Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Alone emotional sad shayari | अलोन शायरी इन हिंदी 2023

Alone emotional sad shayari, अलोन शायरी इन हिंदी अकेलापन दिल को बहुत दर्द देता है, खास कर जब कोई बहुत खास धोखा दे देता है, तब भारी महफिल भी वीरान सी लगती है। ये दर्द तनहाईयों में रहने को तलाक कर देता है, जिसकी ना तो कोई दवा होती है और ना ही कोई इलाज। बस रह जाता है अकेलापन..

You can also search with these words alone shayari 2 lines, alone shayari in hindi, naseeb zindagi alone shayari, painful zindagi alone shayari, painful alone sad shayari in hindi, broken heart alone sad shayari, depression broken heart alone sad shayari, अकेलापन अलोन शायरी, उदासी अकेलापन शायरी, अकेलापन शायरी 2 line.

Please also share with your friends and relatives on social media platforms.

Alone emotional sad shayari | अलोन शायरी इन हिंदी

 

तन्हाइयों से मेरी पहचान लगती है
मुझे महफिलें भी वीरान लगती है।

दर्द मन्धो से तुम्ही दूर फिरा करते हो,
पूछने वरना सभी आते हैं बीमार के पास।

खुदा जाने यह कैसी रहगुजर है, किसकी तुरबत है,
वो जब गुज़रे इधर से गिर पढ़े दो फूल दामन से।

धोखे से डरते हैं इसीलिए आज भी अकेले रहते हैं।

तन्हा दिल, तन्हा सफर
तुम्हारे बिन कटेगी कैसे
तन्हा वक़्त, तन्हा उमर।

तुझे ज़िन्दगी भर याद रखने की कसम तो नहीं ली,
पर एक पल के लिए तुझे भूल जाना भी मुश्किल है।

जज्बातो में ढल के यूँ दिल में उतर गया,
बन के मेरी वो आदत, अब खुद बदल गया।

होठों ने सब बातें छुपा कर रखीं ……
आँखों को ये हुनर… कभी आया ही नहीं ……

वो तुम्हारे नज़रिए से अकेलापन हो सकता है
पर मेरे नज़रिए से देखो वो मेरा सुकून है।

महफ़िल से दूर
मैं अकेला हो गया
सूना सूना मेरे लिए
हर मेला हो गया।

Maa ke liye shayari in hindi

alone shayari in hindi

एक महफ़िल में कई महफ़िलें होती हैं शरीक
जिस को भी पास से देखोगे अकेला होगा।

हो सकता है हमने आपको कभी रुला दिया,
आपने तो दुनिया के कहने पे हमें भुला दिया,
हम तो वैसे भी अकेले थे इस दुनिया में,
क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया…

अब इंतज़ार की आदत सी हो गई है
खामोशी एक हालत सी हो गई है
ना शिकवा ना शिकायत है किसी से
क्यूंकी अब अकेलेपन से मोहब्बत सी हो गई है।

आज जो इस अकेलेपन
का एहसास हुआ खुद को,
तो समहाल नहीं पाया
अपने इन आसुओं को।

हमारे इस अकेलेपन ने हमें
जीना सीखा दिया
बची हमारी ये हँसीं तो उसे हमनें
पहले ही भुला दिया !!

क्या कहें जनाब कि
अकेलापन क्यों इतना भाता है,
खुद से बातों में अक्सर
यू ही वक्त गुज़र जाता है।

ख्वाब बोया है मैंने और
अकेला-पन काटा है
इस प्यार – मोहब्बत में यारो
घाटा ही घाटा है !!

जब से मुझे प्यार
में मिली बेवफाई है
तब से मेरी जिंदगी में
दर्द और तन्हाई है..!

रात ये मुझसे बहुत
मोहब्बत करती है
सब सो जाएं तब अकेले में
बात करती है!!

