Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

भीम ऐप (BHIM App) से मनी कैसे रिसीव करे

भीम ऐप Unified Payment Interface (UPI) पर आधारित है।  इस ऐप के द्वार हम बड़ी आसानी से मोबाइल नंबर या आधार नंबर युस कर के एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते है। इस ऐप का लक्ष्य e-payments और cashless ट्रांसेक्शन्स को बड़वा देना है। BHIM App (BHIM-Bharat Interface for Money) पैसे के लेनदेन हेतु भारत सरकार के पहल भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम(NPCI) द्वारा आरम्भ किया गया एक मोबाइल ऐप है।

भीम ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह है की इस ऐप के द्वारा हम किसी से पैसे मांग भी सकते है इसमें उपस्थित Receive विकल्प के द्वारा।

तो चलिए देखते है की भीम ऐप (BHIM App) से मनी कैसे कलेक्ट करे:

स्टेप 1:

सबसे पहले आप App करके Login करे। Login करने पर आपको ट्रांसफर money के अंदर तीन विकल्प दिखाई देंगे Send, Receive और Sacn and Pay अगर आप ने BHIM App अभी तक इनस्टॉल नहीं किया है तो इस लिंक पर क्लीक करे

BHIM App कैसे डाउनलोड एवं इनस्टॉल करे

स्टेप 2:

पैसे collect करने के लिए आपको Receive विकल्प को क्लिक करना है।Receive विकल्प में क्लिक करने से आपका request transaction initiate हो जायेगा।

स्टेप 3:

request transaction initiate होने के बाद आपके पास तीन ऑप्शन होंगे Mobile/Payment Address/Aadhaar  इन तीनो में से आप किसी एक का डिटेल्स यंहा भर सकते है। जब आप डिटेल्स भरेंगे तब आपको verify का विकल्प दिखाई देगा। आप को verify में क्लिक करना है।

स्टेप 4:

verify में क्लिक करने के बाद आपको उस वयक्ति का नाम दिखाया जायेगा जिसका Mobile/Payment Address/Aadhaar डिटेल्स आपने भरा है। उसे verify करने के बाद आप amount enter करके remarks देकर Request ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हो।

स्टेप 5:

Request ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपका request send हो जायेगा और आपको कन्फर्मेशन मैसेज भी दिख जायेगा।

स्टेप 6:

अपने जिसे request send किया है जब वह आपका request accept करेगा तो आपको एक Notification मिलेगा।

आप QR कोड जेनेरेट कर के भी मनी कलेक्ट कर सकते है। चलिए देखते है कैसे :

स्टेप 1:

भीम ऐप में login करने के बाद home page में टॉप राइट कार्नर में आपको तीन बिंदुये दिखाई देंगी। उसे क्लिक करने से आप को कई सारे विकल्प दिखाई देंगे। उसमे से एक विकल्प Generate QR Code भी होगा, उसे आप क्लिक करे।

स्टेप 2:

Generate QR Code में क्लिक करने के बाद जो पेज खुलेगा उसमे आपको amount और remarks भरने का ऑप्शन दिया जायेगा। उसे भर कर आप निचे GENERATE QR CODE में क्लिक करे।

स्टेप 3: 

उसके बाद आपका QR कोड generate हो जायेगा जिसे MY QR भी आप बोल सकते हो इसके निचे आपको Share और Download का विकल्प दिखाई देगा। तो अपनी सुविधा अनुसार आप इसका युस कर सकते हो।

The post भीम ऐप (BHIM App) से मनी कैसे रिसीव करे appeared first on Sarkari Gyan.



This post first appeared on Sarkari Gyan, please read the originial post: here

Share the post

भीम ऐप (BHIM App) से मनी कैसे रिसीव करे

×

Subscribe to Sarkari Gyan

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×