Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण रजिस्ट्रेशन कैसे करे

अगर आप ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत सस्ते में आवास के लिए आवेदन किया है और आपका का सुभ नाम प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूचि में आ गया है तो आगे आपको इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। जब आप का नाम लिस्ट में आएगा तो उसमे आपको एक PMAY ID मिलेगी जिसकी जरुरत आपको रजिस्ट्रेशन करते वक्त होगी। तो चलिए इस लेख में देखते हैं प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण रजिस्ट्रेशन कैसे करे

पात्र लाभार्थियों द्वारा स्वरयं भी मंत्रालय की वेबसाईट के माध्यऑम से ऑनलाइन पंजीकरण किया जा सकता है । राज्यों /संघ राज्ये क्षेत्रों की सरकार द्वारा कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से भी पंजीकरण की सुविधा नाममात्र की लागत रूपये 25/- (वस्तु एवं सेवा कर अतिरिक्त) पर उपलब्ध कराया जा रहा है l

प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण रजिस्ट्रेशन कैसे करे

रजिस्ट्रेशन फॉर्म के मुख्य 4 भाग हैं जो निम्नलिखित हैं

  1. Personal Details 
  2. Bank A/c Details
  3. Convergence Details
  4. Details from Concern Office

Personal Details : यहाँ पर आपको अपनी निजी जानकारी देनी है। जिसमे आपका स्थानीय पता, आपकी आयु, आपकी शारीरिक रूप से विकलांग तो नहीं अन्य कई तरह के जानकारियाँ शामिल होंगी। इसमें दिए गए select beneficiary ऑप्शन में सर्च बटन पर क्लीक करने पर आपको Block/Household/Religion के अंदर जितने भी लाभार्थी हैं उनके नाम मिल जायँगे। फिर आपको जिस नाम का रजिस्ट्रेशन करना है उसे आप चुन सकते हैं। 

Bank A/c Details : इस पेज में आपको अपने बैंक खाते से जुड़ी सारी जानकारी जैसे Bank Type/Bank Name/Branch Name/Bank Account Number/ Beneficiary Name as per Bank इत्यादि भरना होगा। अंत में आपको यह भी भरना होगा की आप लोन लेना चाहते हैं या नहीं 

Convergence Details : इस पेज में आपको अपना MGNREGA जॉब कार्ड नंबर लिखना है एवं SBM (स्वच्छ भारत मिशन) नंबर लिखना है। 

Details from Concern Office : यह पेज आपके जन सुविधा केंद्र द्वारा भरा जायेगा। इसमें यह ऑप्शन दिया गया है की आपको Mason ट्रेनिंग चाहिए या नहीं। और आपको अपने क्षेत्र के हिसाब से सरकार के द्वारा तैयार किया गया घर का डिज़ाइन चाहिए या नहीं। 

पूरी जानकारी भर लेने के बाद अगर आपको लगे की कहीं गलती हो गई है और आपको उसे चेंज करना है तो आप वो भी आसानी से कर सकते हैं। पुरे डिटेल में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को देखने और समझने के लिए निचे दिए गए मैन्युअल को पढ़े। 

PMAYGRegistrationManual 

Suggested Articles :

  1. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAY-G) – सभी के लिए आवास
  2. प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना की जानकारी- Pradhan Mantri Awaas Yojana Urban
  3. प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ- Pradhan Mantri Awas Yojana Benefits

The post प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण रजिस्ट्रेशन कैसे करे appeared first on Sarkari Gyan.



This post first appeared on Sarkari Gyan, please read the originial post: here

Share the post

प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण रजिस्ट्रेशन कैसे करे

×

Subscribe to Sarkari Gyan

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×