Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

PNB Mudra Loan Application Form – पंजाब नेशनल बैंक मुद्रा लोन

प्रधान मंत्री मुद्रा योजना  के अंतर्गत पंजाब नेशनल  बैंक ने  उन कारोबार जिन्हे साधारण तौर पर किसी बैंक या संस्था से लोन नहीं मिलता उन्हें भी आसानी से लोन मुहैया करवाने का प्रयास किया है। जीसमे ग्राम, शहरी एवं महानगर इलाके में रहने वाले लोगों के विभिन प्रकार के वैपार को लोन लेने की सुविधा के अंतर्गत लाया गया है। और इस लेख में हम PNB Mudra Loan Application Form – पंजाब नेशनल बैंक मुद्रा लोन के बारे में जानने वाले हैं। और ये पता करने वाले हैं की कैसे आप पंजाब नेशनल बैंक से मुद्रा लोन प्राप्त कर सकते हैं। तो अगर आपके दिमाग में ये बात आ रही है की मुद्रा लोन कैसे मिलेगा ? तो चलिए लेख में ये जानते है।

PMMY के अंतर्गत कोई भी वयक्ति जो अपना खुद का व्यापार चलता हो, या कोई छोटी कपनी जो कुछ लोग मिलकर चलाते हो या फिर दो लोगो द्वारा साझेदारी में चलाई जाने वाली कंपनी लोन के लिए अप्लाई कर सकती हैं और प्रधान मंत्री मुद्रा योजना का लाभ उठा सकती है। 

PNB Mudra Loan Application Form – पंजाब नेशनल बैंक मुद्रा लोन :

प्रधान मंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत निम्नलिखित तीन प्रकार के मुद्रा ऋण दिए जाते हैं।

  1. शिशु (50000 रूपए तक का ऋण)
  2. किशोर (5 लाख से 10 लाख तक का ऋण)
  3. तरुण (5 लाख से 10 लाख तक का ऋण)

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की ब्याज दर – Mudra Loan Interest Rate:

प्रधान मंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत लिए गए लोन में  आपको लगभग 12% ब्याज देना होगा। जो की रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा समय समय पर चेंज किया जाता रहता है।

Mudra Loan Documents – मुद्रा लोन डाक्यूमेंट्स :

प्रधान मंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत पंजाब नेशनल बैंक से लोन प्राप्त करने के लिए कुछ जरुरी कागजातों का होना आवश्यक हैं जो की निम्नलिखित है।

शिशु मुद्रा लोन डाक्यूमेंट्स : 

  1. पहचान पत्र  : इसमें आप अपना वोटर आई कार्ड/ आधार कार्ड/ पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेंस/ पैन कार्ड या फिर कोई ऐसा सरकारिक दस्तावेज जो आप पहचान पत्र के रूप में युस कर सकते हो।
  2. अड्रेस प्रूफ :  इसमें आप अपना बिजली का बिल/टेलीफोन का बिल/ घर का कर रशीद/वोटर कार्ड/ आधार कार्ड/पासपोर्ट/स्थानीय पंचायत/ नगरपालिका इत्यादि।
  3. 2 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।
  4. जाती प्रमाण पत्र।
  5. कारोबार का अड्रेस या पहचान पत्र।
  6. पिछले 6 महीने का खाते का विवरण।
  7. कारोबार द्वारा खरीद की गई मशीनरी या किसी वस्तु का विवरण।

किशोर एवं तरुण मुद्रा लोन डाक्यूमेंट्स : 

  1. पहचान पत्र  : इसमें आप अपना वोटर आई कार्ड/ आधार कार्ड/ पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेंस/ पैन कार्ड या फिर कोई ऐसा सरकारिक दस्तावेज जो आप पहचान पत्र के रूप में युस कर सकते हो।
  2. अड्रेस प्रूफ :  इसमें आप अपना बिजली का बिल/टेलीफोन का बिल/ घर का कर रशीद/वोटर कार्ड/ आधार कार्ड/पासपोर्ट/स्थानीय पंचायत/ नगरपालिका इत्यादि।
  3. 2 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।
  4. जाती प्रमाण पत्र।
  5. कारोबार का अड्रेस/पहचान पत्र/पंजीकरण प्रमाण पत्र इत्यादि।
  6. पिछले 6 महीने का खाते का विवरण।
  7. आयकर बिक्री कर रिटन सहित कोई और लोन जो की 2 लाख रुपये से ज्यादा हो, हो तो उसकी पूरी डिटेल्स।
  8. अधिक जानकारी के लिए कृपया दिए गए PDF को डाउनलोड करे।

hosme_Mudra_Loan_hindi_PDF_Download

PNB Mudra Loan Application Form – प्रधानमंत्री मुद्रा योजना फॉर्म

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना फॉर्म डाउनलोड करने के लिए कृपया निचे दिए गए लिंक्स से हिंदी और इंग्लिस में आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना form डाउनलोड कर सकते हो।

  1. HO_MSME_PNB Mudra Loan Application Form_Form_English
  2. HO_MSME_PNB Mudra Loan Application Form__Hindi
  3. HO_MSME_Bilingual_Common_Loan_Application_form_PNB Mudra Loan Application Form_Download

हम आशा करते हैं की आपको हमारा यह लेख पसंद आया और इस लेख के जरिये आप PNB Mudra Loan Application Form – प्रधानमंत्री मुद्रा योजना फॉर्म आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे। इसी तरह की अन्य जानकारियों के लिए जुड़े रहे हमारे साथ और फॉलो करे हमारे ब्लॉग को। मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए कृपया हमारी नेक्स्ट आर्टिकल पढ़े। 

The post PNB Mudra Loan Application Form – पंजाब नेशनल बैंक मुद्रा लोन appeared first on Sarkari Gyan.



This post first appeared on Sarkari Gyan, please read the originial post: here

Share the post

PNB Mudra Loan Application Form – पंजाब नेशनल बैंक मुद्रा लोन

×

Subscribe to Sarkari Gyan

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×