Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

How to Check Rajasthan NFSA Ration Card List – राजस्थान NFSA राशन कार्ड की सूचि कैसे देखे

राशन कार्ड भारत सरकार द्वारा निर्मित वह सरकारी दस्तावेज़ है जो की हमें सरकार के साथ जोड़ने का काम करती है । आप इसे अपने पहचान-पत्र के रूप में भी उपयोग कर सकते है । परन्तु इसका मुख्य उदेस्य उन ग़रीबों को जो की खुद के लिए जीविका चलने वाली वस्तुएँ जैसे की चावल, गेहू, तेल इत्यादि नहीं ख़रीद सकते उन्हें सब्सिडी में जीविका मुहैया करवाना है । कहने का मतलब यह है की जो व्यक्ति खुद के लिए और अपने परिवार के लिए खाद्य सामग्री खरीदने के समर्थ नहीं है उसे सरकार के द्वारा बाजार के भाव से काम दाम में सामान दिया जाता है जिससे की वह अपनी जीविका चला सके ।

राशन कार्ड राज्य सरकार द्वारा नियन्यत्रित Department of Food and Supplier के अंतर्गत PUBLIC Distribution System के द्वारा दिया जाता है ।

राज्य का खाद्य तथा रसद विभाग मुख्य रूप से भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अधीन राज्य में  खाद्यान्न, गेहूँ, चावल, मिट्टी का तेल, कोयला तथा अन्य पेट्रोलियम उत्पाद आदि की आपूर्ति एवं वितरण का कार्य करता है।

Types of Ration Card – भारत सरकार द्वारा ३ प्रकार के राशन कार्ड बनाये गए है ।

१) APL (Above Poverty Line)

२) BPL (Below Poverty Line)

३) AAY (Antyodaya Anna Yojana)

अगर आप राजस्थान में रहते है और आपने  राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के अन्तर्गत राशन कार्ड के लिए अप्लाई किय है । पर आपको अभी तक अपना राशन कार्ड नहीं मिला है तो परेशान होने की कोई जरुरत नहीं क्युकी हम आपको इस लेख में यही बताने वाले है की आप कैसे ऑनलाइन अपना राशन कार्ड की एलिजिबिलिटी चेक कर सकते है । इसके लिए  पहले आपको अपने राज्य यानि राजस्थान सरकार का खाद एवं रसद विभाग का ऑफिसियल वेबसाइट खोलना होगा। इसके लिए आप इस लिंक http://food.raj.nic.in पे क्लीक कर के राजस्थान का ऑफिशल साइट खोल सकते है । इसके बाद आपको Report of NFSA and non NFSA Beneficiary के लिंक में क्लिक करना होगा । जैसा की निचे की इमेज में दिखाया गया है ।

लिंक में क्लिक करने के बाद एक नया विंडो खुलेगा जिसमे आपको NFSA की सूचि दिखाई देगी ।

इसके बाद आपको अपने डिस्ट्रिक्ट को सेलेक्ट करना होगा यहाँ पर मैंने उदहारण के लिए अजमेर को सेलेक्ट किया है । अजमेर को क्लिक करने के बाद जो पेज खुलेगा वो आपको निचे दिखाया गया है ।

इसके बाद आपको अपना एरिया सेलेक्ट करना है यहाँ पर उदहारण के लिए मैंने अराई को सेलेक्ट किया है । उसे क्लिक करने के बाद जो पेज खुलेगा उसे मैंने निचे के इमेज में दिखाया है आपको ।

इसके बाद आपको अपने FPS शॉप होल्डर के नाम या उसके कोड से अपने इलाके का राशन कार्ड का लिस्ट खोजना हैं । यहाँ पर उदहारण के लिए मैंने पहला वाला सेलेक्ट किया है । उसमे क्लीक करने के बाद जो पेज खुलेगा उसमे आप के एरिया के सभी राशन कार्ड का विवरण दिया हुआ रहेगा जिसमे आप अपना राशन कार्ड नंबर, या आपका नाम या अड्रेस के सहयता से अपने राशन कार्ड का  विवरण देख सकते है ।जो की निचे की इमेज में आपको दिखाया गया है ।

इस तरह आप अपने राशन कार्ड का विवरण बड़ी आसानी से ऑनलाइन चेक कर सकते हमारे इस लेख के माध्यम से।

The post How to Check Rajasthan NFSA Ration Card List – राजस्थान NFSA राशन कार्ड की सूचि कैसे देखे appeared first on Sarkari Gyan.



This post first appeared on Sarkari Gyan, please read the originial post: here

Share the post

How to Check Rajasthan NFSA Ration Card List – राजस्थान NFSA राशन कार्ड की सूचि कैसे देखे

×

Subscribe to Sarkari Gyan

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×