सुन अकेला रहना और
अकेलेपन में रहना,
वैसा ही होता है
जैसे की मुस्कुराना और गम में रहना।

killer attitude shayari in hindi

alone shayari 2 lines

खुद में काबलियत हो तो भरोसा कीजिये साहिब
सहारे कितने भी अच्छे जो साथ छोड़ जाते है।

वो दूर का सितारा दूर हो कर भी,
अब अपना सा लगता है,
क्यूंकि जनाब मेरे इस अकेलेपन को वो,
अकेलापन मेहसूस ही नहीं होने देता है।

अब इस घर की आबादी मेहमानों पर है
कोई आ जाए तो वक़्त गुज़र जाता है।

मज़बूरी में जब कोई जुदा होता है,
ज़रूरी नहीं कि वो बेवफ़ा होता है,
देकर वो आपकी आँखों में आँसू,
अकेले में वो आपसे ज्यादा रोता है।

ख्वाब बोये थे, और अकेलापन काटा है,
इस मोहब्बत में “यारो” बहुत घाटा है..!!

झूठी मुस्कान मुस्कुराते
पूरी उम्र कट जाएगी
महफ़िल की आड़ में
तन्हाई कहीं छुप जाएगी।

तन्हाइयों के घरौंदे में हम बस गए
जो अकेलेपन की दास्तां सुनाई
तो मेरी बातों पर लोग हँस दिए।

तन्हाई का एक ऐसा भी आलम है
जो कुछ भी करने को मजबूर कर देता है
ऊपरवाला भी ना जाने क्या चाहता है
क्यों प्यार करने वालो को दूर कर देता है।

इस चार दिन की जिंदगी में
हम अकेले रह गए
मौत का इंतजार करते करते
अकेलेपन से मोहब्बत कर गए।

दोस्ती की राहो मे कभी अकेलापन ना मिले
ए दोस्त ज़िंदगी मे तुम्हे कभी गम ना मिले
दुआ करते है हम खुदा से
तुम्हे जो भी दोस्त मिले हम से कम ना मिले।

Mahadev shayari in hindi

Alone emotional sad shayari

बड़े शौक से छोड़ा था
उसने मुझे अपने हाल पर
मगर इन आंखों में शायद
अब भी तेरा इंतजार बाकी है.!!

पास आकर सभी दूर चले जाते है,
अकेले थे हम अकेले ही रह जाते है!
इस दिल का दर्द दिखाये किसे?
मल्हम लगाने वाले ही जख्म दे जाते है!!

तनहाई भी हम से तनहा हो गयी
मजबूरी भी हम से मजबूर हो गयी
बचा क्या था अब जिंदगी में
आखिर में मौत भी हम से बेवफ़ाई कर गयी।

जब से मुझे प्यार
में मिली बेवफाई है
तब से मेरी जिंदगी में
दर्द और तन्हाई है..!

हुनर-ओ-इश्क अब सीख कर आया हूँ………
चलो फिर से खेल दिल का खेलते है…..!!

कल भी हम तेरे थे..
आज भी हम तेरे है
बस फर्क इतना है,
पहले अपनापन था.
अब अकेलापन है।

उदासियों का ये मौसम बदल भी सकता था
वो चाहता तो मेरे साथ चल भी सकता था।

किसी को अहसास दिलाने के लिए
बिछड़ा न करो
वरना वक़्त उसे आपके बगैर ही
जिना सीखा देगा!!

रिश्ता हमारा इस जहां में सबसे प्यारा हो,
जैसे जिंदगी को सांसों का सहारा हो,
याद करना हमें उस पल में..
जब तुम अकेले हो और कोई ना तुम्हारा हो…

मेरी तन्हाई देखकर
उदासियां भी रो पड़ी
जब मुस्कुराने की कोशिश की
तो मेरी गुस्ताखियां रो पड़ी।

shayari in Hindi on love sad

naseeb zindagi alone shayari

अकेले-पन भी हमारा ये दूर करती है
कि रख के देखो ज़रा अपने पास तस्वीरें।

सुनो तुम्हारे जाने के बाद हम कभी
अकेलापन महसूस ही नहीं कर पायें
क्या करते कमबख्त तनहाईयों को
मोहब्बत जो हो गई है हमसे!!

