Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

599+ Best feeling sorry shayari | सॉरी शायरी English

Feeling sorry shayari ब्लॉग पोस्ट में इनक्लूड किया गया है।


माफ़ी ज़रिया है, दो लोगो के बीच की दूरी को कम करने का.. दोनो लोगो के बीच मनमुताव कैसे मितेगा.. गलती है तो झगडे है.. झगडे है तो माफ़ी भी है..


सिर्फ सॉरी कह देने से अगर कोई भूल से कि हुई भूल सही हो जाती है, तो मुझे लगता है सॉरी बोल देना चाहिए। जितनी आसानी से कोई गलती हो जाती है, उससे कहीं ज्यादा सहस हमें गलतियों के लिए माफ़ी माँग लेने के लिए। ये कोट्स आप सभी को हेल्प करेंगे सॉरी कहने के लिए, गलतियां सभी से होती मुझसे भी होती है.. गलती का पुतला है इंसान..
मुझे उम्मीद है आप सभी को ये कोट्स बहुत पसंद आएंगे और इसमें अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।

Sorry shayari 2 lines

सच्चे दिल से सॉरी कहने वालों को माफ कर देना
क्योंकि आजकल हर कोई
मेरी परवाह नहीं करता।


“आजकल मैं खता करने से पहले ही माफ़ी माँग लेता हूँ।”


मेरी गलती का कुछ इस तरह एहसास दिलाना
मैं माफी मांगता रहूं,, तुम इग्नोर करके चले जाना


दुसरो को इतनी जल्दी माफ़
कर दिया करो,
जितनी जल्दी आप उपरवाले
से अपने लिए
माफ़ी की उम्मीद रखते हो…


कोई अच्छी सी सजा दो मुझे
चलो ऐसा करो रुला दो मुझे,
दिल दुखाया हो तो मौत आ जाए मुझे
दिल की गहराई से ये दुआ दो मुझे.


गलती हुई हमसे मान हमने लिया, गलत हम थे जान हमने लिया अब ना करेंगे कुछ ऐसा जो बुरा लगे आपको, अब ये दिल में ठान हमने लिया, आई एम् सॉरी


यूँ आप सॉरी कह कर,
हमें शर्मिंदा न किया कीजिये,
हम तो बस आपके हैं,
हमें यूँ गैर न करार कीजिये।


ख्वाबों में समिट कर रह गई है ज़िंदगी, आप अभी भी माफी पर अटके हुए हैं!


छोटी छोटी बातों पे नाराज मत हुआ करो मजाक करता हूँ दिल पर मत लिया करो, क्या पता कितने दिन का है साथ हमारा जितने भी पल हैं हंस कर साथ जिया करो


अगर गलती नाम का कोई शब्द ना होता,
तो माफ़ी नाम का भी कोई शब्द ना होता.

Death quotes in Hindi

feeling sorry shayari


भले तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले,
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से.


जाने अनजाने में अगर मैंने दे दी आपको Worry
दिल दुखाया मैंने तो उसके लिए Sorry.


सारा जहाँ चुपचाप है,
आहटें ना साज़ है,
क्यों हवा ठहरी हुई है,
आप क्या नाराज़ है !!


माफ कर दो मुझे और मिटा दो ये सारे गम, नहीं देख सकता मैं अपने महबूब की आंखें नम।


 गुस्से में दूर से ही निहारा करते है,
क्या बात है
जाने क्यों इतने खफा लगते हैं
हो गयी हो अगर कोई गलती हमसे,
माफ़ कर दो ना अपनी वफ़ा समझ के !


हमारी गलती को माफ़ कर देना, अनजाने में भी हमें छोड़ मत देना, नहीं तो हम रह नहीं पायेंगे आपके बिन आप हमारे बिन ही रह लेना


चुप रहते है हम की कोई खफा ना हो जाये,
हमसे कोई रुसवा ना हो जाये,
बड़ी मुश्किल से कोई अपना बना है,
डर लगता है कही वो भी जुदा ना हो जाये,
अगर मैंने कुछ गलती कि हो
तो माफ़ कर दो….!


माफ़ी मांगने का ये मतलब नहीं होता है की तुम गलत हो और दूसरा सही,
इसका तो ये मतलब होता है की तुम उस रिश्ते की दिल से कदर करते हो?


निगाहें झुकाए तेरे सामने खड़ी हूं,
माफ कर दे मुझे,
उम्मीदें लेकर तेरे दर पर खड़ी हूं।


पलभर में.टूट जाये वो.कसम नहीं,sorry
.तुम्हे भूल.जाये वो हम नहीं,
.तुम रूठी.रहो.हमसे इस.बात में दम नहीं.sorry

Sad matlabi log

sorry shayari, 2 lines


एक गलतफ़हमी में एक गलती हुई है
किसी ने कहा था,, गलती हो तो माफ़ी जरूर मांग लेना


इतनी बड़ी गलती भी नहीं की हमने
की तुम नाराज़ हो जाओ हमसे उम्रभर के लिए
माना कि मैं तेरा कोई भी नहीं
मगर तू मेरी सब कुछ है ये भी तो किसी से छुपा नहीं.
अब मान भी जाओ प्लीज.


