Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

399+ Best kismat zindagi dard shayari | किस्मत शायरी दो लाइन

kismat Zindagi Dard Shayari, किस्मत शायरी दो लाइन इस पोस्ट में इनक्लूड किए गए है। किस्मत पर शायरी मुझे लगती है परफेक्ट अपने दर्द को बताने के लिए। बहुत बार दर्द इतना बड़ा हो जाता है कि शब्दों से बयान नहीं किया जा सकता।


किस्मत बहुत बार धोखा दे जाति जय और उस स्थिति में मुश्किल हो जाता अपने आप को संभलना।
मुझे उम्मीद है आप सभी को ये kismat zindagi dard shayari बहुत पसंद आएगी और इसमें अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।

Best kismat zindagi dard shayari

ये मंजिलें तो किसी और का मुक़द्दर हैं
मुझे बस अपने जूनून के सफ़र में रहने दो

बेपता ख़त सा होता है मुकद्दर का मिज़ाज,
कोशिशों के पते ना मिले तो लौट जाता है…

लिखा क़िस्मत में जो उसने वही बस हक़ से पाया है
न पाया हक़ से गर होगा बला देगी यही दुनिया

मेरी किस्मत से खेलने वाले
मुझ को दुनिया से बेखबर कर दे!

जिस दिन अपनी किस्मत का सिक्का उछलेगा,
उस दिन हेड भी अपना और टेल भी अपना !


पेशानियों पे लिखे मुक़द्दर नहीं मिले
दस्तार कहाँ मिलगें जहाँ सर नहीं मिले

मुक़द्दर के आगे कब किसकी चलती है
दुआओ से अगर यार मिलते तो हर आशिक़ वली होता !!

तुम सितारों के भरोसे पे न बैठे रहना
अपनी तदबीर से तक़दीर बनाते जाओ

सारा इल्जाम अपने सर ले कर
हमने किस्मत को माफ कर दिया!


संगसारी तो मुकद्दर है हमारा लेकिन,
आप के हाथ में पत्थर नहीं देखे जाते
हुनर की चौखटों पे सर लगा के आया हूँ,
दाँव पर अपना मुकद्दर लगा के आया हूँ

selfish matlbi dost shayri

kismat zindagi dard shayari

मुक़द्दर से कह दो
अकेला नहीं हूँ मैं,
दुआओं का काफिला
चलता है साथ मेरे.

एक दिन मैंने लकीरों को बदल देना है जानाँ
ये लकीरें साथ मेरा देती दिखती न कहीं से

जिनका मिलना किस्मत में नही,
होता उनसे मोहब्बत कसम से,
कमाल की होती है !

तक़दीर लिखने वाले एक
एहसान करदे
मेरे दोस्त की तक़दीर मैं एक और
मुस्कान लिख दे
न मिले कभी दर्द उनको
तू चाहे तो उसकी किस्मत मैं
मेरी जान लिख दे !!


जो मिल गया उसी को मुकद्दर समझ लिया,
जो खो गया मैं उस को भुलाता चला गया !!

मुकद्दर में रात की
नीद नहीं तो क्या हुआ,
जब मौत आयेगी तो जी
भरके सो लेंगे !!

बात मुकद्दर पे आ के रुकी है
वरना
कोई कसर तो न छोड़ी थी
तुझे चाहने में

बुझी समा भी जल सकता है,
हरा हुआ भी जीत सकता है,
अगर किस्मत साथ हो !

आप अपना मुक़द्दर बन ना सके,
इतना तो कोई मजबूर नहीं !!

शाम-ए-गम अक्सर इसी तरह के धोखे से दुखी होता है,
कि दर्द से जो धोखा खाएगा, वह चमक जाएगा…!

sad radha krishna shayari

Kismat zindagi dard shayari 2 lines

किस्मत अपनी अपनी है,
किसको क्या सौगात मिले,
किसी को खाली सीप मिले,
किसी को मोती साथ मिले..

क़िस्मत चले न चले पर
अगर मेहनत चलती रही
तो मंज़िल मिल ही जाएगी…!!

तुम मिले तो यूँ लगा,
हर दुआ कबूल हो गयी,
कांच सी टूटी क़िस्मत मेरी
हीरों का नूर हो गयी.

किस्मत बदलने का
सबसे आसान तरीका मेहनत…!!

कुछ लोग किस्मत की तरह होते हैं,
जो दुआ से मिलते हैं,
और कुछ लोग दुआ की तरह होते हैं,
जो किस्मत बदल देते हैं.

अपाहिज होते हैं
उनकी ख्वाहिशों के
पैर जो अपने भाग्य
के सहारे पर खड़े होते हैं…!!


काश मेरी किस्मत
कोरे कागज जैसी होती
जिस पर मैं रोज खुद लिख पाता..!

हर घड़ी ख़ुद से उलझना है मुक़द्दर मेरा
मै हि कश्ती हूँ मुझी में है समंदर मेरा

हुनर सड़कों पर तमाशा करता है,
और ” किस्मत ” महलों में राज करती है !


