Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

UP Ration Card List – राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम(NFSA) UP की पात्रता सूची

अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते है और आपने  राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम(NFSA) के अन्तर्गत राशन कार्ड के लिए अप्लाई किय है । पर आपको अभी तक अपना राशन कार्ड नहीं मिला है तो परेशान होने की कोई जरुरत नहीं क्युकी हम आपको इस लेख में यही बताने वाले है की आप कैसे ऑनलाइन अपना राशन कार्ड की एलिजिबिलिटी चेक कर सकते है । इसके लिए  पहले आपको अपने राज्य यानि उत्तर प्रदेश सरकार का खाद एवं रसद विभाग का ऑफिसियल वेबसाइट खोलना होगा  । उत्तरप्रदेश सरकार का ऑफिसियल अड्रेस  fcs.up.nic.in है ।

  • तो सबसे पहले आप अड्रेस बार में fcs.up.nic.in लिख कर सर्च करोगे उसके बाद आपको जो ऑप्शन दिखेंगे उसमे सबसे पहले वाला ऑप्शन सेलेक्ट करना है । जैसे की निचे के इमेज में दिखाया गया है रेड एरो की सहयता से ।

  • लिंक में क्लिक करने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार का ऑफिसियल साइट खुलेगा जो की निचे की इमेज में आप देख सकते है ।


ऑफिसियल साइट में आपको बहुत सरे ऑप्शन दिए हुए है जिसमे टॉप राइट हैंड साइड में एक ऑप्शन दिया हुआ है । बी. पी. एल./अंत्योदय कार्ड खोजे उसके लेफ्ट साइड में आपको और एक ऑप्शन दिखाई देगा NFSA ( ऐन ऍफ़ ऐस ऐ ) जब आप उसमे कर्सर लेकर जाओगे तो वह आपको ड्राप डाउन लिस्ट में फिर तीन ऑप्शन दिखाया जायेगा जिसमे आपको दूसरा नंबर वाला ऑप्शन यानि की “राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम(NFSA) की पात्रता सूची” इस ऑप्शन में आप को क्लीक करने है । जैसा की निचे की इमेज में रेड रंग के बॉक्स और एरो से दिखाया गया है ।

  • इसमें क्लीक करने के बाद एक नया विंडो खुलेगा जो की आपको निचे इमेज में दिखाया गया है ।

  • तो इसमें आप को अपने जिले का नाम सेलेक्ट करना है । उदहारण के लिए मैंने आगरा जिले को सेलेक्ट किया उसके बाद जो विंडो खुला उसका इमेज मै आपको निचे दिखा रहा हु इसी तरह आप अपने जिले को सेलेक्ट कर सकते हो ।

  • यहाँ पर आगरा जिले की ग्रामीण या नगरीय दोनों जगहों का विवरण दिया हुआ है तो आप को अपना टाउन या ब्लॉक सेलेक्ट करना है और उसमे क्लीक करना है । उदहारण के लिए मैंने निचे के इमेज में Achhnera (NPP ) को सेलेक्ट किया है । उसके बाद जो विंडो खुलेगा वो आपको निचे के इमेज में दिखाया गया है ।

  • इसके बाद आपको आपके F P शॉप ( रसन दुकान ) के डीलर का नाम चेक करना है। उसके मिलने के बाद बाद आप अपने राशन कार्ड के कॉलम  पात्र गृहस्थी  या अन्त्योदय में दिए ये संख्या में क्लीक करे जिससे आपको आगे की जानकारी मिलेगी । मैंने यहाँ पहला ऑप्शन सेलेक्ट किया है उदहारण के लिए और दो इमेज की सहयता से ये दोनों स्टेप ही आप को निचे दिखाए गए है ।

यहाँ पर मैंने अन्तोदय कॉलम में पहले ऑप्शन में क्लीक किया है ।

इसके बाद जो विंडो खुलेगा वो निचे दिखया गया ।

यहाँ पर आपको अपने इलाके का पूरा लिस्ट मिल जायेगा जिसकी सहयता से आप अपनी पात्रता (Eligibility) चेक कर सकते है  ।

The post UP Ration Card List – राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम(NFSA) UP की पात्रता सूची appeared first on Sarkari Gyan.



This post first appeared on Sarkari Gyan, please read the originial post: here

Share the post

UP Ration Card List – राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम(NFSA) UP की पात्रता सूची

×

Subscribe to Sarkari Gyan

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×