वो पल, जब मैंने तुम्हारा दिल दुखाया, मैं हर उस पल के लिए शर्मिंदा हूं। आई ऐम सॉरी!


हम माफ़ बार-बार करते हैं,
लेकिन भरोसा सिर्फ एक ही बार करते हैं.


“ज़िंदगी मैंने कुछ इस कदर आसान बना ली, किसी को माफ़ कर दिया तो किसी से माफ़ी मांग ली। “


खफा होने से पहले खता बता देना, रुलाने से पहले हँसना सिखा देना, अगर जाना हो कभी हम से दूर आप को, तो पहले बिना सांस लिए जीना सिखा देना !


भूल से भूल को भुला दो जरा,
आशिक आपके है गले से लगा लो जरा,
फिर ना करेंगे नराज़ आपको,
अब तो थोडा मुस्कुरा दो जरा,
सॉरी बेबी….!!


अब तुम्हारे सॉरी का इंतज़ार नहीं होता,
सोचता हूँ मैं ही कह दूँ तुम्हें ” थैंक यू “।


भूल से हुई मेरी उस भूल को भूला भी दो,
जीवनसाथी हूं तुम्हारी, अब थोड़ा मुस्कुरा भी दो।


कभी-कभी हज़ार माफियाँ भी कम पड़ जाती हैं
सिर्फ एक गलती के लिए.

Whatsapp dp boys

Feeling sorry shayari for him


ऐ दोस्त! कभी मुझे भुला न देना, इस मुस्कुराते चेहरे को कभी रुला न देना,
अगर कभी किसी बात से खफा हो भी जाओ, पर मुझसे दूर होकर मुझे जुदाई की सजा न देना. अगर कभी जाना हो दूर हमसे, तो पहले बिना सांस लिए हमें जीना सिखाते जाना.


तुम हमसे नाराज़ क्या हो गए जो हमसे बात नहीं करते


भूल से भूल हुई भूला दो ज़रा,
आशिक़ अपके है गले से लगा लो ज़रा,
फिर न करेगे नाराज़ आपको
अब तो थोड़ा मुस्कुरा दो ज़रा.


तेरी दोस्ती हम.इस तरह.निभाएंगे,
.तुम रोज़.खफा.होना.हम रोज़.मनायेंगे,


खता हो गयी तो फिर
सज़ा सुना दो,
दिल में इतना
दर्द क्यूँ है वजह बता दो !


मैं तुम्हें मना लूंगा, तुम मुझे मना लेना, प्यर की लड़ाई में हार जीत मत करना


कहते हैं की रिश्तों में sorry और thanks नहीं होने चाहिए,
लेकिन हकीकत में यही दो शब्द रिश्तों को बचाते हैं!!


“जब दिल से माफ़ी निकलती है तो सामने वाला खुद ही माफ़ कर देता है।”


छोटी छोटी बातों पर नजर मत हुआ करो,
अगर गलती हो जाए तो माफ़ कर दिया करो।
I am Sorry


अनजाने में जो मुझसे खता हो गई है,
दोस्त मेरी मुझसे खफा हो गई है,
माफ कर दो ए-दोस्त मुझे,
असहनीय मेरी व्यथा हो गई है।

Expectation hurts quotes

सॉरी शायरी फॉर लव


हमसे कोई गलती हो जाए तो माफ़ करना
अगर याद न कर पाएँ तुम्हें तो माफ़ करना
दिल से तो हम आपको कभी भूलेंगे नहीं
मगर ये दिल ही रुक जाए तो हमें माफ़ करना.


जो रूठा हुआ है उसे मनाना चाहता हूं,
टूटे ख्वाबों को गले से लगाना चाहता हूं।


“जो माफ़ कर देते है वो इंसान के रूप में देवता है।”


कभी-कभी सॉरी बोलना
धरती पर सबसे कठिन पतला होता है
लेकिन इसकी सबसे सस्ती चीज
सबसे महंगे उपहार को सहेजना होता है
जिसे रिश्ता कहा जाता है..!!!


खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो,
दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो,
देर हो गयी याद करने में जरूर,
लेकिन तुमको भुला देंगे ये
ख्याल मिटा दो, सॉरी डार्लिंग…!


ऐ जिंदगी काश तू ही रूठ जाती मुझसे, ये रूठे हुए लोग अब मुझसे मनाये नहीं जाते


बेशक लाख गुस्सा दिखा लो, लेकिन मुझे माफ कर दो। प्लीज!


अपनी Ego को एक तरफ रख के,
Sorry बोलना कुछ लोगों के लिए बहुत मुश्किल होता है. क्या सिर्फ माफ़ी मांग लेने से सब पहले जैसा हो सकता है? I am sorry


मुझे सिर्फ एक चीज की तलाश है,
माफी की जिसकी वजह से वो रोती रहीं मुझसे दिल लगाने के बाद।


कर दो.माफ़ गर.हुई कोई खता हमसे.
अलग .तुमसे होकर.और अब.रहा नहीं.जाता हमसे

Girls status in hindi

Feeling sorry shayari for boyfriend


मत रूठा करो
सुना है सोने के बाद हर
किसी की सुबह नहीं होती!