तेरा मिलना मेरी तकदीर में लिक्खा था मगर
तेरा होना मेरी तकदीर में लिक्खा न गया

Attitude powerful lion Quotes

kismat ki shayari

वक्त और किस्मत पर कभी घमंड ना करे
सुबह उनकी भी होती है जिन्हें कोई याद नही करता!

सच देखना भी हर किसी के वश में नहीं होता,
इंसान भी बेबस है अपनी किस्मत के आगे !

अब किस्मत पर कैसा भरोसा जनाब,
जब जान से प्यारे लोग बदल गए,
तो किस्मत भी एक दिन बदल जाएगी।

जब किस्मत और हालात खिलाफ हो,
तो बहुत कुछ सुनना और सहना पड़ता है !!

जो क़िस्मत में होगा वो ख़ुद चलकर
आएगा,जो नहीं होगा वो पास आकर
भी दूर चला जाएगा।

मैंने छोड़ दिया है,
किस्मत पर यकीन करना,
अगर लोग बदल सकते है,
तो किस्मत क्या चीज है ।

खुद में ही उलझी हुई हैं जो मुझे क्या सुलझायेगीं,
भला हाथों की चंद लकीरें भी क्या किस्मत बताएगीं।

मुकाम तो मेहनत की देन है 
किसी की किस्मत बदनसीब नहीं होती 
और हालातो का कुसूर मत निकाल दोस्त 
तरक्की वो भी करते है जिनको रोटी भी नसीब नहीं होती।

कोशिशे जीने की तो जारी है
पर कमबख्त नसीब साथ नही देता..!

कोई जिंदगी का सबब सिखा गया
जिंदगी को सफल बना गया
सांसें तो नसीब से ही चल रही है
कोई जीवन का सबक सिखा गया

anmol vachan in English

kismat quotes in hindi | kismat zindagi dard shayari,

Naseeb में हर किसी के ही प्रीत होती होगी ना..
दूर जाने पर मगर तकलीफ होती होगी ना..!!

एक कसक दिल में दबी रह गई
जिंदगी में उनकी कमी रह गई
इतनी उल्फत के  बाद भी वह मुझे ना मिली
शायद मेरी किस्मत में ही कुछ कमी रह गई।

सब छोड़ नसीब पर हीं नज़रें
टिकाये थे,पर उम्मीद हीं नहीं
नसीब भी हमसे रूठे बैठे थे।

जिंदगी ये बता दें  कितने गम बचे हैं मेरे नसीब में;
थक सा गया हूं मैं इन्हें, संभालते, संभालते..!

शिकवा नहीं किसी से,
किसी से गीला नहीं,
नसीब में नहीं था जो,
हमको मिला नहीं..!!

नसीब से ज्यादा कीमती दुआ होती है 
क्योंकि जिंदगी  में सब कुछ बदल जाए 
तब इंसान के पास सिर्फ दुआ ही बचती है 
नसीब बदलने के लिए।

ख्वाहिशे डूबती जा रही है
प्यार के समुंदर में और गमों के
बादल आते जा रहे है नसीब में..! 

ज़िंदगी मत छोड़ो, नसीब के भरोसे..
किसी दिन बहुत पछताओगे कसम से..

गर्दिश में नसीब के सितारे हो गये
सब जख्म फिर से हरे हो गये
जी रहे हैं कि सांसों के मोहताज है
दर्द में भी दिवाने क्यों हो गये है..!!

नसीब के खेल को भी अजीब तरीके से खेला है हमने ।
जो ना था नसीब मैं उसी को टूट कर चाह बैठे … 

Anmol vachan in hindi for students

kismat shayari in hindi

जो नसीब में लिखा है वो तो मिलना ही है
मजा तो तब आएगा जब नसीब को पीछे छोड़
हम अपनी वो मंजिल पा लें जिनकी हमें चाह है…….!!! 

कैसे बताऊं यारों जिंदगी,
हमारी अब हर दर्द सहती है..
हंसते हुए जख्म सहने वालों को
मगर दुनिया खुशनसीब कहती है!

सुरत कितनी ही खूबसूरत क्यो ना हो,
नसीब की मोहताज हुआ करती है..!!

किस्मत दो पल में बदल सकता है इन्सान
प्रति जो इंसान को बादल दे वो किस्मत नहीं होता
अपनी किस्मत पे रोटा वही शक्स हे जिस्को
सजों में रोने की आदत नहीं होती

नसीब में जो लिखा हैं वो मिलेगा
जरूर बस उसे पाने के लिए
तुम्हे मेहनत तो करनी ही पड़ेगी।

यारों, कोई ना हमारे दिल के करीब है..
दुनिया में शायद हम ही बदनसीब है..!

kismat zindagi dard shayari,

कुछ तो रहा होगा तेरे मेरे दरमिया
वरना रूहानी ख्वाब की ताबीर
जिंदगी में कहां Naseeb होती है..!!

