Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Desi Status in Hindi | देसी शायरी स्टेटस

Desi Status in Hindi (देसी शायरी) : हैल्लो दोस्तों आज हम लाये हैं आपके लिए देसी स्टेटस इन हिंदी दोस्तों हम चाहे कितने भी Modrel क्यूँ न बन जाये लेकिन जो मजा अपनी देसी भाषा बोलने में और सुनने में आता है ओ मजा और कहा आता है । तो दोस्तो जिनको देसी भाषा बोलना पसंद है आज उनके लाये हैं हम Desi Status in Hindi, Desi Shayari, Desi Status Images आदि जिनको आप अपने Whatsapp, Facebook में status लगा सकते हैं ।

New Desi Status in Hindi

जिस दिन हमने अपना देसी अंदाज,
दिखाया उस दिन ये Attitude वाली,
लड़कियां खड़े खड़े ढेर हो जाएंगी !

Desi Status in Hindi Image

तुम क्या जाने हमारे जीने का,
अंदाज हम देसी छोरे है,
जो न्यूज भी डीजे पर सुनते है !

तू ब्रांड होगा किसी शोरूम का,
यह बंदा तो देसी ही ठीक है !
लेकिन गंवार नही हैं !

कुछ पाने के लिए कुछ खोना नहीं,
कुछ करना पड़ता है !

Desi Status Shayari Image

देशी हूँ गवार समझाने की भूल ना करना,
दिखा दूँगा तरी औकात कभी Attitude
दिखने की भूल ना करना !!

सिर पर है गमछा पैर में काला डोरा है,
मुझसे पंगा मत लेना मैं गांव का देसी छोरा है !

सभी की कोशिश जारी है फिर,
भी हम सब पर भारी है !

Desi Status in Hindi

मैं अपनी ज़िन्दगी को कुछ इस कदर शान से जीता हूँ,
मुझसे टकराने वालों को औकात दिखा देता हूँ !

देसी स्टेटस इन हिंदी

सुधरी है तो बस मेरी आदते वरना मेरे शौक,
वो तो आज भी तेरी औकात से ऊँचे हैं !

Desi Status in Hindi Whatsapp status

नाम एक दिन में नहीं बनता पर,
एक दिन जरूर बनता है !

आदत नहीं है फालतू बात करने की,
और लोग इसे मेरी अकड़ समझ लेते है !!

जिन्दगी जीते है हम शान से,
तभी तो दुश्मन जलते है हमारे नाम से !

न गाड़ीन Bullet
न ही रखे हथियार
एक है सीने में जिगरा,
और दुसरे जिगरी यार !

Desi Status in Hindi

दम Status मे नहीं !
अपने Look में होना चाहिये !

मेरा Attitude तो मेरी निशानी है,
तू बता तुझे कोई परेशानी है !

Desi Status Hindi

तू ब्रांड होगा किसी शोरूम का,
यह बंदा तो देसी ही ठीक है !

Desi Status in Hindi Image Download

हमारे रुतबे का तुम क्या अँदाजा लगा पाओगे
हम किसी महफिल में कुछ गलत भी कह दे तो
लोग कहते है नि..नि..चौधरी साहब सही है !

मेरे दुश्मन मेरी खुशियों को देख नहीं सकते,
लेकिन वो लोग मेरा कुछ उखाड़ भी नहीं सकते !

हम भी उसी रास्ते जाते है जहाँ हमारा दुश्मन,
मारा इंतज़ार कर रहा होता है,
फर्क सिर्फ इतना है शुरुवात वो करते है,
और खतम हम करते है !

ना पेशी होगी न गवाह होगा,
अब जो भी हमसे उलझेगा बस सीधा तबाह होगा !

ऐटिटूड दिखाना तो बच्चो का काम,
हम तो सीधा लोगो को उनकी औकात दिखाते है ।

उसने कहा तुम मुझे ज़हर लगती हो,
मैंने भी बोल दिया खा के मर जा !!

हम जब तक जिंदा है,
तब तक शान से ही जिएंगे !

जब दुशमन पत्थर मारे तो,
उसका जवाब फुल से दो,
पर वो फुल उसकी कबर पर होना चाहिये !

अभी कांच हूँ तो चुभ रहा हूँ,
जिस दिन आइना बन जाऊंगा,
उस दिन पूरी दुनिया देखेगी !

  • यह भी पढ़ें :
  • Baat Nahi Karne Ki Shayari
  • Mehnat Shayari
  • Shero Shayari
  • Waqt Shayari

कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Desi Status in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो कमेंट में जरुर बताना और यदि आपको कोई सिकायत या सुझाव है तो हमें जरुर बताना ।



This post first appeared on Latest Shayari, Quotes, Status, Wishes, Images, please read the originial post: here

Share the post

Desi Status in Hindi | देसी शायरी स्टेटस

×

Subscribe to Latest Shayari, Quotes, Status, Wishes, Images

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×