अगर रूठ भी जाऊं मैं तो तुम मुझे मना लेना,
कुछ मत कहना बस अपनी बाहों में छुपा लेना.


माना मुझसे गलती हुई,
तो माफ़ कर दो ना।
छोटी छोटी बातों पर,
यूं ना रूठो ना।


गलती तो हो गयी है,
अब क्या मार डालोगे?
माफ़ भी कर दो ऐ सनम,
ये गलफहमी कब तक पालोगे?


हाँ माफी की हम करीब होके भी कितने दूर हुए,
पता भी नहीं कुसूर किसका जो इतना मजबूर हुए।


रिश्तों में दूरियां तो आती-जाती
रहती हैं,
फिर भी दोस्ती दिलो को
मिला देती है,
वो दोस्ती ही क्या जिसमे
नाराजगी न हो,
पर सच्ची दोस्ती दोस्तों को
मना ही लेती है।


क्या आप भी बात बात पर रूठ जाते हो,,
क्या आप भी कांच की तरह टूट जाते हो
तेरी गलती पर भी मांगी है माफी मैंने,
क्यूं तन्हा करके हमें लूट रही हो


इस कद्र मेरी दोस्ती का इम्तेहान तो मत लीजिये, खता हो क्यों ये तो बता दीजिये, माफ़ कर दो अगर हो गयी हो हमसे कोई भूल, पर ऐसे याद ना करके हमें सजा तो मत दीजिये


तुम्हारा रूठना हमें गवारा नहीं, क्योंकि तुम्हारे बगैर हमारा कोई सहारा नहीं।


माफ़ कर दो अगर हुई कोई खता मुझसे,
अब अलग होकर तुमसे रहा भी तो नहीं जाता हमसे.

Janmdin ki badhai

Feeling sorry shayari for girlfriend


माफ़ कर दो उनको जिनको तुम
भूल नहीं सकते,
भूल जाओ उनको जिनको तुम
माफ़ नहीं कर सकते।


यू न रहो तुम हमसे ख़फ़ा,
माफ़ कर दो हमको ज़रा,
गलती किये है मानते है हम,
उस गलती की न दो ऐसी सज़ा।


जब तुम मुझसे नाराज़ होते हो तो दिल मेरा भी रोता है.
जब अनजाने में मुझ से कोई कसूर हो जाता है, तो ये दिल नासूर बन जाता है.
Please मुझे माफ कर दो.


सॉरी बोल दियें वहाँ भी जहां हम गलत न थे क्योंकि,
मुझे रिश्ते निभाने की ललक थी और उसे मुझे गलत साबित करने की।


माफ़ी से बातें सुलझती नहीं मगर तकलीफें जरुर कम हो जाती हैं,
उखड़े चेहरों और दिलों के दर्द को तो माफ़ी ही मना सकती है.
I am Sorry


“जो ज़िम्मेदारी समझता है वो हर किसी को माफ़ कर देता है।”


“कुछ अलग करने का बहाना ढूंढ रहा हूँ, उनसे माफ़ी मांगे का तरीका ढूंढ रहा हूँ।”


बहुत उदास है कोई शख्स
तेरे जाने से,
हो सके तो लौट के आजा
किसी बहाने से,
तू लाख खफा हो पर एक
बार तो देख ले,
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से।


ऐसा भी क्या हमने कसूर कर दिया, कि आपने इस तरह से हमें गैर कर दिया, माफ़ करना हमारी गलतियों को, जिनकी वजह से आप ने याद करना कम कर दिया


रूठ कर हमसे यूँ दूर जा बैठे है कही,
उनकी यादे सता
रही है हमे हर वक़्त यही,
कोई उनसे हमारी खता तो पूछ आये,
हम सर झुकाए इंतज़ार में बैठे है यही !

Yadav shayari

सॉरी मैसेज इन हिंदी


हर समस्या का आखिरी हल सिर्फ माफ़ी होता है,
या तो माफ़ी मांग लो या माफ़ कर दो.


जानती हूं हर समस्या का हल माफी ही है,
लेकिन हर बार माफी ही मांगू,
कभी माफ करने का भी मौका दो।


किसी का दिल मत दुखाओ,
क्योंकि तुम्हारे माफी माँगने
के बाद भी उन्हें दुखः जरूर रहेगा,
जैसे …. दीवार में से कील
निकालने के बाद भी छेद रह जाता है !!


किसी से नाराजगी,
इतने वक़्त तक न रखो के,
वो तुम्हारे बगैर ही,
जीना सीख जाए।


ये Sorry भी बड़ा अजीब लफ्ज है
अपने बोलें तो लोग मिल जाते हैं,
और Doctor बोले तो लोग बिछड़ जाते हैं.



This post first appeared on Quotesmanee, please read the originial post: here

Share the post

599+ Best feeling sorry shayari | सॉरी शायरी English

×

Subscribe to Quotesmanee

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×