Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Uttarakhand Ration Card Application Form – उत्तराखंड राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरे

राशन कार्ड भारत सरकार द्वारा निर्मित वह सरकारी दस्तावेज़ है जो की हमें सरकार के साथ जोड़ने का काम करती है । आप इसे अपने पहचान-पत्र के रूप में भी उपयोग कर सकते है । परन्तु इसका मुख्य उदेस्य उन ग़रीबों को जो की खुद के लिए जीविका चलने वाली वस्तुएँ जैसे की चावल, गेहू, तेल इत्यादि नहीं ख़रीद सकते उन्हें सब्सिडी में जीविका मुहैया करवाना है । कहने का मतलब यह है की जो व्यक्ति खुद के लिए और अपने परिवार के लिए खाद्य सामग्री खरीदने के समर्थ नहीं है उसे सरकार के द्वारा बाजार के भाव से काम दाम में सामान दिया जाता है जिससे की वह अपनी जीविका चला सके ।

राशन कार्ड राज्य सरकार द्वारा नियन्यत्रित Department of Food and Supplier के अंतर्गत PUBLIC Distribution System के द्वारा दिया जाता है ।

राज्य का खाद्य तथा रसद विभाग मुख्य रूप से भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अधीन राज्य में  खाद्यान्न, गेहूँ, चावल, मिट्टी का तेल, कोयला तथा अन्य पेट्रोलियम उत्पाद आदि की आपूर्ति एवं वितरण का कार्य करता है।

How to Download Uttarakhand Ration Card Application Form – उत्तराखंड राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म कैसे डाउनलोड करे ?

अगर आप उत्तराखंड के निवासी है और आपने अभी तक अपना राशन कार्ड नहीं बनवाया है तो घबराने की कोई बात नहीं क्युकी हम यहाँ आपको यही बताने आये है की कैसे आवेदन करे नए राशन कार्ड बनाने हेतु । तो सबसे पहले आपको राशन कार्ड का आवेदन फॉर्म लेना होगा जिससे की आप भर कर आवेदन करोगे । तो यह फॉर्म आपको आपकी सर्किल ऑफिस या SDO ऑफिस या ग्राम पंचायत से आसानी से मिल सकता है लेकिन आपको उतनी दूर भी जाने की जरुरत नहीं है क्युकी हमारे राज्य सरकार ने हमें राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन ही उपलब्ध करवा दिया है । तो इसके लिए आपको बस इतना करना होगा की यह तो आप भारत सरकार द्वारा संचालित pdsportal.nic.in  वेबसाइट में जाना होगा जिसके सहयता से स्टेट गवर्नमेंट पोर्टल में जाकर आप उत्तराखंड का लिंक क्लीक करके अपने राज्य का ऑफिसियल वेबसाइट खोल सकते है । जैसा की निचे की इमेज में आपको दिखाया गया है।

या आप डायरेक्ट http://fcs.uk.gov.in इस लिंक की सहयता से अपने राज्य का ऑफिसियल वेबसाइट पेज खोल सकते है । अपने राज्य के वेबसाइट में जाने के बाद वाह से आप राशन कार्ड फॉर्म डाउनलोड कर सकते है । जैसा की निचे की इमेज में आपको दिखाया गया है ।

जब आप उत्तराखंड राज्य के ऑफिसियल साइट में जायेंगे तो वह आप डाउनलोड में क्लिक करेंगे तो आप को ४ ऑप्शन दिखाए जायेंगे जिसमे से आप पहला ऑप्शन यानि की राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म में क्लिक करके राशन कार्ड फॉर्म डाउनलोड कर सकते है ।

उत्तराखंड राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म डायरेक्ट डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए लिंक पे क्लिक करे ।

Uttarakhand Ration Card Application form Download

राशन कार्ड PDF डाउनलोड करने के बाद आपको उसका प्रिंट निकालना पड़ेगा उसके बाद आप उसे भर सकते है । निचे की इमेज में आप राशन कार्ड का सैंपल फॉर्म देख सकते है ।

How to Fill Uttarakhand Ration Card Application Form – उत्तराखंड राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरे ?

यहाँ पर आपको अपने परिवार की महिला मुखिया का नाम लिखना है क्युकी सरकार के नियम अनुसार केवल मुखिया महिला ही राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकती है । उसके बाद महिला के पति या पिता का नाम लिखना है ।

इसके बाद आपको अपने पते का सम्पूर्ण विवरण देना है और ये भी बताना है की आप उस स्थान में कितनी अवधि से रह रहे हो ।

फॉर्म के टॉप राइट साइड में आपको अपने गैस कनेक्शन और बिजली कनेक्शन का विवरण देना है । ऑप्शन के अनुसार आप वह जीरो, एक या दो भर सकते है जो की फॉर्म में बताया गया है ।

यहाँ पर आपको महिला मुखिया तथा अन्य सदस्यों की जानकरी उनकी आयु, लिंग तथा महिला मुखिया के साथ संबंध बताना है । यहाँ पर आपको पुरुष के लिए एक कोड लिखना है और महिला के लिए दो और अन्य ऑप्शन के लिए तीन लिखना है ।

इसके बाद फॉर्म में आपको सत्यापनकर्ता का फोटो लगाकर घोस्नापत्र में सिग्नेचर या लेफ्ट थंब इम्प्रेशन लगाकर फॉर्म को कम्पलीट कर के अपने निकटतम SDO ऑफिस या सर्किल ऑफिस में जमा कर दे । और अपना राशन कार्ड आने का इंतज़ार करे ।

The post Uttarakhand Ration Card Application Form – उत्तराखंड राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरे appeared first on Sarkari Gyan.



This post first appeared on Sarkari Gyan, please read the originial post: here

Share the post

Uttarakhand Ration Card Application Form – उत्तराखंड राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरे

×

Subscribe to Sarkari Gyan

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×