मुद्रा लोन
  • Sukanya Samriddhi Yojana In Hindi Application Form
  • BHIM App UPI PIN Reset/Change कैसे करे

Digital Ration Card List UP – डिजिटल राशन कार्ड लिस्ट उत्तर प्रदेश :

स्टेप 1:

तो सबसे पहले आप अड्रेस बार में fcs.up.nic.in लिख कर सर्च करोगे उसके बाद आपको जो ऑप्शन दिखेंगे उसमे सबसे पहले वाला ऑप्शन सेलेक्ट करना है । जैसे की निचे के इमेज में दिखाया गया है रेड एरो की सहयता से। या तो आप सीधे लिंक में क्लिक करके भी इसे ओपन कर सकते हो। 

स्टेप 2: लिंक में क्लिक करने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार का ऑफिसियल साइट खुलेगा जो की निचे की इमेज में आप देख सकते है ।

स्टेप 3: ऑफिसियल साइट में आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे जिसमे टॉप राइट हैंड साइड में एक ऑप्शन दिया हुआ है । बी. पी. एल./अंत्योदय कार्ड खोजे जब आप उसमे कर्सर लेकर जाओगे तो वहाँ आपको ड्राप डाउन लिस्ट में फिर एक ऑप्शन दिखाया जायेगा जिसमे लिखा होगा TPDS के अन्तर्गत जारी हुए बी. पी. एल./अंत्योदय राशन कार्ड खोजे। तो उसमे आप को क्लीक करने है । जैसा की निचे की इमेज में रेड रंग के बॉक्स और एरो से दिखाया गया है ।

उत्तर प्रदेश डिजिटल राशन कार्ड स्टेटस

स्टेप 4: इसमें क्लीक करने के बाद एक नया विंडो खुलेगा जो की आपको निचे इमेज में दिखाया गया है ।

उत्तर प्रदेश डिजिटल राशन कार्ड स्टेटस

स्टेप 5: यहाँ पर आपको अपनी सारी जानकारी भरनी पड़ेगी ।

  1. यहाँ पर आपको अपना जिला सेलेक्ट करना है ड्राप डाउन लिस्ट है जैसा की मैंने निचे की इमेज में आगरा सेलेक्ट किया है ।
  2. उसके बाद आपको अपना क्षेत्र सेलेक्ट करना है ड्राप डाउन लिस्ट है जिसमे दो ऑप्शन दिए हुए है ग्रामीण और नगरीय तो मैंने नगरीय सेलेक्ट किया है आपको दिखने के लिए निचे के इमेज में ।
  3. यहाँ पर आपको अपना टाउन सेलेक्ट करना है ड्राप डाउन लिस्ट से अगर अपने २ नंबर में ग्रामीण सेलेक्ट किया होता तो यहाँ आपको अपने विलेज या गांव सेलेक्ट करने का ऑप्शन दिखता है ।
  4. यहाँ पर आपको अपने निकाय को सेलेक्ट करना है अगर अपने दो नंबर कॉलम में ग्रामीण select किया होता तो आपको यहाँ ग्राम पंचायत सेलेक्ट करना पड़ता ।
  5. इसके बाद आपको अपने कार्ड का प्रकार सेलेक्ट करना है की वो बी. पी. एल. है या अंत्योदय।
  6. यहाँ आपको अपने घर के मुखिया का नाम लिखना है ।
  7. यहाँ पर आपको मुखिया के पिता का नाम लिखना है
  8. यहाँ पर आपको राशन कार्ड नंबर लिखना है ।
उत्तर प्रदेश डिजिटल राशन कार्ड स्टेटस

जैसा की इमेज में आप देख सकते हो निचे लाल सब्दो में लिखा हुआ है की क्रं सं० (1,2,3,4,5) चयनित करना अनिवार्य हैं । और क्रं सं० 6,7,8 में से कम से कम 1 विकल्प करना अनिवार्य है । और यहाँ फॉर्म भरने के लिए आप हिन्दी एवम अंग्रेजी दोनो मे टाइप किया जा सकता हैं| यदि अंग्रेजी में टाइप करते हैं तो,स्पेस देने के पश्चात् हिंदी में लिप्यंतरण स्वतः हो जाएगा ।

सब जानकारी भरने के बाद आप खोजे में क्लीक करिये और आपको अपना राशन कार्ड मिल जायेगा। 

The post Digital Ration Card List UP – डिजिटल राशन कार्ड लिस्ट उत्तर प्रदेश appeared first on SarkariGyan.



This post first appeared on Sarkari Gyan, please read the originial post: here

Share the post

Digital Ration Card List UP – डिजिटल राशन कार्ड लिस्ट उत्तर प्रदेश

×

Subscribe to Sarkari Gyan

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×