तन्हाई मे अकेलापन सहा ना जाएगा.
पर महफ़िल मे अकेला रहा ना जाएगा,
उनका साथ ना हो फिर भी जिया जाएगा,
पर उनका साथ कोई और हो ये सहा ना जाएगा।

अकेला मरने के लिए तैयार हूँ
लेकिन अकेला जीने के लिए तैयार नहीं हूँ।

हालात ने तोड़ दिया हमें कच्चे धागे की तरह…
वरना हमारे वादे भी कभी ज़ंजीर हुआ करते थे

दीप रातों को जलाके रखिये
फूल काँटों में खिलाके रखिये।
जाने कब घेर ले अकेलापन
एक-दो दोस्त बनाके रखिये।

जनाब जिसको हम जितनी ज्यादा
अहमियत देते है ना
एक समय ऐसा भी आता है
जब वही इंसान आपको अकेला
छोड़ कर चला जाता है!!

तुम्हारे करीब हम कुछ इस तरह आते गये
तन्हाइयों के नजदीक, और नजदीक जाते गये।

सूने घरों में रहने वाले कुंदनी चेहरे कहते हैं
सारी सारी रात अकेले-पन की आग जलाती है।

तेरे दिल के करीब आना चाहता हूँ मैं,
तुझको नहीं और अब खोना चाहता हूँ मैं,
अकेले इस तनहाई का दर्द बर्दाश्त नहीं होता,
तू एक बार आजा तुझसे लिपट कर रोना चाहता हूँ मैं….

Love shayari in hindi romantic

painful zindagi alone shayari

आज तन्हाइयो को इश्क़ है हमसे बेपनाह
कभी हम तन्हाई से दो पल की दोस्ती किया करते थे
खामोसी की परछाइया हैं जहा भी देखता हूँ मैं
कभी इन परछाईयो के मुस्कुराते चेहरे हुआ करते थे।

इस चार दिन की जिंदगी में
हम अकेले रह गए
मौत का इंतजार करते करते
अकेलेपन से मोहब्बत कर गए।

हाथ ज़ख़्मी हुए तो कुछ अपनी ही खता थी…..
लकीरों को मिटाना चाहा किसी को पाने की खातिर…!!

तेरे जाने के बाद मैंने कितनों को
यु आज़माया हैं
मगर कोई भी मेरे इस अकेलेपन को
दूर नहीं कर पाया हैं!!

मैं हूँ दिल है तन्हाई है
तुम भी होते अच्छा होता!!

अब ना कोई मोहब्बत का यकीन दिलाये हमें,
रूहो में बसा कर निकाला है लोगों ने हमें।

हालात की दलील देकर उन्होनें साथ छोङ़ा , तो हम आहत नहीं हुए ….,
सोचा हमसे ना सही , चलो किसी से तो वफ़ा निभाई उन्होने…

उफ़,
अकेलापन ये कितना बढ़ गया है
सबके मोबाइल में केवल सेल्फ़ियाँ हैं…

मेरे हाल चाल पूछने पर
झल्लाया ना करो ऐ दोस्त
हाल पूछने की कीमत उससे पूछो
जिनसे तन्हाइयों में किसी ने भी
उनका हाल ना पूछा हो।

तन्हा दिन, तन्हा रातें
अकेलेपन में भी
याद आती हैं सिर्फ तेरी बातें
कोशिश कर लूं छुपाने की
पर बाहर आ ही जाती हैं जज़्बातें।

Love shayari in hindi 2 lines

अलोन शायरी इन हिंदी

लोग हम से नाराज़ होते हैं तो कोई बात नहीं
अगर जिंदगी नाराज़ हो गयी तो जीना का मतलब नहीं।

बहुत तन्हा है हम
बस हम है
मेरी कलम है
और मेरी तन्हा शायरी है।

तेरी आंखों में आंसू ना देख सका
मैं सारी रात चैन से ना सो सका..!

