Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

कैसे LPG गैस बुक करें अपने मोबाइल से 

भारत के आधे से ज़्यादा लोग LPG गैस इस्तेमाल करते हैं। जनता की सहूलियत के लिए यह सिस्टम लाया गया है जिससे लोग मोबइल से LPG गैस बुक कर सकें। आजकल मोबाइल से २४×७ गैस बुक हो सकता है । इससे हम जब चाहें गैस बुक कर सकतें हैं । यह बहुत ही आसान, तेज़ और कुशल है । मोबाइल से LPG बुक करने के ४ तरीके हैं :

1 : ऑनलाइन बुक करें।

2 : SMS से बुक करें ।

3:  कॉल करके बुक करें ।

4 : मोबाइल एप से बुक करें ।

जानिये कैसे LPG गैस बुक करें अपने मोबाइल से

1) ऑनलाइन कैसे बुक करें :

चरण १:

ऑनलाइन LPG गैस बुक करने के लिए सबसे पहले “mylpg.in”  वेबसाइट पर जाऐं। अब दांयी तरफ अपना ID नंबर डालें।

LPG गैस बुक

चरण २:

अगर आप पहली बार ऑनलाइन बुकिंग  कर रहे हैं तो ” New user” को टैप करें, और आगे जो भी पूछा जाए, वह भरें । अगर आपने ऑनलाइन रेजिस्टर कर लिया हो तो “sign in” पर टैप करें ।

2) SMS  से गैस बुक करने के लिए :

चरण १:

सबसे पहले अपने मोबाइल की ” Messaging” में जाऐं ।

चरण २:

अब “New message” में जाऐं ।

चरण ३: इसमें IOC यह टाइप करें, और अपने शहर के IVRS no. पर सेंड कर दें । अगर आपको अपने शहर का IVRS no. नहीं पता हो, तो इस लिंक पर देखें https://indane.co.in/book_cylinder_sms.php

3) कॉल से कैसे LPG गैस बुक करें:

कॉल से LPG गैस बुक करने के लिए आपका फोन नंबर LPG Distributor से रेजिस्टर्ड होना चाहिए। सिर्फ उसी नंबर से गैस बुक हो सकता है जो नंबर रेजिस्टर्ड हो, उसके अलावा किसी नंबर से कॉल करके गैस बुक नहीं कर सकते ।

चरण १:

अपने शहर के IVRS no. पर कॉल करें ।

चरण२:

आपको कहा जाएगा कि भाषा चुनने के लिए “१” दबाऐं, गैस बुक करने के लिए “२” दबाऐं । निर्देशन के अनुसार आप नंबर दबाऐं, और आपका गैस बुक हो जाएगा ।

4) मोबाइल एप से कैसे गैस बुक करें:

चरण १:

सबसे पहले आप जिस भी गैस कंपनी के उपभोगता हैं, उस कंपनी का एप, प्ले स्टोर या एप स्टोर से डाउनलोड करें। जैसे भारतगैस, HP  गैस या  Indane ।

रण २:

यह एप खोलते ही आपको गैस बुक करने का विकल्प  दिखेगा, उससे आप आसानी से बुक कर सकतें हैं ।

मोबाइल से गैस बुक करना इतना आसान है कि आपको कहीं जाने की ज़रूरत नहीं पड़ती आप घर बैठे या ऑफिस में, कहीं भी गैस बुक कर सकतें हैं ।

प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना के बारे में जानने एवं PMUY KYC फॉर्म डाउनलोड करने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे।

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana (PMUY)

The post कैसे LPG गैस बुक करें अपने मोबाइल से  appeared first on Sarkari Gyan.



This post first appeared on Sarkari Gyan, please read the originial post: here

Share the post

कैसे LPG गैस बुक करें अपने मोबाइल से 

×

Subscribe to Sarkari Gyan

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×