बना ले हिम्मत अपनी या अपना डर बना ले,
तेरे हाथों में है सब, चाहे जैसा मुकद्दर बना ले।

सुना है अब भी मेरे हाथों कि लकीरों में
नाजूमियों को मुक़द्दर दिखाई देता है

मुकद्दर की लिखावट का एक ऐसा भी कायदा हो,
देर से क़िस्मत खुलने वालों का दुगुना फ़ायदा हो।

APJ Abdul Kalam thought in hindi

kismat status in hindi 2 line

तेरा आने वाला कल तेरा आज दिखा रहा है,
तेरे ही कर्मों से तेरा मुकद्दर लिखा जा रहा है।

मुझे मालूम है मेरा मुक़द्दर तुम नहीं… लेकिन
मेरी तक़दीर से छुप कर मेरे इक बार हो जाओ

मुकद्दर में जिनके बिखरना लिखा है…
अकड़कर वही आज चलने लगे हैं…!!

बात मुकद्दर की नहीं, मन में बैठे डर की होती है,
ऐसा क्या है जो आखिर ये इंसा कर नहीं सकता।

पेशानियों पे लिखे मुक़द्दर नहीं मिले
दस्तार कहाँ मिलगें जहाँ सर नहीं मिले

बेपता ख़त सा होता है मुकद्दर का मिज़ाज,
कोशिशों के पते ना मिले तो लौट जाता है…

बड़ी दरारें है माथे पर मेरे मौला….
ज़रा मरम्मत मुकद्दर की कर दे….

मुकद्दर की लिखावट को कौन बदल पाया है,
उतना ही मिला है जीवन में जितना तूने कमाया है।

kismat zindagi dard shayari,

हुनर की चौखटों पे सर लगा के आया हूँ
दाँव पर अपना मुकद्दर लगा के आया हूँ

इस तरह कुछ आजकल अपना मुकद्दर हो गया
सर को चादर से ढंका तो पाँव बाहर हो गया

Funny shayari on dance performance in hindi

kismat kharab status in hindi

मुकद्दर ने मेरे साथ न जाने कैसा खेल खेला है,
बड़ी हसरतों से सजाया था जिसे, उसी ख्वाब को तोड़ा है।

नज़र घायल जिगर छलनी जुबां पे सौ सौ ताले हैं
मुहब्बत करने वालों के मुकद्दर भी निराले हैं

मुकद्दर को चलो, हम मान लेते हैं
कोशिश का किस्सा भी, मगर मशहूर रहा!

कोशिशों का मिला हुआ फल ही तो है हुजूर
ये मुकद्दर का किस्सा कुछ और तो नहीं।

वक्त के मरहम पे आखिर फिर भरोसा हो गया है
जागता नासूर था एक आज थक के सो गया है
राहतों की चाँदनी मेरे मुकद्दर में लिखो अब
जिंदगी फिर से मिलेगी बीज मैंने बो दिया है

तमाशा इससे बढकर क्या मुकद्दर का यहाँ होगा
हमें उस से मुहब्बत है, उसे इसकी खबर भी है

आंसू भी आते हैं.. और दर्द भी छुपाना पड़ता है..
ये जिंदगी है.. साहब
यहां, जबरदस्ती भी मुस्कुराना पड़ता है!!

काश मेरी किस्मत
कोरे कागज जैसी होती
जिस पर मैं रोज खुद लिख पाता..!

दुआ की न पूछो की कितनी है कुदरत,
उठा के हाथ देखो बदलती है किस्मत।

ज़िन्दगी है कट जाएगी,
किस्मत है,
किसी दिन पलट जाएगी।

kismat zindagi dard shayari

खूबसूरती का कोई फायदा नहीं अगर
नसीब अच्छे न हो तो दिलों के बादशाह
अक्सर फकीर होते हैं।

Arz kiya hai shayari

kismat shayari 2 lines in hindi

इल्म हो गया मुझे
मेरी अहमियत खो गई है
जागी थी जो फिर से वो
किस्मत अब सो गई है..!

सम्भालकर रखना इस वक्त को,
मुस्कुराहट के पल हर किसी को नसीब नहीं होते।

जिंदगी बड़ी अजीब है जनाब,
मौत नसीब में नहीं ओर प्यार किस्मत में नहीं।

कोशिशे जीने की तो जारी है
पर कमबख्त नसीब साथ नही देता..!

प्यार हो तो किस्मत में हो,
वरना दिलों में तो सबके होता हैं।

किस्मत पर रोना मैंने छोड़ दिया,
अपनी उम्मीदों को
मैंने हौसलों से जोड़ दिया।

मत कर हिसाब मेरे प्या



This post first appeared on Quotesmanee, please read the originial post: here

Share the post

399+ Best kismat zindagi dard shayari | किस्मत शायरी दो लाइन

×

Subscribe to Quotesmanee

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×