इस अकेलेपन में भी कितनी वफादारी है…..
मुझे कभी अकेला नही छोड़ता ये अकेलापन….

गीले शिकवे क्या करे ज़माने से
अकेला आये थे, अकेला जाएंगे।

अकेलापन अब हमे सताता है,
दिन मे सपने ओर रातो को जागता है…

हर शाम आँखो को तेरा इंतेज़ार रहता है,
जिधर से गया था उस और ख़याल रहता है,
दिल को अब भी तेरी ज़रूरत बहुत है साथी,
आजा लौटके आजा दिल हर दम बेक़रार रहता है।

मै तेरे इंकार की वजह जान गया
तेरी खामोशियो को मैं पहचान गया..!

कौन कहता है जनाब ये
अकेलापन खलता है
जब जिंदगी की समझ हो जाए तो
खुद का साथ भी भाता है!!

बना-कर रख ले कैदी मुझे तू
अपनी चाहत का
बिछड़ के तुमसे जीना अब मुझे
गवारा नहीं होता!!

Aap ki khushi ke liye shayari

painful alone sad shayari in hindi

ख़्वाब की तरह बिखर जाने को जी चाहता है
ऐसी तन्हाई कि मर जाने को जी चाहता है।

कोई आया नही कितना बुलाया हमने
उम्र भर एक जमाने को बहुत जगाया हमने!!

अकेलापन एक सज़ा सी है
लेकिन इसमें जीने में भी अपना
अलग ही मज़ा है!!

कौन कहता हैं हम अकेले हैं
मेरे साथ तो तनहाई हैं।

अकेले कैसे रहा जाता है,
कुछ लोग यही सिखाने…
हमारी ज़िन्दगी में आते है।

हर ज़ुल्म तेरा याद है भूला तो नहीं हूँ,
ऐ वादा फरामोश मैं तुझ सा तो नहीं हूँ..

उस की जुस्तजू, इंतज़ार और अकेलापन
थक कर मुस्कुरा देता हूँ जब रोया नहीं जाता।

यह अकेलापन का
सफर भी कट जाएगा
जिस दिन गम का
बादल हट जाएगा..!

आज हम अकेले हैं कभी वो हमारे साथ हुआ करते थे,
हमारा हर दिन हर रात हुआ करते थे,
उनके जाने से बुझ से गये हैं अब तो..
वरना मोहब्बत का सैलाब हुआ करते थे……

हम तो बस अकेले चुपचाप रहते हैं
लेकिन लोगों को हम घमंडी लगते हैं।

2 line love shayari in hindi

broken heart alone sad shayari

ज़िन्दगी के कठिनाइयों में
नया रास्ता बनाएंगे
अगर कोई साथ ना भी आया
तो खुद अकेला
उस रास्ते पर चल जाएंगे।

वो अपने दर के फकिरो से पूछते भी नही, की तुम लगाए हुए किसकी आस बैठे हो।

अकेले-पन का ‘अज़्मी’ हो भी तो एहसास कैसे हो
तसलसुल से हमारी शाम-ए-तन्हाई सफ़र में है।

अकेले जीनी है ज़िन्दगी
ये अब मैंने जान ली है
तन्हाइयों से लड़ने की
अब मैंने भी ठान ली है।

भीड़ के ख़ौफ़ से फिर घर की तरफ़ लौट आया
घर से जब शहर में तन्हाई के डर से निकला।

मेरी कहानी सुनोगे तो आँखों से आंसू



This post first appeared on Quotesmanee, please read the originial post: here

Share the post

Alone emotional sad shayari | अलोन शायरी इन हिंदी 2023

×

Subscribe to Quotesmanee

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×